2 Line Shayari on Life in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन Two Line Shayari in Hindi on Life का संग्रह दिया गया हैं. इस 2 लाइन लाइफ शायरी को हमारे लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखा गया हैं.
जिन्दगी की भी अनोखी दास्तान हैं. आदमी सोचता कुछ और हैं. पर उनके साथ होता कुछ और हैं. ज़िन्दगी हमलोगों को अपना कई रूप दिखाती हैं. हमलोगों के जिन्दगी में कभी गम का पल होता हैं. तो कभी ख़ुशी का पल होता हैं. वक्त तो हमेशा बदलता रहता हैं. इसे ही लाइफ कहा जाता हैं.
अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे 2 Line Shayari on Life in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Two Line Shayari in Hindi on Life पर आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
2 लाइन लाइफ शायरी, 2 Line Shayari on Life in Hindi
(1) ज़िंदगी बस चलने का नाम है ,
रुकना तो बस अब मौत पर ही होगा
(2) इतनी अक्ल बादाम खाने से नहीं आती ,
जितनी चोट खाकर आ जाती है
(3) आपकी तारीफ कोई ना करेगा ,
मगर ऊँगली उठाने वाला शायद मोहल्ला हो
(4) धब्बे तो लगते ही रहते है ,
बस मन की सफाई का काम
जारी रहना चाहिए
(5) सुख दुःख कहना हो तो भगवान से कह दो ,
लोगो से अपने दर्द नहीं सम्भलते
आपके क्या ख़ाक संभलेंगे
(6) लाख चाहने वाले थे मेरे ,
मगर साथ देने वाला उनमे से कोई ना था
(7) भूलकर भी बाते याद मत रखना ,
वरना ज़िंदगी बर्बाद हो जाएगी
(8) आप जवाब देना सीख जाइये ,
लोग सवाल करना बंद कर देंगे
(9) अपने मन के मालिक हो जाओ ,
दुनिया का गुलाम नहीं बनना पड़ेगा
(10) खुद को पढ़ते रहोगे समझ जाओगे ,
क्यूंकि औरो को समझना हमारे बस की बात नहीं
2 लाइन लाइफ शायरी
(11) आप अगर ज़िंदगी से प्यार ना करे ,
तो उसे दुत्कारे भी ना
(12) भगवान के सहारे टिका लीजिये,
तूफान में भी ज़िंदगी बिखरेगी नहीं
(13) आपकी पसंद की ज़िंदगी नहीं मिलेगी ,
जो है बस उसे ही पसंद करना होगा
(14) मुस्कुराते हुए जो निभे बस वही ज़िंदगी है ,
बाकि तो बस आप साँस लेते हो
(15) आप जो भी काम करे ,
बस उसे शिद्दत से करे
(16) हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!!
(17) डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।
(18) बोझ कंधो पर नहीं, मन पर था
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक चल नहीं पाया।
(19) काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता ,
जीत मेरी ही होती ,चाहे कोई भी मामला होता।
(20) मैंने खुद को क्या जीता ,
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।
(21) ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है ,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है।
(22) कुछ ज़िंदगिया झूठ बोला करती है ,
होती कुछ है मगर कहा कुछ और करती है।
(23) ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है ,
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।
(24) एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है ,
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है।
(25) सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को ,
तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा।
Two Line Shayari in Hindi on Life
(26) जितनी ढील दोगे दुनिया को ,
उतनी ही तुम्हारे तमाशो की पतंग उड़ाएगी।
(27) ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।
(28) यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।
(29) कल के नौसखिए सिकंदर हो गए। हल्की हवा के झोंके बवंडर हो गए।
मै लड़ता रहा उसूलों की पतवार थामें। मै कतरा ही रहा लोग समन्दर हो गए।
(30) जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
(31) छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
(32) फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो, मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी.. खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
(33) हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
(34) कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं।
(35) जब भी सुलझाना चाहा जिंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।
(36) देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
(37) हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।
(38) हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं।
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।
(39) मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।
(40) एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
2 Line Shayari on Life in Hindi
(41) ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
(42) खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं।
(43) भरोसा खुद पर रखो तो, ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो, कमजोरी बन जाती है।
(44) जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।
(45) राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
(46) शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,
खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी।
(47) जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है।
(48) थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को जवाब देते-देते,
कहीं अब मेरी मौत ना लोगों का सवाल बन जाये।
(49) जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता हैं।
(50) पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।
(51) छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
(52) अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
(53) मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।
(54) हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
(55) देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
(56) जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
(57) थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
(58) सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
(59) ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था
(60) मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
(61) जूझती रही… बिखरती रही… टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी… निखरती रही।
(62) जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।
(63) हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,
परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।
(64) हर रोज गिर कर भी
मुकम्मल खड़े है
ऐ ज़िन्दगी देख,
मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है।
(65) थोड़ा इंसानो को समझना
सीखिये जनाब,
यूँ मुस्कान देखकर दर्द का अंदाजा
नहीं लगा सकते !!
यह भी पढ़ें:-
मां बाप पर बेहतरीन शायरी
Shayari on Ishq in Hindi
Deshbhakti Shayari in Hindi
दोस्ती एटीट्यूड शायरी
Baat Nahi Karne ki Shayari
आपको यह 2 Line Shayari on Life in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।