Chidiya Rani Badi Sayani – यह बाल गीत बच्चों में बहुत ही लोकप्रिय हैं. चिड़िया रानी कविता इतना आसान और सरल हैं. की इसको बच्चे तुरंत याद कर लेते हैं. Chidiya Rani Poem इंटरनेट पर भी ज्यादा सर्च करने वाले पोएम में से एक हैं.
आपको इस पोस्ट में Chidiya Rani Poem का लिरिक्स दिया गया हैं. और साथ में इसका विडियो भी दिया गया हैं.
चिड़िया रानी कविता, Chidiya Rani Badi Sayani
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
फुदक फुदक कर गाती हैं
दाना चुन कर खाती हैं
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दिन भर करती है मनमानी
फुदक फुदक कर गाती हैं
दाना चुन कर खाती हैं
English Font
Chidiya rani badi sayani,
din bhar karati hai manmani,
chidiya rani badi sayani,
din bhar karati hai manmani,
fudak fudak kar gaati hai,
dana chun kar khati hai
chidiya rani badi sayani,
din bhar karati hai manmani,
fudak fudak kar gaati hai,
dana chun kar khati hai
Chidiya Rani Badi Sayani Video
यह भी पढ़ें:-
आलू कचालू बेटा
हिन्दी कविता बच्चों के लिए
दो चूहे थे
Nursery Poem in Hindi
हिन्दी की बाल कविताएँ
आपको यह Chidiya Rani Poem हिन्दी कविता बच्चों के लिए पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।
Super