Sister Poetry In Hindi – यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन बहन पर कविताएँ दी गई हैं. आप इस Bahan Par Kavita को अपने बहन के जन्म दिन पर भी सुनाकर अपनी भवनाओं को प्रकट कर सकते हैं. यह सभी बहन पर कविताएँ भाई और बहन के प्यार को दर्शाता हैं.
भाई – बहन का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता हैं. इस रिश्ता में हमेशा नोकझोक होती रहती हैं. भाई – बहन के प्रेम को वहीँ समझ सकता हैं. जिनके पास बहन हैं. यह एक प्रेम का अटूट बंधन होता हैं. जिसको तोड़ना असम्भव होता हैं. हमारे जीवन में अनेकों रिश्ते होते हैं. लेकिन यह रिश्ता सबसे अलग अनोखा होता हैं.
बहन भाई के लिए एक अच्छी दोस्त भी होती हैं. बहन को माँ का भी दर्जा दिया गया हैं. क्योंकि बहन भाइयों को बहुत ही ज्यादा प्रवाह ख्याल रखती हैं. इनका रिश्ता ऐसा होता हैं की यह एक दुसरे का चेहरा देखकर ही समस्याओं को पहचान लेते हैं.
अब आइए कुछ नीचे Sister Poem in Hindi में दिया गया हैं. इसे पढ़ते हैं. और हमें आशा हैं की यह Sister Poetry In Hindi में आपको पसंद आयेंगे. इस बहन पर कविताएँ को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
बहन पर कविताएँ, Sister Poem in Hindi
1. Sister Poem in Hindi – बहन अक्सर बड़ी होती है
बहन अक्सर बड़ी होती है, उम्र में भले ही छोटी हो।
लेकिन एक बड़ा सा एहसास लिए खड़ी होती है, बहन अक्सर बड़ी होती है।।
जो तुम रूठ जाओ तो मना लेगी, जो कोई उलझन हो तो सुलझा देगी।
हर परेशानी को दूर करदे, ऐसी वो जादू की छड़ी होती है
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
हर मुसीबत की वो साथी है, हर दर्द की उसे दवा आती है।
तेरे लिए अपनी मुश्किल भी भुला देगी, तेरी ख़ुशी के लिए जी जान लगा देगी।।
वो एक चुलबुली सी प्यारी परी होती है।
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
उसे सिखाया जाता है कि हर चीज़ पर हक़ उसका है भाई से कम।
दुनिया तो कहती ही है पर अपने ही करते हैं उसकी आँखें नम।।
फिर भी वो मुस्कान लिए अपने भाई के साथ खड़ी होती है।
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
तेरा हर दर्द उसका अपना है, उसे तो सपने देखने की इजाज़त नहीं।
इसीलिए तेरा सपना ही उसका सपना है, कोई सुने उसकी भी बात।।
कोई पूरी करदे उसकी भी फ़रियाद, बस आँखों में चमक, दिल में उम्मीद लिए होठों को सिये खड़ी होती है,
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
बहन अक्सर बड़ी होती है, उम्र में भले ही छोटी हो।
लेकिन एक बड़ा सा एहसास लिए खड़ी होती है,
बहन अक्सर बड़ी होती है।।
Abhishek Agrawal
2. Poem on Brother and Sister Relationship in Hindi
एक बहन अपने भाई के लिए होती है कीमती उपहार
कभी-कभी बच्चों सी शरारत ।
तो कभी मां सा प्यार ।।
हमारी कामयाबी पर होती है ।
हम से भी ज्यादा खुश ।।
नाकामी के वक्त समेट लेती है ।
हमारे सारे दुःख ।।
उम्र भर की दोस्ती का बहनों से मिलता है वरदान ।
बरसाए अपनी भाई पर प्यार और करती है गुमान ।।
हर दिन करते शुक्रिया अपनी बहनों को हम ।
पास न होके भी जिनका प्यार कभी ना होता कम ।।
खुशकिस्मत हैं वो जिनकी बहनें करती है उन्हें हर पल याद ।
उनकी जिंदगी रहे खुशनुमा बस यही है हमारी फरियाद ।।
Mr. Rhymer
3. Bahan Par Kavita – ये जो बहनों का प्यार है
ये जो बहनों का प्यार है,
खुशियों का संसार है।
दुनिया का सबसे अच्छा उपहार है,
लड़ना झगड़ना रूठना मनाना।
यही तो इनके रिश्तों का आधार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
रिश्तों की अलग पहचान है,
उनके आने से महक उठा घर आंगन परिवार है।
पांवों में बजती घुंघरू कि झनकार है,
बगियाँ में चहकी चिड़ियों की चटकार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
Shailesh Singh Yadav
4. Short Poem on Sister in Hindi – तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है ।
तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई ।।
तू मेरी एक लोती आस है ।
मेरी शरारतो की साथी है तू ।।
अपनी हर बात मनवाती है तू,
कही अपनी बात मनवाना भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।
तू शायद जानती नही में बेहद प्यार करता हु ।
तू कही भूल ना जाए बस यही दुआ करता हू ।।
दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे नसीब हो ।
आगे से हमारा ये रिश्ता और भी करीब हो ।।
मेरी गलतियों को माफ़ करना ।
हो सके तो मुझसे रोज बात करना ।।
मुझे मालूम है तू भी बहुत प्यार करती है ।
इसलिए मेरी एक आवाज़ पर हाँ भैया कह के पुकारती हो ।।
अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना ।
हर मुसीबत में गले लगाए रखना ।।
अब तक मेरे लिए बहुत कुछ किया है तूने ।
कहीं अब मेरी माँ बनना भूल तो ना जाएगी तू ।।
और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।
Deepak Agrawal
5. बहन पर कविताएँ – ये रिश्ता है हंसी मजाक का
ये रिश्ता है हंसी मजाक का।
हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंसू का ।।
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का ।
और फिर खुद ही मान जाने का ।।
यह रिश्ता है भाई और बहन का,
बहन वो जो हर आंसू छुपा दे भाई की खुशी के लिए ।
और भाई वो जो हर हद पार कर दे बहन की खुशी के लिए ।।
बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को ।
धागे में संजोकर भाई की कलाई पर बांध दें ।।
और भाई वो जो बहन की तकलीफ को ।
देखकर दुनिया का हर बंधन तोड़ दे ।।
यह रिश्ता है चिड़ने का और चिड़ाने का शरारतों के पिटारो का ।
कहीं और अनकही बातों का ।।
यह रिश्ता है बचपन की यादों का ।
यह रिश्ता है प्यार की बगिया में विश्वास के फूल का ।।
जिसकी पंखुड़ी हर आंसू पी जाती है ।
जिसको देखकर चेहरे पर सिर्फ खुशी रह जाती है ।।
जिसकी खुशबू जहन में और जिसकी तस्वीर यादों में ।
हमेशा के लिए कैद हो जाती है यह रिश्ता है एक भाई का उसकी बहन से ।।
यह रिश्ता है मेरी राखी का तेरी कलाई से ।।
Chhavi Jalori
6. Birthday Wishes for Sister Poem in Hindi – मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।।
बस अब कुछ खट्टी मीठी सी यादी बाकि है ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
वो बचपन की झगड़े बहुत याद आते है ।
वो बहन का प्यार बहुत याद आता है ।।
वो बचपन की प्यारी बाते ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
घर की खुशियों की पोटली थी वो ।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।।
हर सुख दुःख में मेरे साथ देने वाली ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
अपनी हर खुशियां मेरे साथ बाटने वाली ।
हर दुःख को अकेले सहने वाली ।।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
Narendra Verma
7. Birthday Poem For Sister in Hindi – जब से तू आई है बहना
जब से तू आई है बहना,
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बहेना नही है तू,
मेरे जीवन की परछाई है!!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम!!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम!!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो!!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा!!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस,
तुम हर जन्म मेरी बहना बन आओ!!
8. Hindi Poem For Sister Birthday – भगवान कि मुझ पर ज़रूर कृपा दृष्टि रही होगी
भगवान कि मुझ पर ज़रूर कृपा दृष्टि रही होगी
तभी तो उन्होंने आप जैसी बहन भेंट स्वरूप दी होगी
बहुत सीधा एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में नहीं जिसके कोई अभाव
मेहनत, लगन से करते हैं आप हर काम
इसलिए तो लेते हैं आप का सब नाम
आपकी खूबसूरती के सभी यहां कायल है
आंखें और जुल्फों के तो न जाने कितने घायल है
आपने सदैव मेरी हिम्मत है बांधी
तभी तो आज मैंने यह सफलता है थामी
जब भी जरूरत रहे अपनी बहन को याद रखना
जिंदगी की दो राहों में मुझे कभी मत भूलना
मैं आपके साथ नहीं होकर भी आपके साथ रहूंगी
आपके जीवन की एक शुभचिंतक बनूंगी
हर जनम बहन के रूप में मुझे आप ही मिले
आपका प्यार सदैव मेरे जीवन में खिले
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से करती हूं यह प्रार्थना
हमेशा जीवन में साथ रहे ‘रूपल’ और ‘भावना’।
9. Sister Poetry In Hindi – फूलो के जैसी मुस्कान सी है
फूलो के जैसी मुस्कान सी है,
वह सुरों में पिरोई हुई राग सी है ।।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
रिश्तो की एक अलग पहचान सी है,
उसके आने से महक उठा घर आँगन ।
पांव में पहने घुंघरूओ की मीठी आवाज सी है ।।
बागो में उड़ती तितली सी है,
जुगनू की तरह चमकने वाली चमक सी है ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
तारो से भी ज्यादा चमकने वाली,
परियो की रानी है वो ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
हंसी मजाक करने वाली,
छोटी -छोटी बातो पर रूठने वाली ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
सावन में बरसात की तरह,
बागो में फूलो की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
अपनी मीठी मीठी बातो से मुझे मनाने वाली,
एक भोली से गुड़िया की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
Narendra Verma
10. Sister Poem in Hindi – लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।
भाई को प्यार करने वाली एक बहना हो ।।
बड़ी हो तो मां बाप की डांट से बचाने वाली ।
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली ।।
बड़ी हो तो चुपचाप हमारी पॉकेट में पैसे रखने वाली ।
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली ।।
छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।
बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खींचने वाली ।
छोटी हो तुम अपनी गलती पर सॉरी भैया कहने वाली ।।
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।
Tushar sharma
यह भी पढ़ें:-
स्वच्छता पर कविता
भ्रष्टाचार पर कविता
Poem About Education in Hindi
बादल पर कविता
आपको यह Sister Poem in Hindi, बहन पर कविताएँ कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.