फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | All Fruits Name in Hindi

All Fruits Name in Hindi and English – दोस्तों इस पोस्ट में आपको यहाँ पर सभी फलों के नाम फोटो के साथ दिया गया हैं. जिससे आप सभी Fruit Hindi Name के साथ आसानी से पहचान सकें. आपको फलों को पहचानने में कोई भी परेशानी न हो.

क्योकिं कुछ लोगों को तो Fruits Name in Hindi में याद तो रहते हैं. लेकिन वह अंग्रेजी नामों को भूल जाते हैं. इसी तरह कुछ लोगों को फलों के नाम अंग्रेजी में तो याद होते हैं. लेकिन वह हिंदी वाला नाम भूल जाते हैं.

All Fruits Name in Hindi – फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

All Fruits Name in Hindi and English

स्कूल में हमेशा कक्षा LKG से 5 तक Falo Ke Naam English Mein पढाया जाता हैं. छात्रों को 10 Fruits Name English to Hindi में लिखने के लिए दिए जाते हैं.

फल हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं. फलों को हमें अपनी भोजन में शामिल करना चाहिए. क्योकिं इनमें कैल्सियम, मैग्नेशियम, फास्फोरस एवं फलों में बहुत सारे विटामिन ए, बी, सी और बहुत सारे पोषक तत्व पाया जाता हैं. जो हमें बिमारियों से बचाता हैं.

अब आइए सभी फलों के नाम (All Fruits Name in Hindi and English) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Fruits Name in Hindi and English – 100 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

क्र.सं. Fruits Image Fruits Name in English Fruits Name in Hindi
1. Apple Apple सेब
सेव एक मीठा और स्वादिष्ट फल हैं. यह लाल और हरे रंग का होता हैं. सेव का वैज्ञानिक नाम Melus domestica हैं. सेव में अनेक पोषक तत्व औ विटामिन बी, सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो ह्र्दय रोग, किडनी रोग, आखों की रोग के लिए काफी फायदेमंद होता हैं.
2. mango Mango आम
3. Banana Banana केला
केला पीले रंग का फल होता हैं. इसमें विटामिन ग्लूकोज, सुक्रोज, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम, मैग्निशियम, लोहा, विटामिन ए, सी, बी – 6 पोषक तत्व पाया जाता हैं.
4. guava Guava अमरूद
अमरूद एक स्वादिष्ट फल हैं. इसे भारत में बहुत पसंद किया जाता हैं. अमरुद में विटामिन प्रोटीन, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन ‘बी’, ‘सी’, ‘के’, कैलशियम, लौह, कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि पोषक तत्व पाया जाता हैं.
5. Grapes Grapes अंगूर
इस फल का स्वाद मीठा और खट्टा होता हैं. अंगूर काले और हरे रंग का होता हैं. इसमें माँ के दूध के समान पोषक तत्व पाया जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं.अंगूर में विटामिन बी-6, बी-12, के, सी, कैल्शियम, शर्करा, प्रोटीन, जस्ता, सोडियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस पोषक तत्व पाया जाता हैं.
6. Sapota Sapota/ Naseberry चीकू
यह भूरे रंग का एक गोलाकार फल हैं. चीकू में विटामिन बी, सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, लौहफास्फोरस, वसा पोषक तत्व पाया जाता हैं.
7. Orange Orange संतरा
यह एक मीठा और खट्टा फल होता हैं. इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, लोहा पाया जाता हैं.
8. Pomegranate Pomegranate अनार
इसके फल के अन्दर छोटे – छोटे फल के दाने होते हैं. इस फल की पैदवार ज्यादातर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में होता हैं.इस फल में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. जैसे – विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट फाइबर इत्यादि.
9. Blackberry Blackberry जामुन
जामुन एक छोटा – छोटा फल होता हैं. इसका वैज्ञानिक नाम Syzygium cumini हैं. इस फल में ग्लूकोज और फ्रक्टोज पोषक तत्व प्रचुर मात्र में पाया जाता हैं.
10. Coconut Coconut नारियल
इस फल के बाहरी खोल काफी कठोर होता हैं. इसके अन्दर सफ़ेद रंग का खोखला फल होता हैं. इसके फल से तेल भी निकाला जाता हैं.गर्मियों में इस फल के पानी को शारीर को ठंडा रखने के लिए सेवन किया जाता हैं. इसकों प्रसाद के रूप में भी मंदिरों में चढ़ाया जाता हैं.
11. Date Date खजूर
इस फल का पेड़ नारियल के पेड़ की तरह होता हैं. इस फल का पेड़ रेतीले इलाकों में आसानी से मिल जाता हैं. यह खाने में बहुत ही मीठा होता हैं. इसमें प्रोटीन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाया जाता हैं.
12. Lychee Lychee/ Litchi लीची
इस फल का वैज्ञानिक नाम Litchi chinensis हैं. यह एक छोटा फल जो गुलाबी रंग का होता हैं. इस फल में विटामिन ‘सी’, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्निशियम, वसा प्रचुर मात्र में पाया जाता हैं.
13. Mulberry Mulberry शहतूत
यह फल कुछ स्वाद में मीठा औ खट्टा होता हैं. यह लाल, गुलाबी, बैंगनी, हरा, सफेद, रंगो में पाया जाता है.
14. Musk melon Musk- melon खरबूजा
यह फल भारत में गर्मियों के मौसम में होता हैं. इसके सेवन से शारीर में पानी की कमी दूर हो जाती हैं. इसमें विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पोषक तत्व पाया जाता हैं.
15. Water melon Water- melon तरबूज
इस फल को हरियाणा में हदवाना और राजस्थान में मतिरा कहा जाता हैं. इसमें विटामिन सी, शर्करा, मैग्निशियम, प्रोटीन, कैलशियम और पानी का सबसे अच्छा स्त्रोत है.
16. Papaya Papaya पपीता
इस फल के पेड़ में शाखा नहीं होता हैं. इसका सेवन करने से पेट की बहुत सी बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं. यह फल आयुर्वेद दवाईयों को बनाने में इस्तेमाल होता हैं.
17. Pear Pear नाशपाती
नाशपाती – इस फल में प्रचुर मात्र में शर्करा पाया जाता हैं. यह फल सेव की ही दूसरी प्रजाति हैं.
18. Pineapple Pineapple अनानास
अनानास – इस फल का स्वाद खट्टा मीठा होता हैं. इस फल के सेवन से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसमें फल में पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
19. Plum Plum आलू बुखारा
आलू बुखारा – इस फल का रंग लाल, बैगनी होता हैं. इसके अन्दर का भाग पिला होता हैं. इस फल के सेवन से पेट का कब्ज दूर होता हैं. इस फल का सबसे ज्यादातर पैदवार अफगानिस्तान में होती हैं.
20. Sweet Lime Sweet Lime मौसमी
मौसमी – यह फल देखने में संतरे की तरह होता हैं. यह नींबू प्रजाति का फल हैं. इसका रस सेहत के लिए काफी फायदामंद होता हैं.
21. Tamarind Tamarind इमली
इमली – यह एक गुठलीदार फल होता हैं. यह लाल और भूरे रंग का होता हैं. इस फल का उपयोग चटनी बनाने में भी किया जाता हैं. इस फल से आयुर्वेद की दावा भी बनाई जाती हैं.
22. Water chestnut Water- chestnut सिंघाड़ा
सिंघारा – इस फल की पैदवार पानी में होती हैं. यह हरे गुलाबी रंग का होता हैं. इसके अन्दर का भाग सफ़ेद होता हैं.
23. apricot Apricot खूबानी
खुबानी – इस फल को भारत के कई हिस्सों में आडू के नाम से भी जाना जाता हैं. इस फल के अंदर गुठली होती हैं. इसमें विटामिन ए पाया जाता हैं.
24. Raspberry Raspberry रसबेरी
रसबेरी – यह फल गोलाकार शहतूत की तरह होता हैं. इसका उपयोग चॉकलेट बनाने में भी क्या जाता हैं.
25. Lemon Lemon नींबू
नींबू – इस फल का स्वाद बहुत ही खट्टा होता हैं. इस फल में विटामिन ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, पोटेशियम, फास्फोरस, प्रोटीन, क्लोरीन, सोडियम, मैग्निशियम, तांबा जैसे पोषक तत्व पाया जाता हैं.
26. Blueberry Blueberry ब्लूबेरी/ नीलबदरी
इस फल को भारत के कई हिस्सों में निलबदरी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस फल के सेवन से मधुमेह, ब्लडप्रेशर जैसे रोगों को कम करने में सहायता मिलती हैं.
27. Peach Peach/ Nectarine आड़ू/ सतालू
आडू – सतालू यह फल गोलाकार और छोटा होता हैं. इस फल का स्वाद बहुत ही मीठा होता होता हैं. इस फल में विटामिन सी, प्रोटीन, पोटेशियम, वासा प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
28. Fig Fig अंजीर
इस फल के अन्दर छोटे – छोटे बिज होते हैं. इस फल में विटामिन ए, बी, कैल्शियम, प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.
29. Jujube Jujube बेर
यह एके गुठलीदार फल हैं. इस फल की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं. जिसका रंग हरा, लाल, और पिला होता हैं.
30. Strawberry Strawberry स्ट्रॉबेरी/ झरबेर
इस फल का उपयोग ज्यादातर मिठाई, आइसक्रीम, जेम, जूस बनाने में किया जाता हैं. यह फल विश्व प्रसिद्ध हैं. इस फल का रंग गुलाबी होता हैं.
31. Cashew-Apple Cashew Apple काजू फल
इस फल का उपयोग सूखे मेवे के रूप में किया जाता हैं.
32. Custard Apple Custard Apple सीताफल
इस फल का छिलका खुरदरा होता हैं. इस फल के उपयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं. इस फल में फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, पोषक तत्व पाए जाते है.
33. Acai Berry Acai Berry काला जामुन
34. avocado fruit Avocado/ Butterfruit मक्खन फल
35. Black Currant Black Currant फालसेब
36. prickly pear fruit Prickly Pear कांटेदार नाशपाती
37. pomelo Pomelo चकोतरा
38. Cherry Cherry ग्लास मेवा
39. Quince Quince श्रीफल/ सफरजल
40. Passion Fruit Passion कृष्णा फल
41. Jackfruit Jackfruit कटहल
42. Palm Fruit Palm Fruit ताड़ का फल
43. Malay Apple Malay Apple हरा जामुन
44. Wood Apple Wood Apple बेल
45. Persimmon Persimmon तेंदू फल
46. Red Banana Red Banana लाल केला
47. Soursop Soursop लक्ष्मण फल
48. Star Fruit Star Fruit कमरख/ करम्बोला
49. Kiwi Kiwi कीवी
50. Loquat Loquat लोकाट
51. Malta fruit Malta Fruit मालटा
52. Mimusops Mimusops Fruit खिरनी
53. Olive Fruit Olive Fruit जैतून
54. Dragonfruit Dragon Fruit ड्रेगन फल
55. Elderberry Elderberry Fruit एल्डरबेर्रिज
56. monk fruit Monk Fruit साधु फल
57. rasbhari Rasbhari रसभरी
58. Cloudberry Cloudberry क्लाउड बेरी
59. Cranberry Cranberry क्रेनबेरी
60. Damson Damson झरबेर
61. Feijoa Feijoa फेजोआ
62. Goji Berry Goji Berry गोजीबेर
63. Honeyberry Honeyberry हनी बेरी
64. Huckleberry Huckleberry ह्क्लबेरी
65. Jabuticaba Jabuticaba जबुटिकाबा
66. Kiwano Kiwano किवानो
67. Mangosteen Mangosteen मैंगोस्टीन
68. Miracle Fruit Miracle Fruit चमत्कारी फल
69. Nance Nance नैन्स
70. Pineberry Pineberry पाइनबेरी
71. Salak Salak सलक
72. Owari Satsuma Owari Satsuma सात्सुमा
73. Star Apple Star Apple सितारा सेब
74. Surinam Cherry Surinam Cherry सूरीनाम चेरी
75. Tamarillo Tamarillo तमारिल्लो
76. Ugli fruit Ugli fruit उगली फल
77. tadgola Tadgola ताड गोला
78. Sweet Potato Sweet Potato शकरकंद
79. Kadamba Fruit Kadamba Fruit कदंब
80. Jicama fruit Jicama fruit जिका फल
81. Sherbet Berry Sherbet Berry फालसा
82. Jungle Jalebi Jungle Jalebi जंगल जलेबी
83. badhal fruit Badhal Fruit बड़हर
84. Mandarin Mandarin किन्नू
85. Limonia Acidissima Limonia Acidissima कैथा
86. Black nightshade Black Nightshade मकोय
87. White Mulberry White Mulberry सफ़ेद शहतूत
88. Barberry Barberry दारुहल्दी
89. Macadamia Nuts Macadamia Nuts मकाडेमिया नट्स
90. Pistachio Pistachio पिस्ता
91. Rambutan Rambutan रामबुटान
92. Rose Apple Rose Apple रोज एप्पल, सफ़ेद जामुन
93. Pitanga fruits Pitanga fruits पितंगा / ब्राजीलियन चेरी
94. Nashi Pear Nashi Pear नाशी नाशपाती
95. Longan Longan लोंगन / पिचु
96. Kaffir Lime Kaffir Lime काफ़िर लाइम
97. Kumquat Kumquat कुमकुआट
98. Durian Durian ड्युरियन फल
99. Crab Apple Crab Apple जंगली सेब
100. Bread Fruit Bread Fruit ब्रेड फ्रूट
101. Acerola Cherry Acerola Cherry असिरोला चेरी

पूरी दुनिया में अनेको प्रकार के फल पाए जाते हैं. कुछ फल तो सभी जगह पर उपलब्ध होते हैं. लेकिन कुछ फल कुछ विशेष स्थान देशों में पाए जाते हैं. यहाँ पर आपको 100 से ज्यादा फलों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में उनके फोटो के साथ दिया गया हैं. जिससे आप सभी फलों को सही से पहचान सके.

Fruits Name (FAQ)

प्रश्न 01 – दुनिया का सबसे छोटा फल का नाम क्या हैं?

दुनिया का सबसे छोटा फल का नाम “यूट्रीकल” हैं. इस फल की साइज 0.7 से लेकर 1.5 मिलीमीटर होती हैं.

प्रश्न 02 – विश्व का सबसे महंगा फल कौन सा हैं”

विश्व के सबसे महंगे फल का नाम युबारी किंग हैं. इसकी खेती जापान में होती हैं. इस फल की कीमत 10 लाख से लेकर 33 लाख तक होती हैं.

प्रश्न 03 – जामुन खाने के फायदे क्या – क्या हैं?

जामुन खाने के अनेको फायदे हैं. यह पेट दर्द, गाठिया, डायबिटीज, पाचन सम्बन्धी बिमारियों में लाभदायक होता हैं. इसमें हीमोग्लोबिन, आयरन विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं.

प्रश्न 04 – खरबूजा खाने के फायदे कौन – कौन से हैं?

खरबूजा का सेवन हमें कई प्रकार की बिमारियों से बचाता हैं. जैसे – इम्यूनिटी, डायबिटीज, किडनी, आखों की बीमारी, कब्ज, दिल संबंधित बीमारी आदि.

Conclusion

इस पोस्ट में All Fruits Name in Hindi and English with picture के साथ दी गई हैं. फल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं. इसलिए फलों को हमें अपने भोजन में शामिल करनी चाहिए. और सभी फलों के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए. इस Falon Ke Naam पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

यह भी पढ़ें:-
100 फूलों के नाम
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम
पक्षियों के नाम हिन्दी में

आपको यह All Fruits Name in Hindi, Fruit Hindi Name पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

29 thoughts on “फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | All Fruits Name in Hindi”

Leave a Comment