Teacher Par Shayari in Hindi – दोस्तों आज इस पोस्ट में शिक्षक पर शायरी का कुछ संग्रह दिया गया हैं. यह Teacher Par Shayari को आप शिक्षक दिवस पर भी अपने शिक्षक के सम्मान में सुना सकते हैं. या स्कूलों और कालेजों में होने वाले आयोजन में भी सुना सकते हैं.
शिक्षकों के सम्मान में प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मानाया जाता हैं. 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म हुआ था. उनकी स्मृति में ही उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. यह एक महान शिक्षक थे. जो भारत के राष्ट्रपति भी बने.
अब आइए यहाँ पर कुछ Teacher Par Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी 2 Line Shayari for Teachers in Hindi आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.
शिक्षक पर शायरी, Teacher Par Shayari in Hindi
(1) मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है .
जिनको कितना सताले कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चो में सफल इंसान ढूंढते.
(2) आप और सुनार एक जैसे हो ,
सारे जतन लगाते हो .
जैसे सुनार सोने को है निखारता,
आप हमें निखारते हो .
(3) कुछ भी समझाने में पूरा जोर लगाते,
जब तक ना समझे बच्चा समझाते चले जाते .
बच्चे की भविष्य की रहती है जिनको चिंता ,
ऐसा ही होता है गुरु और शिष्य का रिश्ता .
(4) ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर.
कोशिश पूरी रहती TEACHERS की ,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर .
(5) माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है .
ऐसे महान गुरुओ को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है.
(6) Discipline में रहना जिन्होंने सिखाया ,
मेहनत-ईमानदारी का पाठ पढाया .
वो है हमारे सर्वश्रेष्ठ अध्यापक ,
उन अध्यापकों का शुभदिन आज आया .
(7) व्यार्थ जीवन के राही होते,
आप ना होते तो हम ना होते,
क्या दुनिया में हम कुछ ना होते हैं
अगर आपके दिए सबक ना होते।
(8) ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है,
राह दिखें वाला गुरु है
मंजिल तक फुचने वाला गुरु है।
Shikshak Diwas Par Shayari
(9) खुशनसीब है हम जो गुरु पाया आप जैसा,
जिने हमें दिया अनमोल ज्ञान ऐसा,
जीवन की हर परीक्षा में हम उत्तम रहे
हमें सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाया ऐसा।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!
(10) जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने,
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने.
(11) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
(12) शिक्षा की कद्र करना सिखाते हो
जीवन को कैसे जीना बताते हो
अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होते
चाहे बच्चे आपको कितना ही सताते हो
(13) हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते .
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई Student ना रहे अनजान .
(14) हमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने Students को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार .
(15) वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते,
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते .
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब ,
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते .
(16) शिक्षा देना जिनका काम है,
जो कभी ना करे आराम है .
ये बातें है मेरे Teachers की ,
आज जिनको मेरा प्रणाम है .
2 Line Shayari for Teachers in Hindi
(17) जीवन की राह दिखाई आपने,
मंजिल तक पहुंचाया आपने,
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान,
एक सफल इंसान बनाया आपने.
(18) खुशनसीब है हम जो गुरु पाया आप जैसा,
जिने हमें दिया अनमोल ज्ञान ऐसा,
जीवन की हर परीक्षा में हम उत्तम रहे
हमें सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाया ऐसा।
(19) व्यार्थ जीवन के राही होते,
आप ना होते तो हम ना होते,
क्या दुनिया में हम कुछ ना होते हैं
अगर आपके दिए सबक ना होते।
(20) गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की
मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।
(21) आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को
हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे
हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना.
(22) गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
(23) आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
(24) जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
(25) गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान.
शिक्षक पर शायरी
(26) बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार.
(27) अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत
जलाई है आप संग रहकर हमने शिक्षा
पाई है,गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है.
(28) जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
(29) वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।
(30) गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान.
(31) सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
(32) शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
(33) माँ-बाप की मूरत है गुरू …
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
(34) शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
(35) सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
Teacher Par Shayari in Hindi
(36) साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |
(37) गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
(38) जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
(39) अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की
जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा
पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।
(40) शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
(41) ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है,
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है।
(42) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
(43) शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
(44) देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
(45) गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
(46) जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।
(47) जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
(48) शिक्षक और सड़क दोनों एक
जैसे होते है,
खुद जहां है वहीं पर रहते है
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक
पहुंचा ही देते है।
(49) देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन
चरणों में,
गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना
जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
(50) जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।
(51) गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
(52) शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों
को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
(53) धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
(54) हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।
(55) गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।
यह भी पढ़ें:-
मां बाप पर बेहतरीन शायरी
Dhokebaaz Shayari in Hindi
Deshbhakti Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi for Life
Shayari on Face in Hindi
आपको यह Teacher Par Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।