80+ कामयाबी पर शायरी, Kamyabi Shayari in Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi – यह सभी शायरी आपके मन को निराशा के भवर से निकालकर आपके मन को जोश से ओत – प्रोत कर देगा. दोस्तों जीवन में कामयाबी हासिल करनी हैं. तो हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. तब कही जाकर हमें कामयाबी हासिल होती हैं.

हर इन्सान अपने जीवन में जो भी काम करता हैं. उसमे कामयाब होना चाहता हैं. दोस्तों सफलता कभी भी आसानी से प्राप्त नहीं होती हैं. इसके लिए आपके अन्दर लग्न, मेहनत, काम के प्रति समर्पण, संघर्ष और कठिन परिश्रम के साथ प्रयास करने की क्षमता होनी चाहियें. इस पोस्ट में आपको कुछ Kamyabi ki Shayari दी गई हैं. जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

कामयाबी पर शायरी , Kamyabi Shayari in Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi


(1) कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,
अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही..

(2) ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी कभी गम आते हे,
लेकिन उससे भी मज़बूत मेरे इरादे हे,
ज़िन्दगी से जो लोग हार जाते हे,
वो कभी कामयाब नहीं हो पाते हे।

(3) बस्ता उठा के काम करने चले कुछ बड़े,
अपने छोटे कदमो को करने चले कुछ बड़े,
कामयाबी तो परिश्रम की धुल है जनाब,
उस कामयाबी से करने चले अपने हर शोक पुरे।

(4) कोई चाहे कितना भी बड़ा हो,
कामयाबी खुद से ही मिलती हे,
सागर चाहे कितना भी बड़ा हो,
प्यास नदी के पानी से ही मिटती है।

(5) ऊँचे ख्वाबों को सचाई में लाने के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही कहाँ मिलती है कामयाबी किसी को
मेहनत की चिंगारी में दिन रात जलना पड़ता है।.

(6) मुस्कुराना मेरे दुखों पर
छोड़ दे ऐ ज़माने,
मैं बुजदिल नहीं हूँ जो तूफानों
से डर जाऊं,
मौत लिखी है किस्मत में
तो लड़कर मरूंगा,
इतना कायर नहीं कि
बातों से ही मर जाऊं।

(7) जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता…

(8) ज़िन्दगी जिन्हें खुशियां नही देती
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है
लूट लेते है हमें अपने ही
वरना गैरो को क्या पता
दीवार कहाँ से कमजोर है
एक नया सबक सीखा है ज़िन्दगी से
जितनी कदर करोगे उतने परेशान रहोगे..

(9) तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है..

Kamyabi ki Shayari

Kamyabi ki Shayari

(10) मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं…..

(11) अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा।
पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता।

(12) कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में हैं,वो मजा आम
जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है..

(13) हमेशा खुद को शाँत रखो।
क्योंकि लोहा जब ठंडा रहता है
तभी कठोर रहता है
और जब गर्म रहता है
तब पिघल जाता है।

(14) बदल गई है रंगत जमाने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो सब कुछ जानते हो

(15) मन मे विश्वास रखकर कोई हार
नही सकता और मन मे शंका
रखकर कोई जीत नही सकता..

(16) एक बार माफ करके
अच्छे बन जाओ पर
दोबारा उसी इंसान पर
भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो

(17) उनकी गलती कम है,
जिन्होंने आपको धोखा दिया।
आपकी गलती अधिक है,
जो उनको हर बार मौका दिया।।

(18) तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है…
उठ पहचान अपने आप को
तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है..

(19) जिंदगी का फ़लसफ़ा
बस इतना है यारों,
“अपनों से बचो,
गैरो से तो निपट लोगे”

(20) हर किसी के पास,
अपने अपने मायने हैं.
खुद को छोड़,सिर्फ दूसरों
के लिये आईने हैं..

(21) हारने वालो का भी
अपना रुतबा होता हैं
मलाल वो करे जो दौड़
में शामिल नही!

Kamyabi Shayari in Hindi 2 Line

Kamyabi Shayari in Hindi 2 Line

(22) पत्थरो के शहर में जीना मुहाल है साहब
यहाँ हर शख्स चाहता है देवता कहो मुझे

(23) किसी से मिलते ही फ़ैसला ना किया करो
आख़िर इंसान हैं परतों में खुलता हैं

(24) पागल हो जाने का भी गजब फायदा है
लोग पत्थर तो उठाते है मगर उँगली नही.

(25) नजरअंदाज करने का बहुत शौक था उन्हें
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया.

(26) असल मे वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है

(27) कदर होती है इंसान की
जरूरत पड़ने पर ही क्योंकि
बिना जरूरत के तो लोग
मोमबत्ती भी नही जलाया करते.

(28) ज़िन्दगी में हमेशा
एक बात ध्यान रखना
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बंद करो..

(29) पैसा कमाने के लिए इतना
वक्त खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले.

(30) जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हाँसिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर
रोया नहीं करते।

कामयाबी शायरी

(31) सफलता की चोटी पर
टिके रहने के लिए
समय-समय पर अपने
हुनर को बढ़ाना और
निखारना जरूरी होता है।

(32) अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

(33) बुरी संगत
उस कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है,
और ठंडा हो तो काला कर देता है।

(34) गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से,
और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने
से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।

(35) रास्ता भी जानता हूं, चलना भी जानता हूं,
मैं आग हूं तबीयत से जलना भी जानता हूं,
मुझे मोम ना समझो जो झट पिघल जाता है,
मैं सूरज हूं डूब कर निकलना भी जानता हूं।

(36) मोहलत कामयाबी के लिए मांगी जाती हैं |
आवारगी के लिए तो बचपन के स्कूल में
मुर्गा बनने का तजुर्बा ही काफी हैं|…

(37) थक कर बैठा हूँ..हार कर नहीं…
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है…
ज़िन्दगी नहीं……..

(38) अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और फ्लेवर खुद की पसंद का..

(39) वक्त बहुत धारदार होता है
जनाब कट तो जाता है
मगर बहुत कुछ काटने के बाद

(40) वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

Kamyabi Shayari in Hindi

(41) ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

(42) कामयाबी मिले या न मिले ये
तो तकदीर की बात है,हम प्रयास
भी ना करें ये तो गलत बात है।

(43) लोग कामयाबी के पीछे भागते हे,
और कामयाबी मेहनत के पीछे।

(44) होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,
हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।

(45) कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हे
जो उन्हें खटकने की ताकत रखते हे।

(46) किसी ने कहा किसी से नहीं जलते,
तुम कामयाब हो कर तो देखो।।

(47) यदि आप अपने परिणाम बदलना चाहते हे तो,
आपको पहले अपनी सोच बदलनी होगी।

(48) ऊंचाइयों के देख कर हैरान है बहोत लोग,
पर किसी ने मेरे पेरो के छाले नहीं देखे।

(49) कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।

(50) मैं तनो की आवाज़ को तालियों के शोर में बदल दूंगा,
ज़रा मुझे कामयाब तो होने दो।

(51) चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

(52) जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

(53) जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल,
उसी दीए में उजाला होगा…

(54) टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

(55) बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

(56) क्या सफलता पाएगा वो जो
रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं
जो चलता अपने पैरों पर।

(57) ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है
आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

(58) तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी।

(59) मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।

(60) चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान हैं क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान हैं क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने न पूछा की ये जख्मों के निशान हैं क्यों?

(61) अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!

(62) हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!
अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!

(63) वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

(64) देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

(65) चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा!!
या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!

(66) शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

(67) कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

(68) कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

(69) कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।

(70) बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

(71) ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

(72) मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा
एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

(73) वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

(74) यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।

(75) जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

(76) यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

(77) खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।

(78) परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है।

(79) कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।

(80) दुनिया में हर चीज़
ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाने से मिलती है

यह भी पढ़ें:-

अहमियत पर शायरी
श्री कृष्णा पर शायरी
कुत्ते पर शायरी
बेहतरीन शादी शायरी
जय श्री राम शायरी

आपको यह Kamyabi Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment