Mama ke Liye Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय मामा के लिए शायरी का संग्रह दिया गया हैं. मामा भांजा का रिश्ता कुछ खास ही होता हैं. हमें मामा के घर जाने में बहुत ही खुशी होती हैं. यहाँ पर दिए गए मामा भांजा शायरी को अपने मामा को भेज कर उनके प्रति अपने भवनाओं को प्रकट कर सकते हैं.
अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Mama ke Liye Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Mama Bhanja Shayari in Hindi आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
मामा भांजा के लिए शायरी, Mama ke Liye Shayari in Hindi
(1) जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ
तो ना चाहिए किसी और का साथ,
हम खुद ही कर लेंगे
दुनिया की सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात।
(2) अनोखा रिश्ता है मामे भांजे का
दुनिया को बांध रखा है हाथ में,
मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में।
(3) हर चेहरे पर खुशियां ले आता है
जब तू करता है शरारतों का धमाका,
क्या बताऊं भांजे तेरे बारे में
तू है मामा के घर में खुशियों का पटाखा।
(4) तेरे नन्हे कदमों की आहट सुनकर
सब कुछ भूल जाता हूं,
यूं ही नहीं मैं तेरा मामा कहलाता हूं।
(5) उंगली पकड़कर आपने मुझे चलना सिखाया,
मस्ती मस्ती में ही ज्ञान देकर दुनिया का पाठ पढ़ाया।
(6) दौलत शोहरत भी फीकी लगती है
जब देखता हूं भांजे का चेहरा,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
सदा खुशियों से भरा रहे तेरा हर सवेरा।
(7) सफलता जरूर मिलेगी
पिंजरे का परिंदा बनकर मत रहना,
चारों तरफ तेरी बात होगी
खूब गर्व करेंगे मामा और बहना।
(8) मामा भांजे का स्नेह सारे जहां से न्यारा है,
यूं ही नहीं यह रिश्ता सबसे प्यारा है।
मामा के लिए शायरी
(9) मामा भांजे के बीच प्यार का यह बंधन बड़ा शानदार है,
मामा तीस मार खां तो भांजा उससे भी बड़ा होशियार है।
(10) जीवन में भरा रहे आनंद
जिंदगी जिए तू हजारों साल,
बहना की आंखों का तारा है तू
सदा खुश रहे हर हाल।
(11) मामा के साथ बचपन में खूब खेली है अठखेलियां,
यूं ही खूबसूरत नहीं है यह बंधन
बड़े अच्छे से निभाई है हमने यह रिश्तेदारियां।
(12) दुनिया क्या रोकेगी उसे
उसके सामने हर मुसीबत ढेर हैं,
यूं ही नहीं कहलाता मेरा भांजा
वो दिल का राजा मन का शेर है।
(13) लोग चांद को बोलते हैं मामा
पर असलियत में मैं ही हूं तेरा मामा,
वो तो रह गया दूर
मैं ही लाता हूं तेरे लिए नया पजामा। 😂
(14) हर उदासी को खुशहाली में बदल दे
मां के आंचल का टुकड़ा है,
एक बच्चा जो बड़ा हो गया है
रिश्ते में मेरा भांजा है।
(15) ननिहाल में मचा रखा है हुड़दंग,
हर किसी को करता है तंग,
मामा का भांजा है बड़ा दबंग।
(16) तेरे संग होने पर बड़े लाड प्यार से तुझे बतलाता हूं,
तेरी मम्मा का भाई हूं
मामा मैं कहलाता हूं।
(17) तू चेहरे की खुशियों की सौगात है,
तेरे साथ होने पर मामा की अलग ही बात है।
(18) भांजे की किलकारियां सुनने का एक अलग ही एहसास है,
दूर होते हुए भी लगता है कि वो मेरे पास है।
(19) हम से तुलना करने पर
सारी दुनिया पीछे हैं,
मामा भांजी की जोड़ी के हजारों किस्से है।
मामा भांजा शायरी
(20) तेरी भोली-भाली शरारतों को देखकर पत्थर भी पिघल जाता है,
ना चाहते हुए भी तेरी मासूमियत से तेरा मामा हंस-मुस्करा जाता है।
(21) चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ जी लो जिंदगी
यह बता रहे हैं मामा,
फिर लौट के नहीं आता है
बचपन का जमाना।
(22) खुशियों से घर का आंगन हुआ रोशन
भांजे के रूप में आई है बहार,
हर दिन हंसता मुस्कुराता रहे
बस यही है मेरा तुम्हारे लिए प्यार।
(23) कभी गुदगुदी करके तुझे बताता हूं,
कभी चॉकलेट के नाम पर पास बुला कर तुम्हें फंसाता हूं,
तेरी चाहतों के साथ मैं भी शरारतें करके कुछ खूबसूरत यादें बनाता हूं।
(24) रात में खेलता और दिन में सोता है,
मेरा प्यारा भांजा गुस्सा होने पर रोता है। 😍😀
(25) मामा भांजे के रिश्ते में बड़ा प्यार है,
मानो मामा के कंधे पर
सिर्फ भांजे का ही अधिकार है।
(26) सदा आते रहना ननिहाल
ना बढ़ाना हमसे ज्यादा दूरी,
भांजे की हर इच्छा को मामाजी करेंगे पूरी।
(27) मामा के चेहरे की खुशियों का कारण है प्यारी बहना का लाल,
अपनी एक मुस्कान से पूरे परिवार का माहौल कर देता है खुशहाल।
(28) ना होते कभी नाराज
ना करते हैं फालतू का ड्रामा,
मां के जैसे ही है मेरे प्यारे मामा।।
(29) तेरी एक झलक ने मेरे दिल को खुशियों की आहट से छूआ,
जब तू पैदा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश तेरा यह मामा हुआ।
Mama Bhanja Shayari in Hindi
(30) मेरे मामा जी जब भी आते हैं, संग अपने खुशियाँ लाते हैं
माँ मिलती है मामा से, फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं.
(31) हर राखी में माँ को मामा जी का इंतजार रहता है
भले दूर रहते हैं दोनों, लेकिन दिल में तो प्यार रहता है.
(32) मामा जी का आना घर को खुशियों से भर देता है
त्योहार हो या नहीं, उस दिन को त्योहार कर देता है.
(33) मामा भांजी से करते है खूब प्यार
जब भी आते है देते ढेर सारा दुलार
भांजी को मामा का बटुवा खूब भाता है
मामा को परेशान करने में उन्हें खूब मजा है
(34) अपनी भांजी पर मामा माँ की तरह ममता लुटाते हैं
भांजी कभी भी रूठ जाये, तो झट से उसे मनाते हैं.
(35) भांजियों को मामा का पॉकेट खाली करना अच्छे से आता है
मामा को परेशान करके उन्हें बड़ा मजा आता है.
(36) मामा अपने भांजे के लिए दोस्त से कम नहीं होते
जिनके मामा अच्छे हों, उन्हें जमाने के गम नहीं होते.
Mama ke Liye Shayari in Hindi
(37) आज मुझसे और एक रिश्ता जुड़ गया
दुनिया वालों आज मैं मामा बन गया.
(38) मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता है
पल-पल स्नेह का आभास होता है.
(39) मामा जी का घर लगता है हमे बहुत प्यारा,
खुशियों से भरा होता है घर आँगन सारा
इसलिए दुनिया में सबसे प्यारा है रिश्ता हमारा !
(40) मेरे मामा, माँ की तरह मुझ पर ममता लुटाते हैं
मैं अगर रूठ जाऊ, तो झट से मुझे मनाते हैं !
(41) मामा को देखते ही, चेहरे पर हंसी आ जाती है,
यदि उदास भी हो तो मन में ख़ुशी खिल जाती है !
(42) हर किसी के मामा उसके सबसे अच्छे दोस्त होते है
इसलिए तो मामा हमारे लिए सबसे खास होते है !
यह भी पढ़ें:-
खुशी पर शायरी
रिश्ते पर शायरी
साहिर लुधियानवी की शायरी
स्टूडेंट लाइफ शायरी
शैलेश लोढ़ा शायरी
आपको यह Mama ke Liye Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।