Khayal Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय खयाल शायरी का संग्रह दिया गया हैं.
आइये कुछ नीचे Khayal Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी खयाल शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
खयाल शायरी, Khayal Shayari in Hindi
(1) खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी,
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना।
(2) उसके बगैर भी तो अदम कट गई हयात,
उसका खयाल उससे जियादा जमील था।
(3) सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।
(4) दिल को पिघलाता हुआ आँखों को गरमाता हुआ,
फिर ख्याल-ए-यार आया आग बरसाता हुआ।
(5) बड़ी मुद्दत के बाद मैंने उसे देखा है,
वही अंदाज, उसी तेवर के साथ देखा है,
सोचा करीब जाकर सीने से लगा लूँ,
पर ख्वाब मैंने आज भी अधूरा देखा है।
(6) मासूम चेहरे को मैंने
इजाजत नहीं दी अश्क छूने की..
रखना होगा तुझे खयाल अपना
कसम है तुझे हमारी मोहब्बत की..
(7) आपके खयालों का,
तबीयत से खयाल रखना है..
ना ज़ाने क्यों कुछ खयाल
मेरी मासूम को इतना तरसाते है..
(8) इतनी शिद्दत से आप
अगर खयाल रखे हमारा..
तो कैसे दीवाना ना बने
यह दिल सिर्फ तुम्हारा..
खयाल शायरी
(9) चाहे हम पर प्यार ना आए तुम्हें..
फुर्सत से मगर ख्याल आए तुम्हें..
(10) बस इतनी सी इल्तिजा है हमारी..
खयालों में सही, याद आए तुम्हारी..
(11) बता नहीं सकते किस
कदर प्यार करते हैं..
हम तो खयालों में भी
तेरा ख्याल करते हैं..
(12) खामोश आंखो से इजहार कैसे करूं..
खयालों में तुझसे प्यार कैसे करूं..
(13) एक तुझसे ही प्यार
करना सच्चा लगता है..
बस तुम्हारे खयालों में
खोना अच्छा लगता है..
(14) या ख़ुदा, चाहे सब कुछ ले जाना तू..
मगर खयालो में उसे छोड़ जाना तू..
(15) ख्यालों में भी तुम पर ही प्यार आएगा..
वक्त हमारे प्यार की कहानी दोहराएगा..
(16) जुदाई के खयालों से
नींद हमारी उड़ गई हैं..
देखा हैं बुरा सपना जबसे
रात हमारी दुश्मन हुई हैं..
Khayal Shayari 2 Line
(17) उनके सिवा अब कोई खयाल आता ही नहीं..
क्या करें उनके अलावा कोई हमें भाता ही नहीं..
(18) इश्क में जरा भी
मेरी फिक्र ना करना..
जानम, तुम सिर्फ
अपना ख्याल रखना..
(19) उसका हर एक खयाल
दिल में उतर ही रहा था..
अचानक ऐसा हुआ की
वो खुद दिल से उतर रहा था..
(20) तुमसे प्यार करने का
सच हो मेरा हर सपना..
सुनो यारा, तब तक तुम
खुद ख्याल रखना अपना..
(21) एक खयाल आया था उनका
फिर देर रात तक हम जागते रहे..
जब दिखे वो हमें बाजार में
हम तो बस उन्हें देखते ही रहे..
(22) जब तक ना देखूं तुम्हें
दिल को करार नहीं आता..
तेरे सिवा मेरे मन में और
कोई ख्याल नहीं आता..
(23) पता नही उसको भी
मेरा खयाल आता होगा..
अबतक तो शायद वो
मुझे भूल चुका होगा..
(24) जबसे उनके खयालों में
हम बसने लगे हैं..
हमारे तो सारे ख़्वाब
पूरे होने लगे हैं..
Tera Khayal Shayari
(25) रोए बगैर ही
छलक पड़े मेरे आसू..
उसके खयालों की
कैसी है ये आरजू..
(26) मत समझ किसी को अपना
वो अपना खयाल बदलते है..
जैसे ही नए रिश्ते बनते है
वो जज़्बात बदल लेते है..
(27) आते आते आएगा उन को ख़याल
जाते जाते बे-ख़याली जाएगी
– जलील मानिकपूरी
(28) तिरा ख़याल भी तेरी तरह सितमगर है
जहाँ पे चाहिए आना वहीं नहीं आता
– शहरयार
(29) ले उड़ा फिर कोई ख़याल हमें
साक़िया साक़िया सँभाल हमें
– अहमद फ़राज़
(30) मिलने दिया न उस से हमें जिस ख़याल ने
सोचा तो उस ख़याल से सदमा बहुत हुआ
– अहमद महफ़ूज़
(31) तिरा ख़याल मिरे दिल में कैसे घर करता
तिरा ख़याल मिरी वहशतों से आगे है
– नज़ीर आज़ाद
(32) दुनिया है ख़्वाब हासिल-ए-दुनिया ख़याल है
इंसान ख़्वाब देख रहा है ख़याल में
– सीमाब अकबराबादी
(33) जिस के ख़याल में हूँ गुम उस को भी कुछ ख़याल है
मेरे लिए यही सवाल सब से बड़ा सवाल है
– आनंद नारायण मुल्ला
(34) बस कर ये ख़याल-आफ़रीनी
उस के ही ख़याल में रहा कर
– जोशिश अज़ीमाबादी
(35) तू नहीं तो तिरा ख़याल सही
कोई तो हम-ख़याल है मेरा
– साक़ी अमरोहवी
(36) ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
– मुनीर नियाज़ी
यह भी पढ़ें:-
खुशी पर शायरी
रिश्ते पर शायरी
साहिर लुधियानवी की शायरी
स्टूडेंट लाइफ शायरी
मामा भांजा के लिए शायरी
आपको यह Khayal Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।