Sunset Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय सूर्यास्त शायरी का संग्रह दिया गया हैं. जब सूर्य ढलने लगता हैं तब सभी पशु पक्षी अपने घोसले की तरफ जाने लगते हैं. सूर्यास्त के समय असमान नारंगी पीले रंग के बादल से छा जाता हैं. जो दिल को बहुत ही लुभाने वाला दृश्य होता हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Sunset Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी सूर्यास्त शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
सूर्यास्त शायरी, Sunset Shayari in Hindi
(1) इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है
~ महेश चंद्र नक़्श
(2) रोएँ क्या डूबते सूरज के लिए हम ‘रूही’
कि नई शान से कल उस को उभरना होगा
~रूही कंजाही
(3) ऐ मिरे डूबते सूरज ये बता दे मुझ को
तेरे दामन में ये महताब सा रक्खा क्या है
~ नीलू मेघ नीलम
(4) जाने क्यूँ शाम ढले डूबते सूरज का समाँ
दिल से फिर भूली हुई कोई कहानी माँगे
~ सय्यद शकील दस्नवी
(5) डूबते सूरज जैसा मंज़र लगता है
हिज्र में बोझल आँखों से डर लगता है
~ नाशिर नक़वी
(6) ढलता हुआ सुरज बताता है,
ऐसा समय जीवन में आता है.
(7) आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा.
(8) तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है.
सनसेट शायरी
(9) डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया.
(10) चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा.
(11) उगते हुए सूरज को सलाम करने वालो,
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ.
(12) मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा
और वो ढलता रहा.
(13) ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है.
(14) ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज, शाम संवरती है उसके लिए.
(15) दूर कहीं क्षितिज पे सूरज ढल रहा है,
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है.
(16) वैसे ये सूरज भी, बड़े मजे से जलता है,
जो देखे उसे उसके हिसाब से ढलता है
कभी समन्दर के आगोश में सिर रख कर
कभी लुढ़कते हुए पहाड़ो में सम्भलता हैं.
ढलते सूरज पर शायरी
(17) फुर्सत अगर मिलती ढलते सूरज का गम मनाने से,
तो शायद पीछे मुड़कर चाँद की रौशन हंसी देख लेता.
(18) सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है.
(19) मुझे पता ना चला,
पर वो चलता रहा,
मैं देखता रहा
और वो ढलता रहा.
(20) कभी आसमाँ से चाँद उतरे तो जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए!
(21) आकाश सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान
नारंगी के रंगों को ग्रहण करता है जो
रंग आपको उम्मीद देता है कि
सूरज फिर से उगने के लिए तैयार होगा !
(22) तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है.
(23) ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है,
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है.
(24) सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है,
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है.
(25) फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो,
हकीकत और भी खूबसूरत और प्यारा लगता है.
(26) स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें
क्योंकि डूबते सूरज को देखकर लोग
घरों के दरवाजे बंद करने लगते है.
(27) जिन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं.
(28) हर सूर्यास्त खुद को रीसेट
करने का एक अवसर है !
यह भी पढ़ें:-
जुदाई शायरी
गरीबी पर शायरी
विश्वास पर शायरी
मॉम डैड शायरी
गुरु पर शायरी
आपको यह Sunset Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।