Jhuki Nazar Shayari in Hindi : दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय झुकी नज़र शायरी का संग्रह दिया गया हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Jhuki Nazar Shayari आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
झुकी नज़र शायरी, Jhuki Nazar Shayari in Hindi
(1) झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
कैफ़ी आज़मी
(2) उसने कहा था तुम्हारी आँखें बहुत प्यारी हैं.
हमने कहा तेज़ बारिश के बाद मौसम अक्सर प्यारा ही लगता हैं.
(3) हज़ारों ख्वाब आँखें में
सजाकर कुछ नहीं मिलता.
(4) इन झुकी नजरों से
कयामत का असर होता है
ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना
बड़ा ही सितमगर होता है!!
(5) सुना है तुम्हारी एक निगाह से
कत्ल होते हैं लोग
एक नज़र हमको भी देख लो
ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती !!
(6) खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहें हसीन कर दें.
(7) ये सुर्ख लब ये रुख़्सार और ये मदहोश नज़रें
इतने कम फासलों पर तो मैखाने भी नहीं होते !!
(8) आँखें कहती हैं कोई नया इंसान देखो
लेकिन दिल कहता है वह शख्स
लौट कर आएगा एक दिन
(9) निगाहों पे निगाहों के पहरे होते हैं !
इन निगाहों के घाव भी गहरे होते हैं !
न जाने क्यों कोसते है लोग दीवानों को !
बर्बाद करने बाले तो हसीन चेहरे होते हैं !
(10) आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी !
उसको भी खो दिया मैँने.जिसे पाया था ख़्वाब मेँ !!
झुकी पलकें शायरी
(11) सुन इतनी ज़ेहमत मत उठा हमे समझाने की,
तेरी झुकी नज़रे सब समझा रही है।
(12) नज़रो का झुके रहने भी एक अलग अंदाज़ था,
वक़्त नहीं था की कहानी बताओ अपनी,
इसलिए शांत रहना ही कुछ अपना अंदाज़ था।
(13) इन झुकी हुई नज़रों का ऐतबार मत करना जनाब,
अगर कमबख्त उठ गई तो खंजर का काम करती है।
(14) झुकी नज़रो से गुज़ार लेते है ये ही सोचकर,
कही ये आंखे ना भर आये मेरी उसे देखकर।
(15) नजाकत-ए-इश्क इतना तो बरकरार ही हैं,
कि वो सामने आए और हमारी नजर झुक जाए।
(16) उनकी नजरों के तीर दिल पे यु चल जाते है,
जब भी वो अपनी झुकी नजरें को उठाते है।
(17) बातें लफ़्ज़ों से होती तो कोई मसला ही न था जनाब,
नजरें झुका कर उन्होंने मामला ही बिगाड़ दिया था।
(18) जितनी दफा इन झुकी हुई नजरों को आपका दीदार होता है,
खुदा कसम उतनी ही दफा इस दिल को आपसे फिर से प्यार होता है।
(19) जनाब यूँ तो कई नज़रे मिलती है उनकी नज़रों से हर रोज़,
मगर वो हमारी इन झुकी नज़रों पे फ़िदा है।
(20) उस झूकी नजर की बेकरारी तुमने कभी समझी ही नही थी,
जो तुम्हे एक नजर देखने के लिये हर वक्त बेकरार रहा करती थी।
झुकी नज़र शायरी
(21) मेरी उनसे नज़रें मिली थी,
उन्होंने शर्मा के नजर ही झुका ली थी।
(22) तेरी इन झुकी सी नज़रों में एक हया है,
करती है तेरी खूबसूरती को बयां है।
(23) तेरी वो झुकी सी नज़र कुछ तो बयान कर रही थी,
तू ना सही तेरी वो परछाई बहुत कुछ कह रही थी।
(24) सुनो झुका के रखते है हम अपनी नज़रें,
कही कोई उन झुकी नज़रो में तुम्हे ना देख ले।
(25) झुकी नज़रों से वो भी क्या कमाल करते थे,
इशारों में वो हम्हे चूमने की बात करते थे,
लगाने को गले हमें वो पास आ जाते थे,
मुस्कुराते हुए अपनी इच्छा बताते थे।
(26) उनकी आंखो से इस दिल पर वार हो गया है,
हमे तो उनकी झुकी नजरों से ही प्यार हो गया है।
(27) तेरे कहने पर हम तुझे भूल गये है,
तुझे देख न सके इसलिये,
तुझे देख अपनी ये नज़रे झुका लेते है।
(28) उसकी नज़र झुकी है तभी तक समझो राहत है,
अगर नज़र उठी तो फिर क़यामत ही क़यामत है।
(29) जवाब भी बड़ा करारा सा दिया था उसने,
नज़ारे उठाकर जब देखा मैंने,
पलकें झुकाकर सब कह दिया था उसने।।
(30) इन झुकी हुयी पलको मे बसेरा है तेरा,
काश जब भी ये पलके उठें तो बस सामने हो चेहरा तेरा।
Nazar Shayari 2 Line
(31) कौन कहता है इश्क मॉडर्न हो गया हैं,
हमने तो आज भी झुकी नजरों के बहुत दीवाने देखे हैं।
(32) देखे अगर कोई तो झुका लेते हैं नज़रो को बड़े अदब से,
कि तेरे अलावा किसी और से नज़रे मिलाना हमें गवाँरा नही हैं।
(33) इन झूकी नजरों से कयामत का असर होता है,
ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना बड़ा ही सितमगर होता है।
(34) अजीब है ये मोहब्बत भी जनाब,
जिसे देखने को ये आँखे तरसती है,
फिर उसे ही देख ये आँखें क्यों झुकती है।
(35) जनाब ये जो झुकी नज़रों से इज़हार होता है,
हाय क्या खूब कमाल होता है।
(36) हम तो तारीफ लिखने बैठे थे उनके मुकम्मल हुस्न पर,
मगर ये अल्फाज़ ही थम गए उनकी झुकी नज़रे देखकर।
(37) सुनो झुकी झुकी नज़रों से आपका दीदार किया हैं,
हाँ हमने आपसे सच्चा प्यार किया हैं।
यह भी पढ़ें:-
व्यस्त जिंदगी पर शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
साइलेंट शायरी
सूर्यास्त शायरी
गुरु पर शायरी
आपको यह Jhuki Nazar Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।