Shubh Vivah Shayari in Hindi : दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय शुभ विवाह शायरी का संग्रह दिया गया हैं. सभी के जीवन में शादी का समय बहुत ही खास होता हैं. इस लम्हे को हर कोई अपनी यादों में समेटे रखना चाहता हैं. यहाँ पर दी गई शादी शुभ विवाह शायरी को शेयर करके दुल्हे और दुल्हन को बधाई दे सकते हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Shubh Vivah Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी शुभ विवाह शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
शुभ विवाह शायरी, Shubh Vivah Shayari in Hindi
(1) इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
(2) सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे…
(3) बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये,
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये…
(4) तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…
(5) तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
(6) आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
(7) मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी…
(8) ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आप दोनों से,
ज़िन्दगी भर एक दुसरे का साथ निभाना…
(9) इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़…
शादी शुभ विवाह शायरी
(10) माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे…
(11) रहना यूँ तेरे ख्यालों में…
ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क
कोई कहता इबादत हैं…
(12) आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे…
(13) कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
(14) सर पे है सेहरा,
शादी वाला दिन, पहना है कोट,
आज के दिन, सजी धजी घोड़ी,
ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…
(15) चलो एक दूसरे को बंधन में बंद लेते हैं हमेशा के लिए
दुआ हैं मेरी की ऐस ही बंधे रहे हैं साथ जनम के लिए
(16) मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
(17) बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
शुभ विवाह शायरी
(18) आप दोनों के जीवन में
ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ,
खुशियों का इक प्यारा संसार रहे…!!!
विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
(19) जीवन भर प्यार भरा एहसास बनाना,
अब विवाह में बँध गए हो तो इसे ख़ास बनाना।
Happy Marriage Life
(20) यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें,
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें,
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो, तुम्हें जान लिखे दें.
जिंदगी की नई शुरूआत की बधाई
(21) विवाह के इस पवित्र
रिश्तें को दिल से लगाएंगे,
हर इक जिम्मेदारी और
तेरा साथ हरदम निभाएंगे।
(22)शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
(23) आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
(24) मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
(25) शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
(26) कभी टूटने ना पायें, इस कदर निभाएं,
नाजुक रिश्ते को मजबूत डोर बना दे,
मोहब्बत इतनी खमोशी से करो,
कि आपकी शादी शोर मचा दे.
(27) आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
(28) तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोचकर कि क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा…
यह भी पढ़ें:-
व्यस्त जिंदगी पर शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
साइलेंट शायरी
सूर्यास्त शायरी
झुकी नज़र शायरी
आपको यह Shubh Vivah Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।