धन्यवाद पर शायरी – यहाँ पर बेहतरीन Thank You Shayari in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. जब कोई व्यक्ति किसी को मदद करता हैं. तब वह मदद से खुश होकर Thank You / धन्यवाद बोलता हैं. जिससे मदद करने वाले को अच्छा लगता हैं. और उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती हैं. हमारे शायरों ने धन्यवाद को आधार मानकर बहुत सारे शायरी लिखी हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ 2 Line Thank You Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी धन्यवाद पर शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
धन्यवाद पर शायरी, Thank You Shayari in Hindi
(1) मेरे जीवन का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया,
मेरे चेहरे की मुस्कान बनाने के लिए शुक्रिया!
(2) किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नज़रों में समां कर, पलकों पे सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको के,
मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया !
(3) मैं मेरे जन्मदिन की बधाई के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ,
जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर अपनी शुभकामनाये मुझे भेजी !
(4) दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं याद करूँ,
दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझ को
के खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ !
(5) कैसे धन्यवाद करें आपका अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते !
(6) धन्यवाद् उसके लिए जो आपने मेरे लिए किया,
धन्यवाद् जो अपना कीमती समय मुझे दिया !
2 Line Thank You Shayari in Hindi
(7) शुक्रिया तुम ने बुझाया मिरी हस्ती का चराग़
तुम सज़ा-वार नहीं तुम ने तो अच्छाई की
अफ़ीफ़ सिराज
(8) शुक्रिया ऐ गर्दिश-ए-जाम-ए-शराब
मैं भरी महफ़िल में तन्हा हो गया
सलाम मछली शहरी
(9) ऐ बे-ख़ुदी सलाम तुझे तेरा शुक्रिया
दुनिया भी मस्त मस्त है उक़्बा भी मस्त मस्त
जावेद सबा
(10) कहाँ के माहिर-ओ-कामिल हो तुम हुनर में ‘अदील’
तुम्हारे काम तो पर्वरदिगार करता है
अदील ज़ैदी
(11) शुक्रिया वाइज़ जो मुझ को तर्क-ए-मय की दी सलाह
ग़ौर मैं इस पर करूँगा होश में आने के बाद
जलील मानिकपूरी
(12) शुक्रिया रेशमी दिलासे का
तीर तो आप ने भी मारा था
मुज़फ़्फ़र हनफ़ी
(13) ख़तों को खोलती दीमक का शुक्रिया वर्ना
तड़प रही थी लिफ़ाफ़ों में बे-ज़बानी पड़ी
अज़हर फ़राग़
(14) शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
अज्ञात
(15) उस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
अज्ञात
(16) शुक्रिया ऐ क़ब्र तक पहुँचाने वालो शुक्रिया
अब अकेले ही चले जाएँगे इस मंज़िल से हम
क़मर जलालवी
(17) तुम्हारा बहुत – बहुत धन्यवाद
मुझे मेरी औकाद बताने के लिए
तुम्हे तुम्हारा वक्त औकाद दिखायेगा
(18) मुझे कामयाबी की राह दिखाया,
हर पल मेरा साथ निभाया,
मेरे दिल से आपके लिए
धन्यवाद शब्द है आया।
(19) काच का टुकड़ा था में तो तुमने ही हिरा बनाया
कैसे शुक्रिया अदा करू तुम्हे जो
मुझे जीना सिखाया।
(20) पुरे दिल से शुक्रिया अदा करता हु
इस कलम का जनाब
जिसने मेरे हर एक एहसान को
बेमिसाल लफ्जो में पिरोया
(21) मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ,
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है.
(22) जीना तभी सीखते है,
जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगो को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा.
(23) शुक्रिया जिन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते है लोग चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया.
(24) धन्यवाद कहो उन जनाब को,
जो बिना स्वार्थ के मदत दे आपको.
(25) सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को,
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई.
धन्यवाद पर शायरी
(26) हकीकत में वही धन्यवाद का हकदार है,
जो बिना स्वार्थ के मदत करने को तैयार है.
(27) जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया
जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया.
(28) वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
शुक्रिया !!! शुक्रिया !!! दिल तोड़ जाने का.
(29) अपनी गलतियों को धन्यवाद देना,
क्योंकि आपने सबसे ज्यादा उन्हीं से सीखा है.
(30) जब जिन्दगी दूसरा मौका दे,
तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर दे.
(31) दीजिये बद्दुआ जी भर कर,
अगर हम मर गए तो आपका शुक्रिया.
(32) तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ए-बवाल से.
(33) तेरा शुक्रिया कुछ यूँ मैंने अदा किया,
अपने ही दिल को तुझ पर बेवजह फ़िदा किया.
(34) हजारों बार धन्यवाद कहने को दिल करता है,
भारत के उस जवान को जो सरहद पर मरता है.
(35) जीना तभी सीखते है,
जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगो को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा…!
(36) धन्यवाद जिंदगी तूने मुझे इतना कुछ सिखाया,
दोगले लोगो लोगो की परख कैसे करते हैं यह तूने मुझे बखूभी बताया।
(37) मैं आपके द्वरा दिए गए उपहार के लिए
आपका आभारी हूँ मुझे आपका उपहार पसंद
आया इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!
(38) आपकी प्यार भारी शुभकामनाओं से मेरा
दिन अच्छा बन गया
आपको बहुत बहुत धन्यवाद!!!
(39) उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछ
नहीं हो आज जो कुछ भी हूँ
उनकी वजह से हूँ!!
(40) गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के
बाद जब वो “THANKS” कहती हैं,
तो कसम से जख्म पर नमक
छिड़कने का ऐहसास होता हैं…!
यह भी पढ़ें:–
व्यस्त जिंदगी पर शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
साइलेंट शायरी
सूर्यास्त शायरी
झुकी नज़र शायरी
आपको यह Thank You Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।