भोलेनाथ शायरी, Bhole Nath Shayari in Hindi

Bhole Nath Shayari – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन भोलेनाथ शायरी का संग्रह दिया गया हैं. इन सभी शायरी को आप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Mahadev Shayari Status in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी भोलेनाथ शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

भोलेनाथ शायरी, Bhole Nath Shayari in Hindi

Bhole Nath Shayari in Hindi

(1) जो अंत हैं सभी का,
मेरे प्रेम का आरंभ हैं वो,
कभी डमरु से निकला नाद,
तो कभी त्रिशूल का वार हैं वो,
वो वैभव नहीं वैराग्य जीता है,
उसे क्या चढ़ाऊं जो अमृत छोड़ कर विष पीता है..
हर हर महादेव.

(2) महादेव तेरे बगैर,
सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हूं तेरा शब्द,
और तू अर्थ है मेरा,
जिंदगी मेरी दाँव पर,
दाँव तेरे हाथ में,
क्यूं करूं मैं चिंता भोलेनाथ,
जब तुं है मेरे साथ में..

(3) आ बैठ मेरे भोलेनाथ आज बँटवारा कर ही ले,
सारी दुनिया तेरी,
और सिर्फ तू मेरा,
जितने ये भोले भंडारी है,
उतने ही ये प्रलयकारी हैं,
इनके जैसा पति मांगती हर नारी है..
जय महाकाल.

(4) उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब,
भोले के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है,
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते,
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है..

(5) जटाओं का तेरी छोटा सा बाल हूं मैं,
साथ होने से तेरे बेमिसाल हूं मैं,
तेरे होते हुए मुझे कैसा डर हे शंभू,
क्योंकि तेरा प्यारा लाल हूं मैं..

(6) त्रिशूल के आगे ब्रह्मांड में कोई तोप नहीं है,
कैलाश पर्वत से बढ़कर कोई लोक नहीं है,
शिव महाकाल का भक्त हूँ
अपने लिए जय भोले से बढ़कर कोई श्लोक नहीं है..

(7) कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे भोले को खबर हो गई,
बजते है डमरू,
भस्म से होता है श्रृंगार इतने अद्भुत ढंग से,
सजते है मेरे भोले सरकार..

(8) हारने न देना मेरे भोलेनाथ,
कठीन इम्तिहान है,
जीत में बाबा हम दोनों का मान है,
क्यों कि में आप के भरोसे हुँ,
ओर यही मेरी पहचान है. जय भोलेनाथ.

(9) दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल
के नशे में चूर रहता हूँ।

(10) अघोर मैं, अघोरी मेरा नाम
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

(11) शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं

(12) जीत का तो पता नहीं
पर मेरा शम्भू बैठा है
हारने तो देगा नहीं !

(13) किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा
रास्ता…

(14) मेरे गुरु शिव हैं,
मेरे गुरुर भी शिव ही है !

(15) दर्द हजारो हे महादेव
इलाज सिर्फ एक
आप ही हो.!!

(16) आप के हवाले सौंप दी है, जीवन की डोर
●” मेरे “महादेव” “
मर्जी आपकी पकड़ लो या छोड़ दो

(17) जो करते हैं दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं

(18) लोग कहते हैं पैसा रखो
बुरे वक्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो
बुरा वक्त ही नहीं आएगा

(19) हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है..!

(20) तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके
हाथ है सब की डोरी

(21) अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह
तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही
महाकाल के पास जाता है

(22) कैसे करूँ बाबा तेरे अहसानो
की गिनती एक तेरे सिवा
कोई सुनता नही मेरी विनती..

(23) बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर
हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, इसलिए
हम चिलम में मस्त हैं।

(24) वो देखता सबकुछ है
बस
फैसले देर से करता है.

(25) अरे… ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसे सीने में…!!

(26) जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से.!

(27) जो खुशी हम चाहते है
वो महादेव ने दी हैं

(28) कुछ तो जादू है आपके नाम में
महादेव नाम सुनकर ही
चहरे पर मुस्कान आ
जाती है….

(29) तुझसे शिकायत इसलिए है
क्योंकि विश्वास भी सिर्फ तुझपे है..

(30) मेरे साथ वो खड़ा है जो
इस जगत में सबसे बड़ा है

(31) तेरी माया तू ही जाने
हम तो बस तेरे दीवाने

(32) इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लगजायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतारपाएगी।

(33) मुझ से नाता जोड़कर आपने मुझे
‘पाल’ रखा है.. मेरे हर संकट को
आपने ‘टाल’ रखा है।

(34) मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।

(35) मेरे महाकाल
रौशन है मेरी दुनियाँ आपकी पनाहों में..
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों
में…

(36) ना जीने की हे खुशी और
ना हे हमे मौत गम
जब तक हे दम महादेव के भक्त
रहेंगे हम |

(37) डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे
महाकाल का.!

(38) दुनिया में सबके पास अपना अपना
“नसीब” होता है पर जो भोले
का भक्त हो, वही “खुशनसीब ” होता है..!

(39) झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे

(40) ले चलो कहीं दूर मुझको जहां आपके सिवा
कोई मेरा ना ही चरणों में सुला लेना
मुझको बाबा चाहे फिर कभी
सवेरा ना हो….. महादेव

(41) सुकून शिव मैं है,
और शिव मेरे दिल में है…

(42) उम्मीद सिर्फ आपसे ही हैं मेरे ‘
भोलेनाथ आखिरी साँस
टूटे तो नजर आ जाना..

(43) सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत
बनो, वो परमात्मा आपको
बाहर से नही, बल्कि भीतर से जानता हैं … !!

(44) मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी
तुम्हारा हैं..

(45) हम तकदीर पर नही महादेव
पर भरोसा रखते है !

(46) आता हूँ महाकाल दर पे तेरे, अपना सर झुकाने
को सौ जन्म भी कम है भोले, एहसान तेरा
चुकाने को ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव…

(47) ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म
से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
जय जय महाकाल…

(48) बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे मेरे शब्दों में इतना ज़ोर
नहीं सारी दुनिया मे जाकर ढूंढ लेना मेरे महांकाल
जैसा कोई और नही जय जय महाकाल…

(49) हर दिन हर पल तुम्हारी ही आराधना करते हैं
हम आप पर कितना मरते हैं
आपको भी पता है बाबा…

(50) रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव
दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले आप ही याद
आते हो..!!

(51) पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही
बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल…

(52) यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती

(53) फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनो के जवाब हैं..!!

(54) मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
महाकाल ये नाम ही काफी है हर हर महादेव..

(55) मैंनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
महादेव और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत
वाला है. जय जय महाकाल..

(56) दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव…..

यह भी पढ़ें:-

मजबूरी शायरी
फनी गुड मॉर्निंग शायरी
ख्वाब पर शायरी
धन्यवाद पर शायरी
हालात पर शायरी

आपको यह भोलेनाथ शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment