Business Shayari – इस पोस्ट में बहुत ही बेहतरीन Business Shayari in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. जो आपके मन को निराशा के भवर से निकालकर आपके मन को जोश से ओत – प्रोत कर देगा. दोस्तों जीवन में सफलता हासिल करनी हैं. तो हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. तब कही जाकर हमें बिजनेस में सफलता हासिल होती हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Business Success Motivational Shayari in Hindi में दिए गए हैं. उसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Business Shayari in Hindi में आपको पसंद आएगी. इन सभी बिजनेस शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
बिजनेस शायरी, Business Shayari in Hindi
(1) ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
(2) यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
(3) कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा
(4) खुल जाएंगे सभी रास्ते
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तू जिद्द पर अड़ तो सही
(5) अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
(6) समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान…
(7) यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
(8) सफलता की राहों पर
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार
मंजिल तक पहुंचेगा तू
(9) अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है
(10) संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
बिजनेस शायरी इन हिंदी
(11) बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
(12) चार कदम चलकर ही थक जाता है
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा
जो पानी है सफलता तो चलना होगा
(13) जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.
(14) बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं…
(15) चलना है तब-तक, जब-तक
मंजिल ना मिल जाएं
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं
(16) मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
(17) मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं ,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं…
(18) कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…
(19) बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो
(20) ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Business Shayari 2 Line
(21) तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
(22) परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…
(23) गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं…
(24) कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
(25) नौकरी करके आप केवल EMI और BILL ही भर सकते हैं
BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा
(26) संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
(27) दिल मेरा जैसे… अखबार हो गया…
पढ़कर फेंक देना… कारोबार हो गया…
(28) तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी
(29) “ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए”
(30) जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…
Success Business Shayari
(31) मैं परिवार का अनमोल हीरा हूँ,,
मेरी कीमत तो बाजारों में हैं,
नौकर बनकर क्यों गुजारू सारी जिंदगी,
असली मजा तो बिजनेस में हैं..
(32) आपके और आपके सफल बिजनेस के बीच
में आपकी सोच खड़ी है..
बिजनेस में कमाई की राहें बहुत हैं खुलती..
अगर सोच अलग हो तो सफलता जरूर मिलती..
(33) जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो ही बिजनेस में सफलता प्राप्त कर लेते हैं.,
बड़ा बिजनेस करना है तो,
छोटी सोच को छोड़ बड़े ख्वाबों को अपनाना होगा..
(34) जिस बिजनेसमैन का विजन बड़ा होता है,
वही दुनिया के आगे खड़ा होता है..
मुनाफा कुछ कम देते है कुछ बिज़नेस,
मगर जिंदगी को अमीर बना देते हैं..
(35) गुज़रता हर लम्हा यूँ ही है घाटा जीवन के व्यापार में,
क्या पता कब ला दे,
ये खली जेब बाज़ार में,
यूँ इसकी तौहीन ना कर..
(36) जिनमें अक्ल की कमी हैं
वही तकरार करता हैं,
वरना आज के दौर में
हर कोई व्यापर करता हैं।
(37) देश के युवाओं को जोखिम
लेने से नहीं डरना चाहिए,
अगर आँखे बुन रही हो ख्वाब बड़ी
तो उसे बिज़नेस करना चाहिए।
(38) जिसने खुद की ताकत को जान लिया,
उसने वक़्त की कीमत को पहचान लिया,
अपने आत्मविश्वास और धैर्य के बल पर
उसने बड़ा बिज़नेस करने का ठान लिया।
(39) तुम्हें बिकना है तो व्यापार भी हो सकता है
चाहने वाला ख़रीदार भी हो सकता है,
अपने दुश्मन को अभी शक की निगाहों से ना देख
तेरा क़ातिल तो तेरा यार भी हो सकता है।
(40) बिज़नस में अपनापन
तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं?
ये वक्त बताता हैं।
Business Shayari in Hindi
(41) जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें।
(42) कुछ इतने बेहतरीन ढंग से करो व्यापार,
कि ग्राहक करे तुम्हारे बिज़नेस का प्रचार।
(43) जिसने किसी के समस्या का हल दिया,
उसने एक बड़ा बिज़नेस कल किया।
(44) जब सुख और आराम को छोड़ा जाता है,
तब बिज़नेस के बुनियाद को जोड़ा जाता है।
(45) जीवन में सच के साथ खड़े हो तो डरना नहीं,
इंसानियत को गिरवी रखकर व्यापार करना नहीं।
(46) इस संसार में सिर्फ दिखावे का है प्यार,
घर छोड़ दो तो हर जगह होता है व्यापार।
(47) कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी
तू अलग चलकर दिखा।
(48) आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे।
(49) परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
(50) गिरने वाले को
होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को
चलना सिखाती हैं।
(51) खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा, अभी और उड़ान बाकी हैं,
जमी नही है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी हैं,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ य नादान,
जितनी गहराई अंदर हैं, बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं।
(52) समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान।
(53) एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का…
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का।
यह भी पढ़ें:-
शिकवा शिकायत शायरी
अकेलापन शायरी
ख्वाब पर शायरी
डॉक्टर शायरी
भोलेनाथ शायरी
आपको यह बिजनेस शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।