भगवान शायरी, Bhagwan Shayari in Hindi

Bhagwan Shayari – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन भगवान शायरी का संग्रह दिया गया हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Bhagwan Shayari in Hindi पसंद आयगी.

भगवान शायरी, Bhagwan Shayari in Hindi

Bhagwan Shayari in Hindi

(1) तू ही कृष्ण तू ही पार्थ है
तुझे ही समझना क्या यथार्थ है
तुझसे ही मानवता का कल्याण है
आपकी उपस्थिति से इंसान अनजान है..!

(2) इस दुनिया में कौन अपना है
रब अपना तो सब अपना है
वरना सिर्फ एक सपना है..!

(3) जिंदगी की कठिन राहो
में मैंने तुझे ही पुकारा है
रब की कृपा से ही मेरी जिंदगी
में खुशियों का उजाला है..!

(4) अपने दर्द को मैंने
रब से बांट लिया है
गलत राह पर ना जाऊं
इसीलिए रब ने मुझे डांट दिया है..!

(5) सच्चे दिल से की गई दुआओं
को रब हमेशा सुनते है
यही इंसान को जिंदगी में आगे
बढ़ने के लिए उम्मीद और हौसला देते है..!

(6) सच्चे लोगो की गॉड परीक्षा बहुत लेता है
पर साथ कभी नही छोड़ता लेकिन
झूठे लोगों की परीक्षा कम लेता है
लेकिन साथ कभी नही देता..!

(7) खुली आंखों से देखी दुनिया
जिस पर भी करो भरोसा वही ठग है
झूठा सारा जग है सच्चा केवल रब है..!

(8) मन में दुविधा मन मे ही युद्ध है
मन ही खुद के विरुद्ध है
मन को जिसने जीता है
उसने ही रब को जीता है..!

(9) जिन रिश्तो में अपनापन
और प्यार होता है
उन्ही के दिलो में गॉड की
उपस्थिति का एहसास होता है..!

(10) यहां जोड़ियां रब बनाता है
ऐसे ही नहीं जीते यहां इंसान
जीने के लिए वो वजह बनाता है..!

भगवान शायरी इन हिंदी

(11) तेरी हर बात पर विश्वास है मुझे
तू अल्लाह भगवान चाहे जो भी हो
फिर भी आस है तुझ पर मुझे..!

(12) कौन भला करता है रब की खातिर
इबादत भी करते है अपने मतलब की खातिर..!

(13) मेरी रूह का रब तू ही सहारा है
तू ही मेरी जिंदगी में चमकता सितारा है..!

(14) जिधर भी देखो रब दिखता है
बंद करूं आंखें तो सब दिखता है..!

(15) तूने इश्क करना सिखा दिया
मुझे रब से तूने मिला दिया
साहिल था नसीब में मेरे
तूने समुंदर से मिला दिया..!

(16) मैं भुला दूं कैसे रब तुझे तू मेरी बातों में है
मैं मिटा दूंगा कैसे तुझे तू मेरी सांसो में है..!

(17) जो ईश्वर ने करा उस पर सवाल कैसा
सब बेहतर ही होगा तो बवाल कैसा..!

(18) जब वक्त ना चले साथ
तो मायूस ना होना
रब की आजमाइशो में
रहमत छुपी होती है..!

(19) जिस इंसान का दिल साफ होता है
उसी के दिल में रब का वास होता है..!

(20) मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
छान लिए सारे के सारे
खुद को छोड़ आ
गया भगवान के द्वारे..!

Bhagwan Shayari 2 Line

(21) एक अमल ने मुझे
गुनाहों से बचा रखा है
मेरी भक्ति ने मुझे
रब से मिला रखा है..!

(22) खुद से भी बढ़कर तुझे माना है
तेरे चमत्कारो से हमने
जिंदगी को जाना है..!

(23) गीता में लिखा है कि
असत्य के आगे कभी झुकना नही
और हार कर कभी रुकना नही.!!

(24) तुझसे मांगी हर दुआ एक ख्वाब बना है
ए खुदा तेरी रहमतो से ही मैं इंसान बना है.!!

(25) हमसे कुछ तो छुटा होगा
यूंही नहीं खुदा हमसे रूठा होगा

(26) मै गिरु तो मुझे उठा लेना
मै थकूं तो मुझे हिम्मत देना
मै डरु तो मुझे हिम्मत देना
चाहे कुछ भी हो भगवान तुम मेरा विश्वास टूटने मत देना

(27) कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं…!!

(28) कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं!!

(29) श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास,
और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास!

(30) भगवान बोलते है…तू करता वही है, जो तू चाहता है!
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ,फिर होगा वही जो तू चाहता है…!

Bhagwan Shayari in Hindi

(31) तेरा हाथ सिर पे होने सेमेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहनमुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।

(32) कर्म भूमि पर फल के लिएश्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,रंग तो हमें ही भरना पड़ता है!!

(33) सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं!!

(34) वो तो सदा सबका है,कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े कामराम नाम तू जप कर देख।

(35) मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं,
मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं!

(36) देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो,
आपके ख़ास भक्तों में गिनती!!

(37) मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है!

(38) नियत अच्छी हो तो,
भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं,
घरों में रखने की जरूरत नही होती हैं!!

(39) मंज़िले मुझे छोड़ गयी,
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!

(40) प्रभु के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है,
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।

(41) वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं
और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं,
जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं!

(42) ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं!!

(43) सारे बिगड़े काम बना दे सुधर जाए ये जीवन,
जिसके ऊपर कर दे कृपा बांसुरी वाला मोहन।

(44) ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही!
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही!!

(45) जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं!!

(46) किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा-बाबा आप बड़े हैं फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं?
साईं बाबा ने जवाब दिया-नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं।

(47) धराशायी हो जाता है उसके आगेचाहे कितना ही बड़ा महारथी हो,
उसे क्या हराएगा इस जहां में कोईकान्हा जिसका खुद सारथी हो।

(48) दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं!!

(48) चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

(49) बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,भगवान बदल दिया करते हैं!!

(50) जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी…
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!

(51) तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।

यह भी पढ़ें:-

नफरत शायरी
शिक्षा पर शायरी
गणतंत्र दिवस पर शायरी
विदाई समारोह के लिए शायरी
सुबह की शायरी

आपको यह भगवान शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment