Week Days Name in Hindi | Days Name in Hindi and English

आज इस पोस्ट में दिनों के नाम Week Days Name in Hindi और Days Name in Hindi and English के बारे में जानेगें. दोस्तों एक वर्ष में 365 या 366 दिन होते हैं. एक वर्ष में 12 महीने होते हैं. एक महीने में 28, 29, 30 या 31 दिन का होता है. इसी तरह एक सप्ताह में सात दिन होते हैं. इन 7 दिनों के नाम अलग – अलग होता हैं. और इन सभी सातों दिनों का महत्व हिन्दू और मुस्लिम धर्म में विशेष होता हैं. 

Week Days Name in Hindi


वैसे तो सभी को Week Name in Hindi के बारे में पता ही होगा. लेकिन अभी भी बहुत लोगों को Days of the week in hindi की जानकारी अच्छी तरह से नहीं हैं. इस पोस्ट में Days of week in hindi से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. इसलिए Dinon ke Naam, Saptah Ke Naam की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

आपको पता ही हैं, की एक सप्ताह में सात दिन होते हैं. और सभी दिनों के अलग – अलग नाम से जाना जाता हैं. एवं सभी दिनों का अलग – अलग धर्म के अनुसार एक अपना ही महत्व होता हैं.

Days Name in Hindi and English – सप्ताह के 7 दिनों के नाम

Days Name In English Days Name In Hindi
Sunday रविवार Raviwar
Monday सोमवार Somvar
Tuesday मंगलवार Mangalwar
Wednesday बुधवार Budhwar
Thursday गुरुवार Guruwar
Friday शुक्रवार Shukrawar
Saturday शनिवार Shaniwar, Shanivar

सप्ताह के दिनों का नाम और उसका महत्व – Week days Name in Hindi

हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह के 7 दिनों का अलग – अलग एक अपना ही महत्व हैं. आइए हिन्दू धर्म से जुड़े सातों दिन (Week Days Name in Hindi) के महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में जानते हैं.

सोमवार (Monday) – हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार दिन को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता हैं. इस दिन से सप्ताह की शुरुआत होती हैं. इसे सप्ताह का पहला दिन माना जाता हैं.

मंगलवार (Tuesday) – यह सप्ताह का दूसरा दीन होता हैं. जो मंगल ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. हिन्दू धर्म में इस दिन को भगवान हनुमानजी का दिन माना जाता हैं.

बुधवार (Wednesday) – यह सप्ताह का तीसरा दिन होता हैं. इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता हैं.

गुरुवार (Thursday) – यह दिन सप्ताह का चौथा दिन होता हैं. वृहस्पति ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया हैं. इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं.

शुक्रवार (Friday) – यह सप्ताह का पांचवा दिन हैं. जिसका नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया हैं. इस दिन को मुस्लिम धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता हैं.

शनिवार (Saturday) – यह सप्ताह का छठा दिन होता हैं. इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया हैं.

रविवार (Sunday) – यह सप्ताह का अंतिम दिन यानि 7 वां दिन होता हैं. इस दिन का नाम सूर्य के नाम पर रखा गया हैं. पुरे विश्व में इस दिन को छुट्टी रहती हैं. इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता हैं.

Week Days Name in Hindi (FAQ)

प्रश्न 01 – सप्ताह का पहला दिन कौन सा हैं?

अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार Monday सप्ताह का पहला दिन होता हैं. क्योंकि सोमवार काम काज, कारोबार की शुरुआत सप्ताह क पहला दिन होता हैं. लेकिन संस्कृतियों और एतिहासिक रूप से रविवार के दिन सप्ताह के नई दिन की शुरुआत होती हैं.

प्रश्न 02 – सप्ताह का पहला दिन Sunday क्यों होता हैं?

यह एक अवधारणा पर आधारित हैं. की सप्ताह का पहला दिन रविवार होता हैं. यहूदी धर्म में शनिवार के दिन को सप्ताह का अंतिम दिन माना गया हैं.

प्रश्न 03 – मंगलवार को हिन्दुधर्म के अनुसार किस भगवान् का दिन माना जाता हैं?

हिन्दुधर्म के अनुसार मंगलवार को भगवान् हनुमानजी का दिन माना जाता हैं.

प्रश्न 04 – सोमवार को हिन्दुधर्म के अनुसार किस भगवान् का दिन माना जाता हैं?

हिन्दुधर्म के अनुसार सोमवार को भगवान् शिव का दिन माना जाता हैं.

प्रश्न 05 – सप्ताह का अंतिम दिन कौन सा दिन होता हैं?

सप्ताह का अंतिम दिन शनिवार को कहते हैं.

सारांश

यहाँ पर आपको Saptah Ke Naam के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. और सभी Dinon Ke Naam से संबंधित जानकारी भी दी गई हैं. क्योंकि हिन्दुधर्म में सप्ताह के सभी दिनों का अलग – अलग महत्व होता हैं.

यह भी पढ़ें:-

100 फूलों के नाम
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम
पक्षियों के नाम हिन्दी में

आपको यह Week Days Name in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

6 thoughts on “Week Days Name in Hindi | Days Name in Hindi and English”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने। मेरा भी एक रेसिपी ब्लॉग जिसे आप एक बैकलिंक देकर सपोर्ट करे।

    Reply

Leave a Comment