Attitude Friend Shayari in Hindi – आपको इस पोस्ट में बेहतरीन Friends Attitude Shayari in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. इन सभी दोस्ती एटीट्यूड शायरी को अपने दोस्तों को सुना सकते हैं. या उन्हें SMS कर धूम मचा सकते हैं.
दोस्ती का रिश्ता कोई खून का रिश्ता नहीं होता हैं. यह एक – दुसरे पर अटूट विश्वास का रिश्ता होता हैं. यह एक ऐसा लगाव हैं. जो बाकि के सभी रिश्तों पर भारी परता हैं. हमलोग वह बात जो अपने सगे सम्बन्धियों परिवार के लोगों से भी शेयर नहीं कर पाते हैं. वह एक अच्छे और सच्चे दोस्तों को आसानी से अपने मन की बात कह पाते हैं. इस रिश्ते में स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती हैं. लेकिन इस समय एक अच्छे और सच्चे दोस्तों का मिलना बहुत ही मुश्किल हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Attitude Friend Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी दोस्ती एटीट्यूड शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.
दोस्ती एटीट्यूड शायरी, Attitude Friend Shayari in Hindi
(1) दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
(2) तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस
जहां मेंपर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है।
(3) तुझे भूलने से पहले
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।
(4) दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है ,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
(5) जब भी मेरे दोस्त आ जाते है ,
गम के मेरे आंसू
ख़ुशी में बदल जाते है।
(6) दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
(7) प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।
(8) जैसे ज़ख्म के बिना ज़िन्दगी नहीं ,
तुम्हारे बिना दोस्त हमारी बंदगी नहीं।
(9) तुम पत्थर भी मरोगे
तो भी भर लेंगे झोली अपनी ,
हम दोस्तों के तोहफे
यूं ठुकराया नहीं करते।
(10) जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.
दोस्ती एटीट्यूड शायरी
(11) ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं ,
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।
(12) ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार..!
(13) मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!”
(14) हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..!
(15) भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!
(16) बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है..!
(17) इतनी छोटी सी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..!
(18) दोस्ती नहीं पहली आस हो,
तुम रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम.
(19) तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.
(20) यूं असर डाला है मतलबी लोगो
ने दुनिया पर सलाम भी करो तो
लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा.
Attitude Friend Shayari in Hindi
(21) हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.
(22) ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
(23) कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
(24) लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
(25) खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
(26) तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
(27) भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.
(28) आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है.
(29) मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.
(30) ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं.
Friendship Shayari Attitude
(31) तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी.
(32) दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
(33) गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
(34) चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.
(35) प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा.
(36) दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
(37) तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
(38) लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
(39) सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
(40) मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.
Friends Attitude Shayari
(41) हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
(42) हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!
(43) दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी..!
(44) दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी..!
(45) दोस्तों ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नहीं, बस अपनों पर नज़र रखना..!
(46) मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!
(47) जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है..!
Attitude Friend Shayari
(48) कभी Dosti के लिए लडना हो तो, आवाज देना दोस्तो
कसम से मैदान में आकर नहीं, घर में घूसकर मारेगें..!
(49) हमारे लिए वही दोस्त सबसे खास होते है,
जिसके बारे में घर वाले बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा तो तेरी टांगे तोड़ देंगे..!
(50) लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता..!
(51) एक जैसा मैं हूं, ऐसे ही मेरे दो चार यार है,
सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है..!
यह भी पढ़ें:-
स्माइल शायरी
दिल को छूने वाली शायरी
खामोशी पर शायरी
Funny Shayari For Friends
Baat Nahi Karne ki Shayari
आपको यह Attitude Friend Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।