Brother Shayari in Hindi – यहाँ पर फेमस और बहुत ही लोकप्रिय भाई पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Shayari on Brother को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं. आप इन सभी Shayari For Brother in Hindi को अपने भाई के साथ शेयर कर सकते हैं. और अपने मनोभाव को प्रकट कर सकते हैं.
भाई – भाई और भाई बहनों का एक अनोखा प्यार का रिश्ता हैं. रक्षाबंधन तो भाई – बहन का एक त्यौहार भी हैं. जिस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर अपने रिश्ते को और गहरा बनाती हैं. और भाई भी अपने बहन के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
वैसे तो हमारे जीवन में अनेकों महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं. जिसमे कुछ खास रिश्ते होते हैं. जिनके बिना जीवन अधूरा सा लगता हैं. इनमे भाई का रिश्ता भी हैं जो कभी पिता की तरह डाँटता हैं. तो कभी माँ की तरह दुलारता भी हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ भाई के लिए शायरी Brother Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढ़ते हैं. हमे उम्मीद हैं की यह सभी भाई पर शायरी आपको पसंद आएगी। इस Bhai Shayari in Hindi को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
भाई पर शायरी, Brother Shayari in Hindi
(1) दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
(2) भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
(3) जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.
(4) मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
(5) जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
(6) वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
(7) भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।
(8) भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.
Shayari For Bhai
(9) दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
(10) शहर में ये कैसा हौवा है,
कुछ नहीं भाई कौवा है.
(11) भाई है तो थोड़ी सी लड़ाई भी है,
पर भाई की वजह से बहुत खुशियाँ पाई भी हैं.
(12) भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं.
(13) उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे.
(14) भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद.
(15) भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं.
(16) तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
Bhai Par Shayari
(17) भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.
(18) जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं.
(19) तेरे भाई के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देखकर हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे.
(20) भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता.
(21) मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो.
(22) रामायण से ना जाने क्या लोग सीखते हैं,
अब तो राम-लक्ष्मण जैसे भाई नहीं दीखते हैं.
(23) अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.
(24) जब भाई-भाई में लड़ाई हुई,
तब-तब सिर्फ जग हँसाई हुई.
Shayari For Brother in Hindi
(25) भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
(26) भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
(27) ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
(28) भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.
(29) दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.
(30) भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.
(31) जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.
(32) मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
(33) प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
Shayari on Brother
(34) मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
(35) भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।
(36) प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे।
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे।
वादा है आपसे भाई
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे।।।
(37) वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
(38) जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
(39) दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,
अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै।
Bhai Shayari in Hindi
(40) धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.
(41) दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है
(42) पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।
(43) माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।
(44) राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।
(45) यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.
Bhai Bhai Shayari
(46) भाई तेरे मेरे रिश्ते में
मोहब्बत इतनी गहरी हो
जब जाने का वक़्त तेरा आये
तो मौत मेरी हो।
(47) भाई का रिश्ता तब खास होता हे
जब भाई – भाई के साथ होता हे
भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हे
क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हे
(48) सबसे अलग है मेरा भैया
सबसे प्यारा है मेरा भैया
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है
मेरे लिए तो खुशियों से भी
अनमोल है मेरा भैया।
” I Love You Bhai ”
(49) इस बात से भले ही
पूरी दुनिया जले
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी
भाई तुझे मिले
(50) दूर चाहे हो कितना
उतना ही वो पास लगता हे
मेरा भाई ही हे जो मेरा
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हे
Bhai Ki Shayari
(51) लड़ जाये वो पूरी दुनिया से
वो हे मेरा पूरा संसार
आंच न आने दे मुझपर कभी
ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार
(52) दिल के जज्बात
बड़े हो जाते हे
जब भाई मुशीबत में
खड़े हो जाते हे
(53) जब सर पर भाई का हाथ होता है
हर एक परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
(54) भाई आप मेरी जान हो,
आप ही मेरा मान-सम्मान हो,
इतनी तरक्की करो आप,
पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो।
(55) मुसीबत में मेरा सहारा है,
समुद्र में मेरा किनारा है,
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा
मेरा भाई मुझे प्यारा है।
(56) सभी लम्हों में साथ होता है,
दूर रहकर भी पास होता है,
मेरे बड़े भाई के कारण ही
मेरा हर दिन खास होता है।
(57) वो हर जिम्मेदारी निभाता है,
भाई है पर पिता बन जाता है,
मेरी हर जरूरत को पूरा करता है,
गुस्सा आने पर डांट भी लगा देता है
(58) किस्मत वालों को मिलता है ऐसा भाई,
जो करता है मुझपर खर्च अपनी कमाई,
उसे जीवन में मिले हर किसी का साथ
न हो उसके जीवन में कभी तन्हाई।
(59) मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है,
कहने को तो है बड़ा भाई मेरा
पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।
(60) मेरे कामयाबी का सहारा है,
पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है।
(61) भाई मुझसे बहुत प्यार करता है,
मेरे लिए घर वालों से भी लड़ता है,
यही वजह है भाई की तारीफ के लिए
शब्दों का भंडार भी मुझे कम लगता है।
(62) मेरा भाई है मेरी शान,
मैं करता हूं आप पर अभिमान,
बस यही कहना चाहता हूं
मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान।
(63) छोटी-छोटी लड़ाई से प्यार जताना,
एक दूसरे को दिनभर खूब सताना,
दूर होने पर चाहिए होता है
एक दूसरे से मिलने का बहना।
(64) भाई है पर दोस्त की तरह रहते हैं,
इसलिए लोग भाई हो तो ऐसा कहते हैं।
(65) जुबां नहीं रूकती भाई की तारीफ करते,
पर एक दूसरे से हम कभी-कभी हैं लड़ते,
लड़ाई झगडा कितना भी क्यों न हो
हम हमेशा एक दूसरे की परवाह हैं करते।
(66) बचपन से आज तक वो मुझसे करता है लड़ाई,
पर पीठ पीछे करता है लोगों से मेरी बड़ाई,
तू घर में न हो, तो मुझे महसूस होती है तन्हाई,
अब जल्दी से वापस आजा घर मेरे भाई।
(67) हर पल खुश रहो भाई,
हो हर जुबां से आपकी बढ़ाई,
कभी न सता सके आपको तन्हाई,
ऐसी दुआ मांगी है रब से आपके लिए भाई।
(68) सब पर पहला हक उनका होता है,
तभी तो वह जिम्मेदारियां ढोता है,
बड़े भाई होते हैं जिम्मेदार
तभी तो छोटा सुकून से सोता है।
(69) भाई ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है,
बड़ा होने का फर्ज बखूबी निभाया है,
हर दिन की तरह ही आज भी
दिल में आपके लिए प्यार आया है,
जिसे मैंने मैसेज के माध्यम से जताया है।
(70) मुझे याद आते हैं बचपन के दिन,
जो कभी नहीं बिताते थे हम एक दूजे के बिन,
हम बड़े क्या हुए भाई,
मिलने के लिए गिनने पड़ रहे हैं दिन।
(71) छुटकी परी कहते हैं वो मुझे,
क्या चाहिए पूछते रहते हैं मुझे,
भगवान ने आप जैसा भाई दे दिया है,
अब और कुछ नहीं चाहिए मुझे।
यह भी पढ़ें:-
राधा कृष्ण शायरी
माँ के लिए शायरी
खामोशी पर शायरी
परिवार पर बेहतरीन शायरी
पापा पर शायरी
आपको यह भाई पर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।