Education Shayari – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन शिक्षा पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी शायरी हमारे स्कूल में पढने वाले छात्रों को Motivation करने में सहायक होगी.
शिक्षा से हमारी जिन्दगी सुन्दर और सरल बनती हैं. शिक्षा के अभाव से हमारा जीवन शुन्य जैसे हो जाता हैं. अगर इन्सान शिक्षा को अपना परम मित्र बना लें तब उसका जीवन आनंदमय हो जाता हैं. शिक्षा ऐसी चीज हैं जिसे हम धन से प्राप्त नहीं कर सकते हैं. यह किसी से छीन नहीं सकते शिक्षा वह धन हैं. जो हमारा साथ किसी भी प्रस्थिति में नहीं छोड़ता हैं.
अब आइए नीचे कुछ Education Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Motivational Education Shayari पसंद आयगी.
शिक्षा पर शायरी, Education Shayari in Hindi
(1) शिक्षा ही है गौरव हमारा, शिक्षा ही हमारी शान है
शिक्षा ही है स्वाभिमान हमारा, शिक्षा ही हमारी पहचान है।
-चंद्र मोहन बिश्नोई
(2) भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता।
(3) अब अपने फैसले मैं,
अपने मन से लूँगा,
जब तक पढ़ना चाहता हूँ
तब तक मैं खूब पढूंगा।
(4) माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।
(5) काश !!! हर पढ़ा लिखा इंसान
किसी एक अनपढ़ को पढ़ाये,
तो कोई इंसान अनपढ़ न रह जाये।
(6) जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है,
वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.
(7) शिक्षा ही वो माध्यम है जो,
कर्तव्य मार्ग को बतलाती है,
अच्छा कौन बुरा है कौन,
इन सब का बोध कराती है.
(8) बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।
विक्की आनंद
(9) कीमत हर एक चीज की होती हैं,
पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं…
(10) सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,
जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…
Education Shayari in Hindi
(11) मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,
बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…
(12) जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,
आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.
(13) श्रद्धा ज्ञान देती हैं,
नम्रता मान देती हैं,
योग्यता स्थान देती हैं,
पर तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह
सम्मान देती हैं…!!!
(14) जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,
मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है.
(15) हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं,
असली ज्ञान वही हैं जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं…
(16) कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…
(17) शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।
(18) कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…
(19) जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,
बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं.
(20) अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…
शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…
Motivational Education Shayari
(21) ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,
वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.
(22) जो मेहनत से पढ़ता है,
उसका कद भी खूब बढ़ता है.
(23) मां से ही कुछ समाज और
कुछ मेरे घर ने सिखाई है
नैतिकता सामाजिकता अर्थ
को संघ जोड़ती शिक्षा पाई है..!
(24) गुलामी को जड़ से खत्म
करने के लिए शिक्षा जरूरी है
अज्ञान को मिटाने के
लिए ज्ञान होना जरूरी है..!
(25) खुद से वादा करो
मजबूत अपना इरादा करो
शिक्षा की कोई सीमा नही होती
जितनी हो सके उतनी ज्यादा करो..!
(26) हौसले को ढाल बनाकर
चुनौतियो से लड़ते जा
मंजिल दूर नही मेरे बच्चे बच्चो
शिक्षा से खुद को गढ़ते जा..!
(27) दिल करता है सफर
रोशनी का मैं बन जाऊं
शिक्षा की लौ जलाकर समाज में
व्याप्त अंधेरे को खत्म कर जाऊं..!
(28) मुझ को मुझ से ही और
दुनिया से है जोड़ती शिक्षा
भेद इस दुनिया जहान
के मुझसे बोलती शिक्षा..!
(29) शिक्षा ही विद्यार्थियो
के हौसले आजमाती है
दर्द के साए आंखो से हटाती है..!
(30) शिक्षा जीवन का आधार होती है
यही विद्यार्थी के जीवन
को साकार करती है..!
शिक्षा पर शायरी हिंदी में
(31) शिक्षा से ही जीवन
की प्रगति होती है
शिक्षा के बिना मनुष्य
की दुर्गति होती है..!
(32) किताबो की शिक्षा ज्ञान
का विकास करती है
मगर बड़ो की शिक्षा
बुद्धि का विकास करती है..!
(33) शिक्षा ही जिंदगी
की असली उड़ान है
यही देती इंसान
को ऊंचा आसमान है..!
(34) शिक्षित समाज ही देश को तरक्की पर ले जाता है
इसी से नई पीढ़ी का बौद्धिक विकास होता है.!!
(35) कल का सपना आज बुनेगे
किस्मत पर ना भरोसा करेंगे
मंजिल अपनी आसान नही है
इसलिए हम भी शिक्षित बनेगे.!!
(36) जिंदगी का हर पहलू हमने जिया है
जिंदगी का हर इम्तिहान हमने दिया है
और तो कुछ नहीं मगर इस हर नाकाम
कोशिश को शिक्षा ने पूरा किया है ।
(37) हर नाकाम कोशिश के पीछे शिक्षा
हर उस उम्मीद के पीछे शिक्षा
हर इंतहान के पीछे शिक्षा
सारे जहां के पीछे शिक्षा।
(38) ये एक ऐसे कड़ी है
जिसने चलाई जादू की छड़ी है
जिंदगी मे जो भी हासिल करने की पड़ी है
उसके पीछे शिक्षा खड़ी है ।
(39) एक सीख
तमाम जिंदगी की उम्मीद बन गईं
वो कोई और न कर सका
जो जादू शिक्षा कर गई ।
(40) शिक्षा का अधिकार सबको मिला है
किसी को आसानी से
तो किसी को तमाम मुस्किलो के बाद मिला है ।
(41) शिक्षा एक गुरूर है
शिक्षा एक अधिकार है
शिक्षा सबसे ऊपर है
शिक्षा अपार है ।
(42) इस जहां को जितना भी
जो भी शिक्षा ने दिया
वो कभी किसी नही नही किया ।
(43) जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं,
समुद्र में तैरते ही नहीं, पत्थर के पुल भी बना देते हैं।
(44) न कभी हिम्मत हारना, न कभी पीछे मुड़ना,
मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में तुमको है बस आगे बढ़ना।
(45) पढ़ते हो पढ़ाते हो,
मिले फुरसत तो किताबें खोल बैठ जाते हो,
कठिन परीक्षा से होकर गुजरते हो पहले,
फिर तुम विद्वान कहलाते हो।
(46) निरंतर चलना है तुमको,
आज तुम ये इरादा कर लो,
हौसला रख लो उम्र भर का,
खुद से ये वादा कर लो।
(47) अपनों का तुम साथ न छोडो,
दिल किसी का कभी न तोड़ो,
करो मेहनत इतनी तुम,
असफलता का मुंह सफलता की ओर मोड़ो।
(48) दिल छोटा न करो,
यूं न तुम अपने इरादे बदलो,
हर पल में अपनी ज़िंदगी जी लो,
सपनों को अपनी मुठ्ठी में भर लो।
(49) जो बीत गया है उसके लिए रोना नहीं चाहिए,
हो कोई खास तो उसे खोना नहीं चाहिए,
अंधेरों में ही चमकते हैं सितारे,
हालातों का रोना रोना नहीं चाहिए।
(50) मुस्कुराते इंसान को यकीनन दर्द ने ढाला होगा,
चलते हुए इंसान के पैरों में ही तो छाला होगा।
(51) हुए जो असफल तो दुनिया की पहचान होने लगी,
सफल होने पर अचानक दुनिया हमें पहचानने लगी।
यह भी पढ़ें:-
नफरत शायरी
जरूरत पर शायरी
गणतंत्र दिवस पर शायरी
विदाई समारोह के लिए शायरी
सुबह की शायरी
आपको यह शिक्षा पर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।