Exam Shayari – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन पढ़ाई एग्जाम शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी शायरी हमारे छात्रों को एग्जाम के डर को दूर करने में सहायक होगी.
शिक्षा से हमारी जिन्दगी सुन्दर और सरल बनती हैं. शिक्षा के अभाव से हमारा जीवन शुन्य जैसे हो जाता हैं. अगर इन्सान शिक्षा को अपना परम मित्र बना लें तब उसका जीवन आनंदमय हो जाता हैं. शिक्षा ऐसी चीज हैं जिसे हम धन से प्राप्त नहीं कर सकते हैं. यह किसी से छीन नहीं सकते शिक्षा वह धन हैं. जो हमारा साथ किसी भी प्रस्थिति में नहीं छोड़ता हैं.
अब आइए नीचे कुछ Exam Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी पढ़ाई एग्जाम शायरी पसंद आयगी.
एग्जाम शायरी, Exam Shayari in Hindi
(1) बड़े इत्मीनान से हर इम्तिहान पार किया हमने,
कुछ इसी तरह से अपना हर सपना साकार किया हमने
(2) इम्तिहानों के दौर ने बना दिया एक नायाब हीरा हमें,
न खाते ठोकरें तो आज वजूद एक मामूली पत्थर सा होता
(3) परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं,
पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं.
(4) इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.
(5) जब परीक्षा का समय आता है,
तब छात्र का खुद के साथ द्वन्द होता है,
किताब कुछ घंटे खोल ले
तो नींद से आँख बंद होता है.
(6) मेहनत करने वाले
परीक्षा से डरते नहीं है,
और जो डरते है
वो मेहनत करते नहीं है.
(7) चारो ओर पढाई का साया है,
सारे पेपर में जीरो आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुँह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते है रात भर
पढ़ कर आया है.
(8) सिलेबस समंदर जितना है,
और हम नदी जितना पढ़ पाते है,
और याद रख पाते है बाल्टी जितना
गिलास जितना लिख पाते है
और चुल्लू भर नंबर आते है.
(9) अब हसीन ख्वाब आता नहीं है,
परीक्षा का तनाव जाता नहीं है,
पूरे साल किताब खोला ही नहीं
अब खोलो तो समझ में नहीं आता है.
(10) लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.
पढ़ाई एग्जाम शायरी
(11) दर्द दिलों के कम हो जाते,
अगर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते।
(12) ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं.
(13) एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.
(14) Fire को आग कहते हैं,
Cobra को नाग कहते हैं,
Garden को बाग़ कहते हैं,
और “Exam” के समय जो काम ना आये
उसे स्टूडेंट का “Dimag” कहते हैं.
(15) प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई नहीं होती,
लेकिन ! एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो,
कितने ही कोचिंग ज्वाइन कर लो
पर पढ़ाई नहीं होती.
(16) मत छीनो इन बच्चों से Mobile
ये अकेले रहने से डरते हैं,
ले लो Exam भी WhatsApp से
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं.
(17) ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.
(18) ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.
(19) रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं.
(20) पूरे साल ना करो पढ़ाई,
एग्जाम के समय
गजब की बजती है शहनाई,
एक तरफ कुआँ नजर आता है
तो दूसरी तरफ खाई.
एग्जाम शायरी हिंदी
(21) माँ-बाप की डाँट सुनी,
पढ़ाई के चक्कर में बड़े गम मिले,
एग्जाम में सब कुछ लिखा
फिर भी नंबर बहुत कम मिले।
(22) हर बार परीक्षा में मेरी,
ऐसे ही पढ़ाई होती है,
एक तरफ किताबें
तो दूसरी तरफ दवाई होती है.
(23) कह गए रामचंद्र जी सिया से
एक दिन ऐसा कलयुग आएगा,
ना पढ़ने वाला छात्र भी
अच्छे नम्बरों से पास हो जाएगा।
(24) कभी स्कूल के अंदर तो कभी बाहर
परीक्षाएं तो हमेशा चलती रहेगी,
मेहनत करने वालों का हुनर बोलेगा
और किस्मत बदलती रहेगी।
(25) आसान राहों पर चलोगे
तो जिंदगी में बड़ी मुश्किलें आयेगी,
मुश्किल राहों पर चलोगे
जिंदगी ही बड़ी आसान हो जायेगी।
(26) हकीकत एग्जाम की रूसवाई होती है,
कभी Section A तो कभी B में बेवफाई होती है,
5 Questions की तरफ कदम बढ़ाकर देखो तो
2 में ही औकात दिखाई देते है.
(27) जिंदगी का रूख मोड़ देंगे,
सारी बंदिशें तोड़ देंगे,
ये सेमेस्टर जैसे-तैसे निकल जाए
अगले समेस्टर में तो
पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
(28) मैं सिर्फ यह सोचकर
बिना लिखे पेपर छोड़ आया,
कि कहीं टीचर ये ना कहे
ये तो बड़ो को जवाब देता है.
(29) स्कूल की परीक्षा बंद,
तो जिंदगी की परीक्षा हो गई शुरू,
बता अब खुशियाँ मनाऊँ
या इससे डरू.
Exam Shayari Funny
(30) ना पास होने की चिंता,
ना फेल होने का डर,
जब तक है दम
तब तक फॉर्म भरेंगे हम.
(31) भूल होना प्रवृत्ति है,
भूल जान लेना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है
और भूल सुधार लेना प्रगति है.
(32) कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेना जमाना
भीड़ से तू अलग चल कर दिखा।
(33) रिजल्ट आने वाला है यह सुनकर
दिल की धड़कने बढ़ जाती है,
परीक्षा में अगर पास हो गए तो
घर में खुशियाँ बढ़ जाती है.
(34) चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा,
जब आज मेरा रिजल्ट आएगा,
अभी कुछ कह नहीं सकता
देखते है मेहनत क्या रंग लाएगा।
(35) न गोलियों की बौछार से न तलवार की धार से
सबसे ज्यादा डर लगता हे रिजल्ट आने
के बाद बापू जी की मार से।
(36) सिलेबस पूरा नहीं होता,
एकदम नींद आ जाती है,
जैसे ही किताब खोलता हूं,
आंखें खुद-ब-खुद बंद हो जाती हैं।
(37) समझ कुछ आता नहीं,
बस मदद की आस है,
वैसे तो पूजा पाठ करता नहीं मैं,
लेकिन अब उसी की आस है।
(38) कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है,
जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है.
(39) जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार हैं
इसका पेपर कभी लीक नही होता!!!
(40) जो नींद एग्जाम की रात आती है वो
नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती है
Exam Shayari in Hindi
(41) मैं जानता हूँ तुम हर बाजी जीत जाओगे
मैं जानता हूँ सारी मुश्किलों को तुम फिर हराओगे
(42) याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा
था और तुम पास होने की बात करते हो
(43) पढ़ना-लिखना त्याग दे मित्र
नकल से रख आस.
ओढ़ रजाई सो जा बेटा
रब करेगा पास.
(44) इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है
परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है
(45) कि परीक्षा में आया कठिन सवाल हूँ मैं।
कि हर किसी ने छोड़ दिया बिना समझे मुझे।
(46) ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं….
(47) इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना Exam में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है….
(48) ना वक़्त ही इतना की सिलेबस पूरा किया जाए
ना तरकीब ही कोई ऐसी की एग्जाम पास किया जाए
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाए ओर ना सोया जाए
(49) तू जो चाहे वो पा जाए
चांदनी तेरे दामन में रोशनी फैलाए
हर बार की तरह इस बार भी तू
फिर सफलता की सौगात पा जाए.
(50) मेहनत से लकीरें बनती हैं
मेहनत से तकदीरें संवरती हैं
मेहनत से हीं मुश्किलों का हल मिलता है
मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है.
(51) हद है मेरी जिंदगी तुझसे दिया तो कुछ नहीं
बस छिनती रही मुझे आजमती रही हर मोड़ पर
और मेरी परिक्षा लेती रहीं मैं पूछती रहीं क्या चहिये
तुझे मुझसे और तू मुझसे तिनकों मे मेरी जान मांगती रहीं
यह भी पढ़ें:-
नफरत शायरी
शिक्षा पर शायरी
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
ख्वाहिश शायरी
भगवान शायरी
आपको यह एग्जाम शायरी पर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।