Family Shayari in Hindi – यहाँ पर बेहतरीन परिवार पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Shayari on Family को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं. आप इस सभी Shayari on Family in Hindi को किसी आयोजन या मंच पर भी सुना सकते हैं. और इसे अपने परिवार के सभी सदस्य को मेसेज भी कर सकते हैं. परिवार आपके जीवन में कितना महत्व रखता हैं. इस शायरी के द्वारा आपने मनोभाव को प्रकट कर सकते हैं.
हमारे जीवन में परिवार का बहुत ही महत्व एवं योगदान होता हैं. हमारी सफलता और खुशी में परिवार को बहुत ही बड़ी भूमिका होती हैं. परिवार के बिना हमारा जीवन अधुरा सा लगता हैं. परिवार हमें सुरक्षा, सामाजिक, भवनात्मक वित्तीय और अनेकों सहायता प्रदान करता हैं.
परिवार से बढ़कर कोई और धन नहीं हैं. आप पूरी दुनिया के नजर में सिर्फ एक इन्सान हैं. लेकिन अपने परिवार के नजर में आप एक पूरी दुनिया हैं. रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन परिवार के साथ बैठकर रोटी खाना बहुत ही बड़ी बात होती हैं. इसलिए हमें परिवार की कदर करनी चाहिए. उनके सुख, दुःख दर्द में शामिल होनी चाहिए. यही तो जिन्दगी हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Family Shayari in Hindi में दी गई हैं. उसे पढ़ते हैं. हमे उम्मीद हैं. की यह सभी Shayari on Family आपको पसंद आएगी. इस परिवार पर बेहतरीन शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
परिवार पर बेहतरीन शायरी, Family Shayari in Hindi
(1) कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है।
(2) हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में।
(3) घर बडा हो या छोटा,
अगर मिठास ना हो तो
इंसान तो क्या
चीटियां भी नही आती।
(4) एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.
पंकज राज मिश्रा
(5) ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
(6) जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
(7) इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
(8) कमजोर पड़ जाएँ एक ईट
तो टूट जाता है दीवार,
रोजगार पाने के चककर
छूट जाता है परिवार।
Shayari on Family in Hindi
(9) उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने,
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।
(10) यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर…
हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…
(11) अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…
(12) घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,
अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,
कह गया जब अपनों को वह बुरा भला,
फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…
(13) रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं…
(14) पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया,
तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया.
(15) जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है.
(16) दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है.
Family Ke Liye Shayari
(17) साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…
(18) माँ-बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे…
(19) मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए,
ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए।
(20) यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…
(21) जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
(22) मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं,
इससे ही मेरी असली पहचान हैं.
(23) बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
(24) सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
Shayari For Family
(25) देखा हैं मैंने लोगो को
एक छोटी गलती माफ़ नहीं कर पाते हैं
पर मेरे माँ बाप से बढ़कर
मैंने कोई भगवान् नहीं देखा
न जाने कितनी गलतिया
मेरी माफ़ कर दी हैं
(26) मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु
अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु
बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए
मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु
(27) यह मायने नहीं रखता
आप कितने गरीब हो
अगर आपके पास परिवार हैं
तो आप सबसे अमीर हो
(28) कितने भी बुरे हालात हो
थामे रखते हैं मेरा हाथ
मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ
चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ
(29) बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं
(30) जा जाने किसने ये
परिवार बनाया होगा
पर जिसने भी बनाया होगा
इतना तो यकीन हैं
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
(31) रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का
(32) जब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
Shayari on Family
(33) हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार
(34) जब लोग ज़िन्दगी में आते है
तो हम परिवार को भूल जाते है
फिर वो परिवार याद तब आता है
जब लोग धोखा देकर चले जाते है।
(35) दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है ,
(36) बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
(37) लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
(38) बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
(39) वो सुख-दुःख में साथ निभाना,
वो मिलकर के जशनो को मनाना.
अनकहे अंदाज़ में प्यार को जताना,
ऐसा होता है परिवार रुपी खज़ाना .
Family Shayari in Hindi
(40) रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया
और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया
(41) कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली
पिन ही कागजो को चुभती है,
(42) ज़िन्दगी में सबकुछ आसान
लगने लगता हे जब
हमारा परिवार हमारे
पास होता हे
(43) परंपरा , सस्कार और लिहाज़ ये
सब साथ हो तब जाकर बरकत महेरबान होती हे
और जिस परिवार में बड़ो की कोई इज्जत नहीं होती
उस परिवार में खुशिया कुछ दिन की महेमान होती हे
(44) रोड एक्सीडेंट भी दुःख भरी
कहानी कहता है कई बार,
एक्सीडेंट में टूटता है एक का पैर,
पर अपंग हो जाता है पूरा परिवार।
परिवार के लिए शायरी
(45) आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा
देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू
कर दिया था…
(46) हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…
(47) अपनों का दिल दुखाया नहीं जाता हैं,
दिलों में जो भी हो गिले और शिकवे
उन्हें भुलाकर मुस्कुराया जाता हैं.
(48) तेरे बूढ़े माँ-बाप अब तेरे साथ रहना चाहते है,
अपनी अधूरी ख्वाहिशों को वो अब पूरा करना चाहते है.
(49) मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
(50) जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.
Parivar Shayari
(51) नजब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
(52) नएक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी,
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये..!!
(53) नींद अपने भुला के सुलाया मुझे
अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे
दर्द कभी देना नहीं उन्हें
उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
(54) प्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले
तिनके को सहारा मिले , कश्ती को किनारा मिले
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले
(55) एक पेड़ ही हे जो सभी
प्राणियों को छाँव देता हे और
एक परिवार ही हे जो घर के
सभी लोगो को आधार देता हे
यह भी पढ़ें:-
Army Shayari in Hindi
Friendship Day Shayari in Hindi
Shayari On Khubsurti
दोस्ती शायरी
पापा पर शायरी
आपको यह परिवार पर बेहतरीन शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।