Friendship Day Shayari in Hindi – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन Happy Friendship Day Shayari का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी फ्रेंडशिप डे शायरी को हमारे लोकप्रिय शायरों द्वारा लिखी गई हैं. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1958 में अमेरिका से हुई हैं. यह प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता हैं.
हमारे जीवन में दोस्त का कितना महत्व होता हैं. यह हम सभी लोग जानते हैं. सभी के जीवन में कुछ अच्छे दोस्त होते हैं. उन दोस्तों को अपना विचार और भवना को प्रकट करने के लिए यहाँ पर Friendship Day Shayari in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. इन सभी Happy Friendship Day Shayari के माध्यम से आप अपने सच्चे दोस्त के लिए अपनी भवनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. यह सभी Shayari on Friendship Day आपको निश्चित रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्त के साथ आपके बंधन को मजबूत करेगी.
दोस्ती का रिश्ता कोई खून का रिश्ता नहीं होता हैं. यह एक – दुसरे पर अटूट विश्वास का रिश्ता होता हैं. यह एक ऐसा लगाव हैं. जो बाकि के सभी रिश्तों पर भारी परता हैं. हमलोग वह बात जो अपने सगे सम्बन्धियों परिवार के लोगों से भी शेयर नहीं कर पाते हैं. वह एक अच्छे और सच्चे दोस्तों को आसानी से अपने मन की बात कह पाते हैं. इस रिश्ते में स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती हैं. लेकिन इस समय एक अच्छे और सच्चे दोस्तों का मिलना बहुत ही मुश्किल हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ नीचे Friendship Day Shayari in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Happy Friendship Day Shayari आपको पसंद आएगी. इस फ्रेंडशिप डे शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
फ्रेंडशिप डे शायरी, Friendship Day Shayari in Hindi
(1) दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
(2) किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
(3) दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं|
(4) इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
(5) क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
(6) सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.
(7) दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
(8) आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी,
आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी,
आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी,
जब तक ये दुनिया सलामत रहेगी।
(9) करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
(10) गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।
Shayari on Friendship Day
(11) रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
(12) वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है,
इतना याद कर लेना।
(13) याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे,
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।
(14) जो दिल के हो करीब उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
(15) ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।
(16) ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं,
दोस्ती/रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए,
समझते है इसलिए जताते नहीं।
(17) ऐ दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी मत छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम सुख दुःख में,
भटक जाऊं मैं जो कभी सही रास्ता दिखलाना।
(18) ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस,
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।
(19) फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा।
(20) दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
Happy Friendship Day Shayari in Hindi
(21) किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।
(22) कशिश भी है एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।
(23) दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
(24) अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है।
(25) सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते हैं,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते हैं,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिंदगी को दोस्त और हम तो को जिंदगी मानते हैं।
(26) सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।
(27) आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।
(28) दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
(29) आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।
(30) कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
Friendship Day Wishes in Hindi
(31) क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
(32) होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।
(33) रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।
(34) ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।
(35) जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।
(36) कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।
(37) तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
(38) कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।
(39) तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।
(40) आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।
Happy Friendship Day Shayari
(41) दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।
(42) जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
(43) हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए
वक्त रखते है।
(44) सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यार
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
(45) हमारी दोस्ती गणित के ज़ीरो
जैसी है
जिसके साथ भी रहेंगे उसकी
कीमत बढ़ा देंगे।
(46) सुना है खुदा के घर से
कुछ फ़रिश्ते फ़रार हो गए
कुछ तो लौट गए और
कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए।
(47) हमे जब सुकून नहीं मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूँ यारों की मस्ती में।
(48) लोग रूप से देखते है, हम
दिल से देखते है
लोग सपना देखते है, हम
हकीकत देखते है
बस फर्क इतना है की लोग
दुनिया में दोस्त देखते है
हम दोस्तों में दुनिया देखते है।
(49) उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
(50) दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है,
जब वो जुदा होता है।
Friendship Day Shayari in Hindi
(51) यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
(52) ना में तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक जिन्दगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
(53) दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नहीं।
(54) दुनिया से कब के गुजर गए होते,
ठोकर न लगी होती तो बच गए होते,
बंधे थे बस तेरी दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिख़र गए होते।
(55) कभी अनकही बातो की अदा है दोस्ती,
कभी गम की दवा है दोस्ती,
कमी है पूजने वालों की,
वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती।
(56) ए सुदामा मुझे भी सीखा
दें कोई हुनर
तेरे जैसा मुझे भी मिल
जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
(57) साथ इसके सुबह
साथ उसके शाम होती है,
दोस्तों के लिए
दोस्ती सारा जहां होती है।
(58) दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही
मस्त होता है,
हमारे दोष का जो अस्त कर दे
वही दोस्त होता है।
(59) ए दोस्त तेरी दोस्ती पर
नाज़ करते है,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद
करते है,
हमे नहीं पता पर घर वाले
बताते है,
हम नींद में भी आपसे बात
करते है।
(60) शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट
बैंच पे शायद फिर से वो पुराने
दोस्त मिल जाए।
(61) सारी शिकायतों का हिसाब जोड़
कर रखा था मैने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित
ही बिगाड़ दिया।
(62) आपकी दोस्ती की एक
नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघऱ इसे एक
घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
(63) तक़दीर लिखने वाले एक
एहसास करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मै
मुस्कान लिख दे,
ना मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहें तो उसकी किस्मत मै
मेरी जान लिख दे।
(64) चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती, दिन से
शाम तक, हमारी दोस्ती पहली
मुलाक़ात से आखरी साँस तक।
(65) मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहें इस दोस्ती के इम्तिहान हजारों ले लो।
(66) उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
(67) दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा
ख़ामोशी को समझें।
(68) एक सच्चा दोस्त वहीं है
जो तुम्हारे आंसू को तब भी
देख लेता है जब लोग
सोच रहे होते है की तुम बहुत
खुश हो।
(69) छू न सकूं में आसमां को
तो कोई ग़म नहीं,
बस छू जाऊं दोस्तों के दिल को
ये भी तो आसमां से कम नहीं।
(70) सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में,
ना किसी के कदमों में।
(71) दोस्ती कभी ख़ास लोगों से
नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही लोग
ख़ास बन जाते है।
(72) ना हम किसी से जलते हे
ना किसी से डरते हे
हम वो हे जो लड़कियों पर नहीं
अपने दोस्तों पर मरते हे।
(73) दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हे
जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हे
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हे
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हे
(74) लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे
लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे
लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में
दुनिया देखते हे
(75) हाथ थामा हे मेरा तो
भरोसा भी रखना ए दोस्त
में खुद डूब जाऊंगा मगर
तुम्हे डूबने नहीं दूंगा
यह भी पढ़ें:-
Army Shayari in Hindi
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी
बारिश पर शायरी
देशभक्ति शायरी
मतलबी दुनिया शायरी
आपको यह Friendship Day Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।