गूगल शायरी, Google Shayari in Hindi

Google Shayari – दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन गूगल शायरी दिया गया हैं. गूगल एक ऑनलाइन फ्री टूल हैं. इसकी मदद से हमलोग किसी भी प्रश्न का जबाब कुछ ही सेकेंड में जान लेते हैं. यह टूल एक चमत्कार से कम नहीं हैं.

अब आइए नीचे कुछ गूगल शायरी दिया गया हैं. इसको पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Google Shayari in Hindi में पसंद आयगी.

गूगल शायरी, Google Shayari in Hindi

Google Shayari in Hindi

(1) जो दूसरों की मदद करता है, भगवान उसकी मदद करता है,
आप दूसरों की मदद न करें तो भी गूगल आपकी मदद करता हैं.

(2) आजकल इंसानों से अच्छा तो गूगल है,
लिखने से पहले दिल की बात समझ लेता है.

(3) तेरे हर सवाल का जबाब मिल जायेगा,
गूगल को जब तू अपनी समस्या बतायेगा.

(4) गूगल की कहानी थोड़ी अजीब है,
सच कहूँ तो यह सबके दिल के करीब हैं.

(5) गूगल के बिना मुश्किल सोच पाना हैं,
सोचो जरा कैसा आ गया जमाना हैं.

(6) तेरे हर सवाल का जबाब मिलेगा ,
Google को जब तू अपनी दिल की बात बोलेगा।

(7) गूगल के बिना मुश्किल सोच पाना हैं,
सोचो जरा कैसा आ गया जमाना हैं.

(8) सर्च इंजन मे सबसे बलबान हे,
बो गूगल ही हे जो सबको देता
फ्री मे ज्ञान हे।

(9) आपकी समस्या का समाधान कर दूंगा
Google हूँ में ज़िंदगी आसान कर दूंगा।

(10) जब भी कुछ नया अपने सामने पाते हैं!
तो गूगल को जाकर बताते हैं!!
लिख कर क्लिक करते ही हमें!
अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं!!

यह भी पढ़ें:-

शिकवा शिकायत शायरी
अकेलापन शायरी
ख्वाब पर शायरी
विदाई समारोह के लिए शायरी
बिजनेस शायरी

आपको यह गूगल शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment