गुरु पूर्णिमा शायरी, Guru Purnima Shayari in Hindi

Guru Purnima Shayari : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय गुरु पूर्णिमा शायरी का संग्रह दिया गया हैं. आप इन सभी Guru Purnima Shayari in Hindi को आप अपने गुरुजनों, दोस्तों, माता – पिता एवं प्रियजनों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Happy Guru Purnima Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी गुरु पूर्णिमा शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Guru Purnima Shayari in Hindi

गुरु पूर्णिमा शायरी, Guru Purnima Shayari in Hindi


(1) धरती कहती, अंबर कहते बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

(2) शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार

(3) गुरु की महिम न्यारी है
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की जोत जलाई है
गुरु की महिमा न्यारी है
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

(4) गुरुवर का आशीष है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरुदेव कल का अनुभव कर, गढ़ता आज भविष्य
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

(5) गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:

(6) अक्षर ज्ञान ही नही, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

गुरु पूर्णिमा शायरी

(7) गुरुवर बिन ज्ञान नही
ज्ञान बिन आत्मा नही
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरुवर की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

(8) माता पिता की मूर्ति है गुरु
आज के युग में ईश्वर की सूरत है गुरु
गुरु पर्व पर करते हैं अभिनंदन
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

(9) गुरुजी सिखाया उगली पकड़ कर हमे चलना
गुरु ने बताया कैसे गिरने के बाद सभलना
गुरुजी की वजह से आज हम पहुचे इस मुक़ाम पे
आज के दिन करते हैं अभिनंदन

(10) सच क्या है झूठ क्या है ये ज्ञान कराते आप
असत्य क्या है और सत्य क्या है महत्व आप बताते
जब याद नही कुछ भी हमको तब राहो को सरल बनाते है आप
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

(11) ज्ञान का महत्व बताया
अज्ञानता का मिटाया अधकार
गुरु ने बताया हमे
घ्रणा पर विजय है प्यार
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

Happy Guru Purnima Shayari in Hindi

(12) गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण

(13) आपसे ही सीखा और जाना, आप को ही गुरुवर माना
सीखा सब आपसे हमने कलम का आशय भी आपसे जाना
गुरुपूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई

(14) Akchar Akchar Hamein Sikhate
Sabda Sabda Ka Aarth Batate
Kabhi Pyar Se Kabhi Dant Se
Jeevan Jeena Hamein Sikhate
Happy Guru Purnima

(15) Mata Pita Ne Janam Diya,
Par Guru Ne Jeene Ki Kala Sikhai Hai,
Gyan Charitra Aur Sanskar Ki
Hamne Shikcha Paai Hai…
!! Happy Guru Purnima !!

(16) गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

(17) गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।

(18) कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं हमारे उस्ताद
हम को हर इल्म सिखाते हैं हमारे उस्ताद
तोड़ देते हैं जहालत के अंधेरों का तिलिस्म
इल्म की शमा जलाते हैं हमारे उस्ताद

Whatsapp Guru Purnima Shayari in Hindi

(19) जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है

(20) जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है

(21) गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार

(22) शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर बड़ी विजय है प्यार

(23) गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

(24) वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा 2023

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों पर बेहतरीन शायरी
दो लाइन दर्द शायरी
एक तरफा प्यार शायरी
दो लाइन सैड शायरी
ताजमहल शायरी

आपको यह Guru Purnima Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment