Hard Work Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय कठिन परिश्रम पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम के आलावा और कोई विकल्प नहीं होता हैं. यदि सभी दिशा में प्रयास और कठिन परिश्रम किया जाए तो सौ प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति होती हैं.
आइये कुछ नीचे Hard Work Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी कठिन परिश्रम पर शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
कठिन परिश्रम पर शायरी, Hard Work Shayari in Hindi
(1) बदल लो ख़ुद को वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को कोसों मत हर हाल में चलना सीखो
(2) सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है,
जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है
(3) ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना कड़ी मेहनत के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता
(4) गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी
(5) पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनकी किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं करते
(6) कर्म भूमि पर फ़ल के लिए
श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं
रंग हमको भरना पड़ता हैं.
(7) अपने हौसलों के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच अपना बना लेंगे…
(8) चुनौतियों से लड़ना पड़ता है,
सफलता को पाने के लिए,
कठिन परिश्रम करना पड़ता है,
जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए,
Motivational Hard Work Shayari
(9) जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का.
(10) पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते.
(11) आलस्य से पराजय,
अहंकार से कठिनाईयाँ,
कठिन परिश्रम करने वालों को दे दो
आज ही सफलता की बधाईयाँ।
(12) मन में हरदम उत्साह भरना पड़ता है,
कठिन परिश्रम सबको करना पड़ता है,
बैठकर सोचने से कुछ नहीं होता दोस्त
जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना पड़ता है.
(13) दुनिया के सारे शौक पाले नहीं जाते,
काँच के खिलौने हवा में उछाले नहीं जाते,
कठिन परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान
क्योंकि हर काम तकदीर के भरोसे टाले नहीं जाते।
(14) जो ज़िन्दगी से लड़ा हे अक्शर वही
अपने जीवन में आगे बढ़ता हे और
किस्मत को जिसने कोसा हे
वो आज भी वही खड़ा हे।
(15) सोच ये नहीं होनी चाहिए की
ये मुझसे नहीं हो पायेगा
लेकिन ये होनी चाहिए की
मेरे अलावा कौन कर पायेगा।
(16) हौसले टूटने लगे तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तखतों ताज नहीं मिलते
अंधेरों में मंजिल अपनी ढूंढ लेते है
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते।
कठिन परिश्रम पर शायरी
(17) पथ पर चलता रहूंगा
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएंगी या
अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
(18) क्या खूब कहा हे किसी ने
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना एक्का तभी दिखाना जब सामने
वाला बादशाह हो।
(19) समझ गए हो शायद महेनत की जरूरत
तभी आज कल किस्मत को
बात बात पर दोष नहीं देते हो।
(20) अपनी किस्मत से ज्यादा जो लोग
अपनी महेनत पर भरोसा करते हे
वो एक ना एक दिन सितारों की
तरह जरूर चमकते हे।
(21) रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है
(22) डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर
(23) मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी’
गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है
-फ़ानी बदायुनी
(24) साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
-आल-ए-अहमद सूरूर
(25) सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की
-अल्ताफ़ हुसैन हाली
(26) उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
-नफ़स अम्बालवी
यह भी पढ़ें:-
खुशी पर शायरी
रिश्ते पर शायरी
फूल शायरी
सफर शायरी
खयाल शायरी
आपको यह Hard Work Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।