हिंदी वर्णमाला, Hindi Varnamala Letters, Hindi Akshar

Hindi Varnamala Letters – इस पोस्ट में हिंदी वर्णमाला Hindi Akshar से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. तो आपको Hindi Aksharmala के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना चाहिए. जैसे – हिंदी वर्णमाला क्या हैं? Hindi Varnamala Letters की संख्या कितनी हैं. Hindi Swar, Hindi Vyanjan क्या हैं? इनकी संख्या कितनी हैं.

हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा हैं. और यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाले भाषा में तीसरे नम्बर पर हैं. हमें बच्चपन से ही Hindi Ke Akshar को सिखाया जाता हैं. जब की आज कल अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा का प्रचलन ज्यादा हैं. भाषा कोई भी अच्छी या बुरी नहीं होती हैं. हमलोगों को अपने मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए.

2000 वर्ष से ज्यादा समय से हिंदी भाषा बोली जाती हैं. हिंदी सिर्फ भारत में ही नहीं और भी अनेक देशों में बोली जाती हैं. हिंदी भाषा को सिखना असान हैं. लेकिन इस समय अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा के चलते हिंदी भाषा पर कम ध्यान दिया जा रहा हैं.

हिंदी वर्णमाला, Hindi Varnamala Letters, Hindi Akshar

Hindi Varnamala Letters

हिंदी भाषा को सिखने के लिए आपको सबसे पहले Hindi Varnamala Akshar, Hindi Aksharmala का ज्ञान अच्छी तरह से होनी चाहिए. इस पोस्ट में आपको Varnmala in Hindi, Akshar in Hindi, Hindi Vyanjan, Hindi Swar के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं.

Hindi Varnamala क्या हैं?

भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि हैं. और उस ध्वनि को लिखित रूप (Symbol) द्वारा प्रस्तुत किया जाता हैं.

भाषा की अभिव्यक्ति का मध्य ध्वनि होता हैं. जो हम बोलते हैं. वह ध्वनि ही तो हैं. इसी ध्वनि के माध्यम से हम अपने भवनाओं और विचारों को किसी दुसरे व्यक्ति तक पहुचाते हैं. लेकिन अगर हमें इस विचारों एवं भावनाओं को लिखना पड़े तो इस ध्वनियों को लिखने के लिए हमें उस ध्वनि को चिन्ह (symbol) के द्वारा प्रस्तुत करना होता हैं.

वर्णों के व्यवस्थित समूह को वर्णमाला कहा जाता हैं. सभी वर्णों (अक्षर) को मिलाकर Hindi Aksharmala या Hindi Varnamala बनती हैं.

हिंदी वर्णमाला (Hindi Aksharmala) में कुल कितने वर्ण होते हैं?

Hindi Akshar

हिंदी वर्णमाला में लेखन के आधार पर कुल 52 वर्ण हैं. जिनमे 35 व्यंजन, 13 स्वर और 4 संयुक्त व्यंजन होते हैं. लेकिन उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण हैं. जिनमे से 35 व्यंजन, 10 स्वर हैं. वर्णों की सही संख्या क्या हैं. इसके बारे में कई मत हैं.

कुछ व्याकरण हिंदी की वर्णों की कुल संख्या को 47 बताते हैं. तो कुछ 55 बताते हैं. लेकिन सबसे अधिक प्रचलित वर्णमाला की संख्या 52 ही हैं. यही सबसे ठीक प्रतीत होता हैं.

हिंदी वर्णमाला कितने प्रकार के होते हैं?

हिंदी वर्णमाला (Hindi Aksharmala) में वर्णों को दो प्रकार से परिभाषित किया गया हैं.

(1.) स्वर (Hindi Swar)
(2.) व्यंजन (Hindi Vyanjan)

स्वर (Hindi Swar) क्या होता हैं?

जिस वर्ण को उच्चारण करने में किसी और वर्ण की सहयता नहीं लेनी पड़ती. यानी जिस वर्ण को स्वतंत्र रूप से बोला जाता हैं. उस वर्ण को स्वर कहते हैं.

स्वरों की संख्या को लेकर भी अनेक मत हैं. परंपरागत रूप से Hindi Swar की कुल संख्या 13 मानी जाती हैं. लेकिन उच्चारण की दृष्टि से स्वरों की कुल संख्या 10 ही हैं.

अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ

हिंदी स्वर कितने प्रकार के होते हैं?

व्याकरण की दृष्टी से हिंदी स्वर तीन प्रकार के होते हैं.

(1.) हस्व स्वर
(2.) दीर्घ स्वर
(3.) प्लुत स्वर

हस्व स्वर – जिस हिंदी स्वरों को उच्चारण करने में सबसे कम समय लगता हैं. उन्हें ह्स्व स्वर कहते हैं. जैसे – अ, इ, उ, ए आदि.

दीर्घ स्वर – जिन स्वरों के उच्चारण में दो मात्रा यानी ह्स्व से दुगना समय लगता हैं. उसे द्विमात्रिक या दीर्घ स्वर कहते हैं. जैसे -आ, ई, ऊ, ऐ, औ आदि.

प्लुत स्वर – जिस स्वरों के उच्चारण करने में एक मात्रा से तीन गुना समय लगता हैं. उसे प्लुत या त्रिमात्रिक स्वर कहते हैं. इस स्वर के लिए s के निशान का प्रयोग चिल्लाने, पुकारने के लिए किया जाता हैं. जैसे – रा ss म.

व्यंजन किसे कहते हैं?

वह वर्ण जिनका उच्चारण करने में स्वर का इस्तेमाल होता हैं. जो स्वर वर्ण की सहायता से बोले जाते हैं. उन्हें व्यंजन कहते हैं. सभी व्यंजन में अ की मात्र मिली होती हैं. जैसे – क + अ = क, च + अ = च आदि.

हिंदी वर्णमाला में पारम्परिक रूप से व्यंजनों की कुल संख्या 33 ही मानी जाती हैं. फिर ढ और ड़ द्विगुणित व्यंजन को जोड़ने पर Hindi Vyanjan की कुल संख्या 35 हो जाती हैं.

क ,ख ,ग ,घ ,ङ
च ,छ ,ज ,झ ,ञ
ट , ठ , ड , ढ , ण
त , थ , द , ध , न
प , फ , ब , भ , म
य , र , ल , व्
श , ष , स , ह

Hindi Vyanjan के प्रकार

स्पर्श व्यंजन – वह व्यंजन जिसका उच्चारण करते समय मुह के किसी भी भाग को जीभ का छूना स्पर्श व्यंजन कहलाता हैं. स्पर्श व्यंजन क से म तक होते हैं.

कंठय व्यंजन – इसकी ध्वनी गले या कंठ से निकलती हैं – क, ख, ग, घ, ङ।

तालव्य व्यंजन – इस वर्ण की ध्वनि तालु से निकलती हैं – च, छ, ज, झ, ञ

मूर्धन्य व्यंजन – मुह के अगले भाग से इस वर्ण की ध्वनि निकलती हैं – ट, ठ, ड, ढ, ण।

दन्त्य व्यंजन – इस वर्ण की ध्वनि दांत के पास से निकलती हैं – त, थ, द, ध, न।

ओष्ठ्य व्यंजन – इस वर्ण की ध्वनि ओठों से निकलती हैं – प, फ, ब, भ, म।

अंतः स्थ व्यंजन – इस हिंदी व्यंजन की संख्या चार हैं – य , र , ल , व्

उष्म व्यंजन – इस व्यंजन को बोलते समय मुह से उष्मा निकलती हैं. यानी मुह से गर्म हवा निकलती हैं. इसलिए इसे उष्म व्यंजन कहते हैं. यह वर्ण हैं – श , ष , स , ह

संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं?

जो व्यंजन दो या दो से ज्यादा व्यंजन से बनते हैं. उन्हें संयुक्त व्यंजन कहते हैं. यह चार होते हैं.- क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

क् + ष + अ = क्ष
त् + र् + अ = त्र
ज् + ञ + अ = ज्ञ
श् + र् + अ = श्र

अयोगवाह वर्ण – विसर्ग (:) और अनुसार (•) को स्वरों के साथ अं और अः लिखा जाता हैं. जबकि यह स्वर नहीं हैं. क्योंकि इनका उच्चारण भी स्वर की सहायता से होता हैं. और यह व्यंजन भी नहीं हैं. क्योंकि इनकी गिनती स्वरों के साथ होती हैं.

Hindi Varnamala (FAQ)

प्रश्न 01 – हिंदी वर्णमाला के कितने स्वर होते हैं?

हिंदी वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या 52 हैं. जिनमे उच्चारण के आधार पर 10 स्वर हैं. अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ आदि. और लेखन के आधार पर 12 हैं अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, ऋ आदि.

प्रश्न 02 – स्वर व्यंजन को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

स्वर व्यंजन को इंग्लिश में Hindi Vowel and Consonants कहते हैं.

प्रश्न 03 – हिंदी में स्वर और व्यंजन कितने होते हैं?

हिंदी वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण होते हैं. जिसमे 35 व्यंजन और 10 स्वर होते हैं. और लेखन के आधार पर वर्णों की कुल संख्या 52 हैं. जिसमे 35 व्यंजन, 13 स्वर और 4 संयुक्त व्यंजन होता हैं.

प्रश्न 04 – व्यंजन कौन से होते हैं?

वह वर्ण जिसका उच्चारण करने के लिए स्वर वर्ण की मदद ली जाती हैं. उन्हें व्यंजन कहते हैं. हिंदी वर्णमाला में 35 व्यंजन होता हैं.

प्रश्न 05 – संयुक्त वर्ण कौन से हैं?

दो या दो से ज्यादा वर्णों से बनने वाले वर्ण को संयुक्त व्यंजन कहते हैं. जो चार हैं. – क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

सारांश

इस पोस्ट में Hindi Varnamala के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी गई हैं. यहाँ पर Hindi Aksharmala से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की गई हैं. यह लेख उनलोगों के लिए काफी सहायक होगा जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं.

यह भी पढ़ें:-

ओ की मात्रा के शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्द
बिना मात्रा वाले शब्द
ऊ की मात्रा वाले शब्द

आपको यह हिंदी वर्णमाला पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

1 thought on “हिंदी वर्णमाला, Hindi Varnamala Letters, Hindi Akshar”

Leave a Comment