Independence Day Shayari – दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और प्रसिद्ध स्वतंत्रता दिवस पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं.
भारत में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैं. इस दिन देश में हर जगह स्कूल, कालेज हो या राजनीति गलियारा हो सभी जगह आजादी का जश्न मनाया जाता हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ 15 अगस्त की शायरी हिंदी में दी गई हैं. इसे पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Independence Day Shayari in Hindi आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, Independence Day Shayari in Hindi
(1) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
– लाल चन्द फ़लक
(2) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
– फ़िराक़ गोरखपुरी
(3) इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
– जावेद अख़्तर
(4) उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
– अज्ञात
(5) तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है,
हम भारतीयों की जान है!
Happy Independence Day !
(6) ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना
अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(7) मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा।
Happy Independence Day!
(8) वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(9) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
Happy Independence Day!
(10) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Independence Day Shayari in Hindi
(11) गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day!
(12) न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
(13) मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
(14) क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
(15) दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2023 !
(16) जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
(17) लो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(18) दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
(19) काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
(20) है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
Happy Independence Day Shayari
(21) मिट्टी की मोहब्बत में हम आशुफ़्ता-सरों ने
वो क़र्ज़ उतारे हैं कि वाजिब भी नहीं थे
(22) वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है
मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
(23) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
(24) तन-मन मिटाए जाओ तुम नाम-ए-क़ौमीयत पर
राह-ए-वतन पर अपनी जानें लड़ाए जाओ
(25) ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है
(26) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
(27) वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
(28) उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
(29) जन्नत की ज़िंदगी है जिस की फ़ज़ा में जीना
मेरा वतन वही है मेरा वतन वही है
(30) मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
यह भी पढ़ें:-
नफरत शायरी
शिक्षा पर शायरी
गणतंत्र दिवस पर शायरी
ख्वाहिश शायरी
भगवान शायरी
आपको यह स्वतंत्रता दिवस पर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।