Inder Bhole Nath Poem in Hindi – यहाँ पर Inder Bhole Nath ki Kavita in Hindi में दिए गए हैं. इंदर भोले नाथ का जन्म 15 अप्रेल 1990 को उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के भगवानपुर में हुआ था.
आइए अब यहाँ पर Inder Bhole Nath Famous Poems in Hindi में दिए गए हैं. इसको पढ़ते हैं.
इंदर भोले नाथ की प्रसिद्ध कविताएँ
ग़ज़ल-फ़ना हुई कश्ती मेरी, मेरे आंसूओं में डूबकर
फ़ना हुई कश्ती मेरी, मेरे आँसुओं में डूबकर,
कुछ इस क़दर इश्क़ में रुलाया गया हूँ मैं…
उड़ने लगा हूँ आज-कल फिज़ाओं में राख-सा,
कुछ इस क़दर गम-ए-इश्क़ में जलाया गया हूँ मैं…
कब रहा है शौक़ मुझे, मयकदे और जाम का,
मैं पीता नहीं हूँ “इंदर”, पिलाया गया हूँ मैं…
न मैं रहा दिल में तेरे न मेरे यादों का साया है,
कुछ इस क़दर ज़ेहन से तेरे भुलाया गया हूँ मैं
मैं तोड़ चला था रिश्ता कब का गमों के बज़्म से,
आज फ़रमाइश पे दिलजलों के बुलाया गया हूँ मैं…..
यह भी पढ़ें:–
अशफ़ाक उल्ला खाँ की प्रसिद्ध कविताएँ
इब्न-ए-इंशा की प्रसिद्ध कविताएँ
आलम शेख की प्रसिद्ध कविताएँ
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन “अज्ञेय” की प्रसिद्ध कविताएँ
अशोक चक्रधर की प्रसिद्ध कविताएँ
आपको यह Inder Bhole Nath Poem in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।