Kamlesh Sanjida Poem in Hindi – यहाँ पर आपको Kamlesh Sanjida Famous Poems in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. कमलेश संजीदा उर्फ़ कमलेश कुमार गौतम का जन्म 1 जनवरी 1976 को उत्तर प्रेदश के कानपुर जिले में हुआ था. इन्होनें एम. सी. ए., एम टेक की पढाई की हैं. यह 1987 से ही कविता, गाने, शायरी, कहानियां, कोमिक्स लिखते आ रहें हैं.
आइए अब यहाँ पर Kamlesh Sanjida ki Kavita in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं.
हिंदी कविता कमलेश संजीदा – Hindi Poetry Kamlesh Sanjida
1. अब विश्वास जगाना है
चरागों को जलाकर के,
अब अंधेरों को मिटाना है
नफरत के इन बीजों को,
अब जड़ से उखाड़ना है ॥
कोई आकर हमसे ये पूछे,
हमको क्या करना है
मिटाकर नफ़रतें दिल से,
उजाला वहां पे भरना है ॥
जो रूठे हुए हैं अभी तक,
उन्हें अब मनाना है
नफरत की चढ़ी है धूल,
दिल से उसे हटाना है ॥
एक छोटी सी किरन को अब,
अंगारा बनाना है
धधकती आग है जो दिल में,
उसे और बढ़ाना है ॥
अपनी इस हिम्मत को,
हमें और बढ़ाना है
दुश्मन की हर चालों को,
हमें उलटा लौटाना है ॥
हमें दे दे वह शक्ति,
अब शक्ति बढ़ाना है
जगाकर विश्वास दिल में,
अब विश्वास जगाना है ॥
2. मजा बचपन का
शब्द नहीं जिनको मैं,
लफ़्ज़ों में कह सकता हूँ
बच्चों की नटखटता को,
आँखों में बसा सकता हूँ॥
इनको जब भी मैं देखूं,
बस स्तब्ध सा रह जाता हूँ
भूलकर बस सारी दुनिया,
बच्चों में खो जाता हूँ ॥
कोई मुझसे कुछ भी कहे,
कहाँ मैं किसी की सुनता हूँ
ऐसे पलों को फिर से जी,
बचपन में जा सकता हूँ ॥
अब फिर से मैं तो,
मन का धनी हो ही सकता हूँ
जाकर बचपन में फिर से,
मज़ा बचपन का ले सकता हूँ ॥
सारी चिंता और फिकर को,
बस चुटकी में उड़ा सकता हूँ
उनकी तरह मुस्कुरा न सकूँ,
तो भी उनके संग खेल सकता हूँ ॥
रात और दिन के अंतर को,
कभी भी भुला सकता हूँ
जीवन जीने की इस कला को,
बस बच्चों के संग कर सकता हूँ ॥
भूलकर सारी दुनियाँदारी,
अब फिर से मैं रह सकता हूँ
जगाकर इस पागलपन को,
मजा बचपन का ले सकता हूँ ॥
यह भी पढ़ें:–
अशफ़ाक उल्ला खाँ की प्रसिद्ध कविताएँ
उमाशंकर जोशी की प्रसिद्ध कविताएँ
डॉ. ओमप्रकाश सिंह की प्रसिद्ध कविताएँ
एखलाक ग़ाज़ीपुरी की प्रसिद्ध कविताएँ
उमेश दाधीच की प्रसिद्ध कविताएँ
आपको यह Kamlesh Sanjida Poem in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।