Poem On Car in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ कार पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी कविता आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
कार पर कविता, Poem On Car in Hindi
1. Short Poem on Car in Hindi
पापाजी की कार बड़ी है
नन्ही मुन्नी मेरी कार
टाय टाय फिस उनकी गाड़ी
मेरी कार धमाकेदार
उनकी कार धुआं फैलाती
एक रोज होगा चालान
मेरी कार साफ़ सुथरी है
सब करते इसका गुणगान
2. कार पर कविता
मेरी लाल रंग की कार,
सीटें दो हैं, पहिए चार,
उसमे बैठा एक सवार,
हार्न बजाये बारंबार।
3. Poem On Car in Hindi
नए-नए मंत्री ने अपने ड्राइवर से कहा—
‘आज कार हम चलाएँगे।’
ड्राइवर बोला—
‘हम उतर जाएँगे
हुज़ूर, चलाकर तो देखिए
आपकी आत्मा हिल जाएगी
यह कार है, सरकार नहीं जो
भगवान के भरोसे चल जाएगी।’
4. एक कार ले के चल दिया इक घर पे खड़ी है
एक कार ले के चल दिया इक घर पे खड़ी है,
इक और भी है पर वो इस गली से बड़ी है।
ये कार मेरा शहर है मेरा मकान है,
हाँ मानता हूँ, इससे परे भी ज़हान है;
गंदी गली, कच्ची सड़क, थूके हुए-से लोग!
ये मुल्क नहीं, यार मेरे, नाबदान है।
मेरी जगह पे आइयो तो देगा सुनाई,
मेरी जगह से झाँकियों तो देगा दिखाई;
इस शरह की औक़ात बताती है ये खिड़की,
इस व्हील से खुल जाती है ग़ैरत की सिलाई।
एक हॉर्न जो दे दूँ तो दहल जाए मोहल्ला,
उतरूँ हूँ जो सड़क पे तो पड़ जाए है हल्ला;
ये कार हौसला है, ये ताक़त है, शान है,
इस मुल्क में ये सिर्फ़ सवारी नहीं लल्ला!
ख़ुशबू मुझे पसंद है तो ये लगी इधर,
गाने नए सुनता हूँ, यहाँ डेक पे जी-भर;
एकाध बार इसमें घुमाया है माल भी,
देखो है दाग़ अब भी वहाँ पिछली सीट पर।
अहमक़ तुझे मालूम नहीं, चीज़ है फ़न क्या,
दिल्ली में कार क्या है और बदन की तपन क्या;
घिस जाओगे कंडक्टरों की जूतियों तले,
होती नहीं तुझको कभी यारों से जलन क्या!
हो कार तो पुलिस भी सोचती है सौ दफ़ा,
ठहरे न सामने कोई, पीछे न हो खड़ा;
इज़्ज़त है कार की बहुत और ख़ौफ़ अलग है,
कुछ भी हो कोई भी कभी कहता नहीं बुरा।
कुछ काम ले अक़्ल से, ज़ोर खोपड़ी पे डाल,
कुछ बैंक से उधार ले, कुछ बाप से निकाल;
कर ले जुगाड़ एक कार का किसी तरह,
ये चूतिए जो साथ हैं इनको परे हकाल।
यह भी पढ़ें:-
पृथ्वी पर कविता
मछुआरा पर कविता
परछाई पर कविता
मुर्गे पर कविता
आपको यह Poem On Car in Hindi कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.