Poem on Smile in Hindi – यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन मुस्कान पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Hindi Poem on Smile को हमारे हिंदी के लोकप्रिय कवियों द्वारा लिखा गया हैं. मासूमियत से भरी मुस्कान किसी भी का चेहरे का नूर ही बदल देती हैं.
मुस्कान का तो हमारे जीवन में बहुत ही प्रभाव पड़ता हैं. मुस्कान को तो सफलता की कुंजी माना जाता हैं. यह हमें जीने की नई उमंग लाता हैं. यह मनुष्य के चेहरे पर प्रकट होने वाला वह भाव होता हैं. जिससे उस व्यक्ति के मन की प्रसन्ता का पता चलता हैं.
अब आइए Poem on Smile in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Hindi Poem on Smile आपको पसंद आएगी. इस मुस्कान पर कविता को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
मुस्कान पर कविता, Poem on Smile in Hindi
1. Poem on Smile in Hindi – मासूमियत से भरी होती है
मासूमियत से भरी होती है मुस्कान,
दिल की खुशी की पहचान होती है मुस्कान,
लगता है जब कोई बेगाना अपना सा,
तो इस छुपे हुए राज को खोलती है मुस्कान।
होठों के घरोंदे में छुपी रहती है मुस्कान,
जीवन को सुलझाती पहेली है मुस्कान,
रुठ जाए जब कोई अपना किसी बात पर,
तो उसको मनाने की जीत में शामिल होती है मुस्कान।
अपनी मंजिल को पाने पर छलकती है मुस्कान,
निराशा भरे जीवन में आशा का संचार है मुस्कान,
जीत की नई परिभाषा है मुस्कान,
बेरंग दुनिया में रंगीन हौसला है मुस्कान।
न जाने कितने रुपों में होती है ये मुस्कान,
पर आखिर में होती है ये दिल की खुशी का ही परिणाम।
अन्तिम शब्दों में है ये वन्दना शर्मा का पैगाम,
मुस्कुराते रहो हर पल, सुबह और शाम,
न जाने आपकी मुस्कान ही हो,
किसी की जिंदगी में जीने की चाहत का जाम।
वन्दना शर्मा
2. मुस्कान पर कविता – मुस्कुराता हुआ हर चेहरा अच्छा लगता है
मुस्कुराता हुआ हर चेहरा अच्छा लगता है,
चेहरे का नूर ही कुछ अलग सा लगता है,
लोग कहते है कि मुस्कान हर दर्द को छिपा लेती है,
वही मुस्कुराहट किसी की खुशी की वजह बन जाती है,
किसी के जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,
किसी के जीवन से दुखों का नाश करती है,
चेहरे पर मुस्कान की खाशियत ही यही है।
अपनों के चहरे की मुस्कान सूकून देती है,
चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,
पूछ ले जरा कोई मुस्कान के साथ तकलीफ आपकी
तो उस मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान,
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,
कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन के डर को भी दूर कर जाती है।
वन्दना शर्मा
3. Hindi Poem on Smile – जब खिलती मुखड़े के ऊपर
जब खिलती मुखड़े के ऊपर
मन्द मधुर मुस्कान,
हो जाती तब अनजाने से
बिना कहे पहचान।
मुस्काकर हर बाधा को जो
हँस – हँस जाता झेल,
जीवन का हर दुःख ही उसको
लगता जैसे खेल।
मुस्कानों से छलका पड़ता
मन का सुन्दर रूप,
ये जग को जगमग करती हैं
ज्यों प्रातः की धूप।
मुस्काने वाले के मन में
होते विमल विचार,
ऐसे में वह नहीं और पर
करता अत्याचार।
मुस्काते बच्चे लगते हैं
जैसे खिलते फूल,
महक रही है जिनके कारण
इस धरती की धूल।
मुस्काने से खिल उठता है
सारा ही परिवेश,
विश्व – शांति का मुस्कानों में
छुपा हुआ संदेश।
जीवन को देता सुख सच्चा
मुस्काने का कर्म,
औरों को देना मुस्कानें
सबसे अच्छा धर्म।
सुरेश चन्द्र “सर्वहारा”
4. Muskaan Par Hindi Kavita – एक मुस्कान ही उदास चेहरे को
एक मुस्कान ही उदास चेहरे को
महकाती और जीना आसान
कर सकती है लेकिन
मानव इसमें भी कंजूसी करता,
अपने दौलतमंद होने के अंहकार
से भरा अपने को बड़ा समझता,
सामान्य रूप से मिलने वाली
खुशी से वंचित रहता वो,
जबकि एक हंसी ही तो है
जो जीवन की बगिया में
रंग- बिरंगे फूलों की फुलवारी
सजाता और खुशी को महकाती,
सपनों की इंद्रधनुषी छटा
क्षितिज पर लहराती,
जिसे देख कर मन मयूर
खुशी से नाच उठता ।
हंसने- मुस्कुराने के बहाने भी
बहुत हैं हमारे चारों ओर
आकाश में टिमटिमाते असंख्य
तारों को देख कर आंसुओं से
भरी आँखें भी मुस्कुरा जाती,
चांद की शीतल बरसती
दूधिया चांदनी धरती के
कण कण को नहलाती,
ये क्षीर सागर का रूप- सौंदर्य
कभी मानव जीवन को चौंकाती,
तो कभी खुशियों की चांदनी फैलाती सारी उदासियाँ,
छूमंतर कर देती ।
ये घटते बढ़ते चंद्रमा के रूप
हमें सबक सिखाने के लिए
बहुत बहुत प्रेरणादायी बनते,
अंहकार मुक्त होने का अवसर देते ।
जिंदगी में उतार- चढ़ाव आते रहते ।
जिंदगी में आंख- मिचौली
चलती रहती इसी तरह ।।
उषा रानी पुंगलिया जोधपुर राजस्थान
यह भी पढ़ें:-
विलियम शेक्सपियर कविता
अनुशासन पर कविता
गाँधी जयंती पर कविता
ईमानदारी पर कविता
आपको यह मुस्कान पर कविता कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.