Self Love Shayari in Hindi – दोस्तों आज इस पोस्ट में खुद से प्यार शायरी का कुछ संग्रह दिया गया हैं. हमें बच्चपन से सिखाया जाता हैं. की बड़ों का सम्मान करना चाहिए और छोटों से प्यार करना चाहिए. लेकिन यह नहीं बताया जाता की हमें खुद से सबसे पहले प्यार करनी चाहिए.
खुद से प्यार का मतलब यह होता हैं. की हमें अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि खुश रहने के लिए हमारे शरीर और मन को स्वास्थ्य होना जरुरी हैं. हमें कसरत और योग नियमित करना चाहिए.
अब आइए यहाँ पर कुछ Self Love Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी खुद से प्यार शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.
खुद से प्यार शायरी, Self Love Shayari in Hindi
(1) जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,
उदासी की धूल हट जाएगी, मुस्कुराकर देखिये।
(2) हर कोई स्वागत के लिए तैयार होगा,
जिंदगी में बहार ही बहार होगा,
उत्साह के साथ मेहनत वही करेंगे
जिन्हें खुद से प्यार ही प्यार होगा।
(3) जिंदादिली के साथ जियो
ताकि जीवन में उत्साह मिले,
इतनी पढ़ाई दिल से करना
कि मुसीबत में सही राह मिले।
(4) जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
(5) कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से।
(6) अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए।
आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।
(7) आप पेशे से ठेकेदार हैं क्या?
सबकी खुशियों का ठेका जो लिए बैठे हैं।
(8) छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए,
ऊपरवाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा।
खुद से प्यार शायरी
(9) अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए,
इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता।
(10) किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है,
उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।
(11) कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह आप न कीजिए।
लोगों की सोच पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है।
(12) खुद को जो पहचान लेते है,
वे दूसरों का एहसान नहीं लेते है.
(13) कब तक मैं खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नहीं वही आईने में देखता रहूँ।
(14) हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा जवानी है
इसे रोकर और सोकर मत बिताओ।
(15) खुद को जो महत्व और सम्मान देता है,
उसे एक दिन सारी दुनिया सम्मान देती है.
(16) खुद के हुनर और मेहनत से खुद को ऐसा बनाये,
ये सारी दुनिया आपको और आपके काम को सराहे।
(17) पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती है,
यकीन ना आये तो बाजार में जाकर देख लो.
(18) मुस्कुराकर जिसने गमों को गले लगाया है,
उसने ही दुनिया को जीने का हुनर सिखाया है.
(19) जिंदगी में चाहे जो करों,
लेकिन खुद को भुलाकर
और ज़मीर को गिराकर
कुछ भी मत करना।
(20) जब जीवन में आप किसी
लक्ष्य को पाने का प्रयास करते है,
तो आप स्वयं को बेहतर
बना रहे होते है.
Self Love Hindi Shayari
(21) दूसरों में कमियां देखोगे,
तो खुद को बेहतर कैसे बना पाओगे,
मुसीबत को देखकर डरोगे
तो जीतने का साहस कहाँ से लाओगे।
(22) कोई मुझे लाकर कुछ दे,
अब इसकी ख्वाहिश नहीं है,
मैं खुद के लिए कुछ करूँ
अब सिर्फ इसकी ख्वाहिश है.
(23) ख्वाहिशों के बोझ के नीचे खुद को
इतना मत दबाओ कि चेहरे की
मुस्कान ही खो जाएँ।
(24) कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
अब दूसरों पर विश्वास नहीं होता,
लोग तभी याद करते है
जब उनका टाइम पास नहीं होता।
(25) पहले खुद को सम्भालिये,
फिर हसरतें बेहिसाब पालिये।
Shayari on Self Love
(26) सबसे प्यार करो,
पर पहले खुद से प्यार करो.
(27) जिसे खुद से नहीं प्यार है,
उसका जीना ही बेकार है.
(28) कुछ सपने जरूर टूटेंगे,
मगर खुद से नहीं रूठेंगे।
(29) अबला कहो या सबला कहो,
हम हर क्षेत्र में नजर आएंगे,
माँ-बाप को बड़ा गर्व होगा जब
हम अपना हुनर दिखाएंगे।
(30) हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट कम मत होने देना।
(31) इस कलयुग की महाभारत में जीत के लिए,
खुद ही कृष्णा और खुद ही अर्जुन बनना पड़ेगा।
(32) अक्सर इंसान की पहचान,
खुद को पहचान लेने के बाद बनती है.
(33) आसान जिंदगी का सफर नहीं होता है,
खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता है.
(34) मेहनत इतनी करिये कि सपने साकार हो जाएँ,
काम ऐसा करो कि आपको खुद से प्यार हो जाएँ।
Self Love Shayari
(35) खुद ही खुद को संभालना होगा,
बड़ी मतलबी ये दुनिया है दोस्तों
यहाँ बहते हुए पानी की तरह
खुद को हर आकार में ढालना होगा।
(36) कोशिश करने वालों को कभी-कभी
सफलता देर से मिलती है बेशक,
पर मैं बिना लड़े हार मान लूँ
इतना भी नहीं हूँ मैं कमजोर और बेबस।
(37) खुद से मुझे प्यार है
यह जताना चाहता हूँ,
अपनों को ढेरों ख़ुशी देकर
यह बात बताना चाहता हूँ.
(38) ना किसी से चाहत है,
ना किसी से वादा है,
बस अब पास मेरे जो भी है
वो हद से ज्यादा है.
(39) समय बड़ा ही मूल्यवान होता है,
जो समझ जाएँ वही धनवान होता है.
(40) किसी से इतना भी प्यार मत करना,
वो छोड़ जायें, तो खुद से भी प्यार ना कर सको.
(41) हर मुसीबत में रास्ता निकलता है,
जब इंसान खुद, खुद से मिलता है.
(42) खुद में खुद को ढूँढ़ना आसान कहाँ है,
जिंदगी की सफर में परेशान सारा जहाँ है.
(43) उदास होकर कुछ नहीं मिलेगा
जिंदगी को यूँ बर्बाद मत कर,
पहले तू खुद से प्यार कर और
हर हाल में पढ़ाई से मत डर.
Self Love Shayari in Hindi
(44) किसी को गिराकर,
खुद की नजरों में गिर जाऊँगा,
वक़्त लगेगा लेकिन खुद को
अपने हुनर से बड़ा बनाऊंगा।
(45) खूबसूरत सी जिंदगी और
खुशियों भरी दुनिया की चाह रखते है,
तो खुद पर विश्वास रखकर
खुद से प्यार करना होगा।
(46) जब खुद से प्यार नहीं होता है,
तो अंदर खालीपन भर जाता है,
दुनिया की रंगीन महफ़िल में भी
तन्हाई ही तन्हाई नजर आती है.
(47) एक लड़ाई खुद से
भी लड़नी चाहिए,
खुद को बेहतर से
बेहतरीन बनाने के लिए.
(48) भीड़ में चल रहा हूँ पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को मैं अलग मनाता हूँ.
(49) जो खुद से जितना ज्यादा प्यार करते है,
उन्हें दुनिया उतनी ही खूबसूरत नजर आती है.
(50) मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
(51) लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो।
(52) सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
(53) चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
(54) जिस जगह जाकर सुकून मिले, उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे, उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है, दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
(55) मैं उस दरख्त की तरह हूं, जिसके पत्ते रोज गिरकर जमीन पर बिखर जाते हैं,
लेकिन वह हवाओं से अपना रिश्ता कभी नहीं बदलता।
(56) भरोसा भी बड़ी अजीब चीज है। खुद पर करो तो यह आपकी सबसे बड़ी ताकत है
और दूसरों पर करो, तो यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
(57) कई बार टूटा/टूटी हूं, तब जाकर यह समझ आया है
कि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं,
जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।
(58) अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले भी गजब शान रखते हैं,
व्यापारियों की इस भीड़ में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
(59) काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं,
बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है।
(60) छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए,
ऊपरवाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा।
यह भी पढ़ें:-
मां बाप पर बेहतरीन शायरी
शिक्षक पर शायरी
Deshbhakti Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi for Life
Shayari on Face in Hindi
आपको यह Self Love Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।