Shayari on Face in Hindi – आपको इस पोस्ट में बेहतरीन Heart Touching Shayari on Face in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी खूबसूरत चेहरे पर शायरी को हमारे लोकप्रिय शायरों द्वारा लिखा गया हैं. इन सभी शायरी को किसी की खूबसूरती की तरीफ करने के लिए कर सकते हैं.
खुबसूरत चेहरा सभी को भाता हैं. कभी – कभी किसी का चेहरा हमें अपनी और बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता हैं. इसी खुबसूरत चेहरे को अधार मानकर हमारे शायरों ने बहुत सी खूबसूरती के तारीफ में कहे जाने वाले शायरी लिखी हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Shayari on Face in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी खूबसूरत चेहरे पर शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.
खूबसूरत चेहरे पर शायरी, Shayari on Face in Hindi
(1) चाँद भी तुझे देख बादलों के पीछे छुप जाने को मचलता होगा,
तू इतनी खूबसूरत है सनम की चाँद भी तुझे देख खूब जलता होगा।
(2) हम कितना चाहते है तुम्हे चाहो तो तुम चाँद से पूछ सकती हो,
तुम्हे चाँद से खूबसूरत समझते हैं चाहो तो तुम चाँद से पूछ सकती हो।
(3) चेहरा ये चाँद सा जो मेरी अँधेरी ज़िन्दगी में आ जाए,
ये ज़िन्दगी सितारों से भरी खूबसूरत शाम हो जाए।
(4) उसके हुस्न का आलम मत पूछिए
बस इतना जान लीजिए की
तस्वीर हो गया हूँ उसकी तस्वीर देख कर।
(5) अंदाज़ उसका जो एक बार नज़र उठा कर देख लो तुम,
वादा रहा की उसे कभी नज़रअंदाज़ नहीं कर पाओगे।
(6) बखूबी काबू कर ले हर शख्स को तुम्हारे चेहरे में वो खूबी है,
मैं तो खुद वश में हूँ तुम्हारे पर तुम्हारा नहीं हूँ ये मेरी मजबूरी है।
(7) हुस्न वालों को सँवारने की ज़रुरत क्या है ?
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।
(8) तारीफ जो लिखी अल्फ़ाज़ों में तेरे लिए अल्फ़ाज़ों ने कहा
हम इतने काबिल नहीं जो तारीफ लिख सके तेरे लिए।
Shayari on Chehra
(9) यकीनन तुझ सा खूबसूरत कोई और -ना होगा,
तुझे याद ना करे कोई खूबसूरती के लिए ऐसा कोई दौर नहीं होगा।
(10) अब क्या कहूँ तेरी तारीफ में
तेरे नाम से जो किसी को पुकार लू
तो वो उसे तारीफ समझ लेता है।
(11) इन पत्थर हुई आँखों को जो तेरा चेहरा नज़र आ जाए,
इन बेसब्र हुई धड़कनों को कहीं फिर सब्र आ जाए।
(12) नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
(13) यकीनन खुदा ने तुझे फुर्सत में बनाया होगा
ये सोच कर की आगे चल कर तू मेरा खुदा बनने वाला है।
(14) जानता हूँ जान की तू जानती नहीं मैं तुझे कितना चाहता हूँ,
बस इतना समझ ले तेरा चेहरा देखे
बिन सूरज तो निकलता है पर मेरी सुबह नहीं होती।
(15) तेरा चेहरा देख बेज़ुबान हो जाता हूँ
कुछ कहने लायक तो अब मैं रहा ही नहीं।
(16) रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,
वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है।
(17) अजब सा अदब है तेरी अदा में भी,
तुझे अलग ही बनाया है खुदा ने भी।
(18) तुम्हारा खूबसूरत चेहरा जो हमे ख़्वाब में नज़र आ गया
अब समझ नहीं पा रहे की ख़्वाब ज्यादा खूबसूरत था की तुम।
(19) अजीब इत्तेफ़ाक हुआ ये ज़िन्दगी में हमारी
तुम्हारे चेहरे से नूर नहीं हटता और
हमारी नज़रें तुम्हारे चेहरे से नहीं हटती।
(20) सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक
फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम इंसान होते।
(21) यूँ ही नहीं किया करता मैं नाराज़ तुम्हे अक्सर
की नाराज़गी में तुम और भी हसीं लगती हो।
Shayari on Beautiful Face in Hindi
(22) अब क्या तारीफ करें तेरे चेहरे की हम
तेरी मुस्कराहट से नज़र हटे
तब जा कर तो नज़र पड़े चेहरे पर।
(23) तेरे हुस्न के दीवानों की कमी नहीं इस शहर में,
अब तुझसे ज्यादा खूबसूरत कुछ है भी तो नहीं इस शहर में।
(24) होंठो पे अपने यूँ ना रखा करो तुम नादान कलम को,
वरना नज़्म फिर नशीली होकर लड़खड़ाती रहेगी।
(25) शाम सितारों सी खूबसूरत हो जाती है
जब तेरा चाँद सा चेहरा महफ़िल में नज़र आता है।
(26) आँखे तेरी काली है काले बादल सा,
जो एक झलक तू देख ले तो कर दे हर इंसान को पागल सा।
(27) चौखट पर तेरी नज़रें गढ़ाए रखते है
सभी जानते है जो तू बहार आएगी तो बाहार आएगी।
(28) कुछ मर मिटते है उनकी एक आहट पर,
बाकी जो बच जाते हैं वो मर जाते हैं उनकी मुस्कराहट पर।
(29) चेहरे पर तेरे अब हम क्या ही कहें ना शब्द बाकी रहे ना हम।
(30) ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
सनम हमे बस तेरी एक झलक चाहिए।
(31) उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा।
(32) तुझे देखता हूँ तो ये समझ नहीं आता की मैं आसमान में हूँ या फिर चाँद ज़मीन पर उतर आया है।
Shayari on Beautiful Face
(33) माना की हम आपसे कह नहीं पाते,
की हम आपसे बहुत प्यार करते है,
आपका चेहरा देखे बिना हम अपने घर नहीं जाते,
क्या आप हमे इतना भी समझ नहीं पाते।
(34) तेरी तारीफ में मै क्या कहूँ,
तेरे इस खूबसूरत चेहरे को मैं क्या कहूँ,
कितना नूर है आपके चेहरे पे,
ऐसा लगता बस देखता ही रह जाऊ।
(35) बारिश की बूंदे जब,
आपके चेहरे पर गिरते है,
माँ कसम मैंने देखा है,
आप तो बिजली लगती हो।
(36) किसने कहा कि चेहरा,
गोरा ही होना चाहिए सुन्दर दिखने के लिए,
उसका गोरा होना मायने नहीं रखता,
उसके चेहरे का नूर मायने रखता है।
(37) जबसे देखा मैंने तुझे,
तबसे आज तक देख ही रहा हु,
पता नहीं क्या हुआ है मुझे,
आपके चेहरे से नज़र हटा नहीं पा रहा हु।
(38) तेरे सामने आते ही,
डर जाता हूँ मै,
तेरे खूबसूरत चेहरे पर,
रोज मर जाता हु मै।
(39) कहां तक लिखूं एक ताजा शायरी आपके लिए,
आपके हुस्न में तो रोज एक नई बात हुआ करती है।
(40) फना हम तो हो गए आंखे उनकी देखकर,
आइना ना जाने वो कैसे देखते होंगे।
(41) अंदाज़-ए-सँवरना तेरा भी क्या कमाल है,
देखूं तो तुझे दिल धड़के अगर देखूं ना तो बेचैन रहूं।
Shayari on Face
(42) क्या एक लाइन में तारीफ तेरी लिखूं,
जो देखे पानी भी तुझे तो, प्यासा हो जाये।
(43) आंखें मुझसे चुरा कर जब मुस्कुराती हो तुम,
सुंदर को और ज्यादा सुंदर बना देती हो तुम ।
(44) तेरा चेहरा सुहाना लगता है,
अब चांद भी पुराना लगता है ।
(45) तेरी बिखरी जुल्फों के बीच जब चेहरा तुम्हारा दिखता है,
ऐसा लगता है मानो घने बादलों के पीछे से चांद नजर आता है।
(46) एक छोटी सी बिंदी उस हसीन चेहरे को और भी हसीन बना देती है,
एक छोटी सी उनकी मुस्कुराहट उस हसीन मुखड़े को और सजा देती है।
(47) चाहत है सबको तो एक सिर्फ खूबसूरत चेहरे की,
दिल से दिल कभी खूबसूरत मिला कर तो देखो।
(48) कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है,
लोग कहते हैं, चांद का टुकड़ा हो तुम,
मैं कहता हूं चांद टुकड़ा है तुम्हारा।
(49) निकालो चांद सा चेहरा अपनी आगोश-ए-बिस्तर से,
सुबह तरस गई है तेरे दीदार करने के लिए।
(50) ये चेहरा चांद सा देखने की इजाजत दे दो,
ये शाम मुझे सजाने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद अपने इश्क में कर लो यार,
मुझे मोहब्बत करने की इजाजत दे दो।
Hindi Shayari on Face
(51) उसके किताबों में हैं होठ लिखी तहरीरों जैसे,
ऊंगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।
(52) कुछ लब्ज तेरी तारीफ में कम पड़ गए शायद,
हम भी वरना किसी ग़ालिब से कम ना थे।
(53) मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।
(54) यो जो चाँद है आसमान पर
तेरे हुस्न की ये मिसाल है.
(55) मोहब्बत के बज़ार में हुस्न की ज़रूरत नहीं,
दिल जिसपे आ जाये वो सबसे हसीन लगता है.
(56) अपने ही चेहरे को तूने ठीक से देखा ही नहीं कभी,
कई झीलों के बराबर तो फ़क़त आंखें हैं तेरी।
(57) धोखा देती है अक़्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर कांच का टुकड़ा हीरा नहीं होता।
(58) गमो की धूप मे भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है,
ये दुनिया है यंहा चेहरा सजा कर चलना पड़ता है।
(59) उनके चेहरे की रोशनी कुछ यूह निखरी तस्वीरों से,
जैसे फरिश्तों ने खुद भेजा ये परी अपनी जन्नतों से।
(60) अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।
Shayari on Face in Hindi
(61) मैं तो रंग हूं उनके चेहरे का,
जितना वो खुश रहेंगे मैं उतना निखारता जाऊंगा।
(62) मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता।
(63) चेहरे के रंग मायने नहीं रखते जनाब,
इश्क़ करने पर हर चेहरा आफ़ताब हो जाता है।
(64) चेहरे महज निगाहों मे हों तो ओझल हो भी सकते है,
रूह में बसे चेहरे ही दिल में बसेरा करते है।
(65) तू सुकून है इस दिल का वरना,
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं।
(66) शामें आज ये बोहोत सतातीं हैं,
बादलों से मुसलसल तेरा चेहरा बनतीं हैं।
(67) चेहरा देखने से नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी,
कही पत्थर, कही मोती कही आईना हूँ मैं।
(68) आईना कुछ इस तरह से गिराया उसने,
एक चेहरा कई टुकड़ों में दिखाया उसने।
(69) कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है।
(70) कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता।
यह भी पढ़ें:-
मां बाप पर बेहतरीन शायरी
Dhokebaaz Shayari in Hindi
Deshbhakti Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi for Life
2 Line Shayari on Life
आपको यह Shayari on Face in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।