Sister Shayari in Hindi – दोस्तों यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन Bahan Ke Liye Shayari का संग्रह दिया गया हैं. आप इस Bhai Behan Shayari को अपने बहन के जन्म दिन पर सुना सकते हैं. यह सभी बहन पर बेहतरीन शायरी भाई और बहन के प्यार को दर्शाता हैं.
भाई – बहन का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता हैं. इस रिश्ता में हमेशा नोकझोक होती रहती हैं. भाई – बहन के प्रेम को वहीँ समझ सकता हैं. जिनके पास बहन हैं. यह एक प्रेम का अटूट बंधन होता हैं. जिसको तोड़ना असम्भव होता हैं. हमारे जीवन में अनेकों रिश्ते होते हैं. लेकिन यह रिश्ता सबसे अलग अनोखा होता हैं.
बहन भाई के लिए एक अच्छी दोस्त भी होती हैं. बहन को माँ का भी दर्जा दिया गया हैं. क्योंकि बहन भाइयों को बहुत ही ज्यादा प्रवाह ख्याल रखती हैं. इनका रिश्ता ऐसा होता हैं की यह एक दुसरे का चेहरा देखकर ही समस्याओं को पहचान लेते हैं.
अब आइए कुछ नीचे यहाँ पर Sister Shayari in Hindi में दिया गया हैं. इसे पढ़ते हैं. और हमें उम्मीद हैं की यह सभी Bhai Behan Shayari आपको पसंद आएगी. इस Brother and Sister Shayari in Hindi को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
बहन पर बेहतरीन शायरी, Sister Shayari in Hindi, Bahan Ke Liye Shayari
(1) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
(2) आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
(3) मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
(4) खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
(5) मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
(6) मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
(7) कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
(8) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता.
(9) बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
(10) भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा
Sister Shayari in Hindi
(11) खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
(12) खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
(13) बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन ! !
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।
(14) ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे.
(15) शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।
(16) फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.
(17) अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता.
(18) तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.
Bahan Ke Liye Shayari
(19) एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया –
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है . . . !
(20) मेरी बहन है, मेरी शान
इस पर है सबकुछ कुर्बान।
Meri bahan hai, meri shan
Is par hai sab kuch kurbaan.
(21) कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है।
Kabhi hasati hai kbhi rulaati hai,
Meri bahan mujhe bhut satati hai.
(22) फूलों का तारो का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है।
Foolo ka taro ka sabka khna hai,
Ek hazaro me meri bahna hai.
(23) बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता
Bahan kitne bhi nakhre wali ho,
Bhai se zyada uske nakhre koi nahi utha sakta.
(24) बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।
Bahan ki vidai ho jati hai,
Par wo kabhi dil se bhulai nahi jati hai.
(25) बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं.
Bahan se zyada na koi uljhta hai,
Na use zyada koi smjhta hai.
(26) प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।
Pyar me yah bhi zaroori hai,
Bahano ki ladai ke bina zindagi adhoori hai.
Bhai Behan Shayari
(27) जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
Jaise dono aankh ek sath hote hai,
Waise bhai-bahan ke rishte bhi khaas hote hai.
(28) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।
Bahan ka pyar kisi dua se kam nahi hota,
Wo chahe door bhi ho to koi gam nahi hota.
Aksar rishte dooriyo se feeke pad jate hai,
Par bhai-bahan ka pyar kabhi kam nahi hota.
(29) बहन भाई की यारी
सब से प्यारी और सब पे भारी !!
Bahan-bhai ki yari,
Sabse pyari aur sabpe bhari.
(30) अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है।
Agar main ruthu to wo mana leti hai,
Bahan hi hai jo har rishta nibha leti hai.
(31) जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
Jab bhi tu ruthe,
To manana accha lgta hai
Bahna tera har jhuth
Aur bahana saccha lgta hai.
(32) मैंने कहा खुदा से, देना सबसे मंहगा तोहफा,
उसने दी बहन, कहा –
संभालो इस अनमोल रत्न को।
Maine kaha us khuda se
Dena sabse mehanga tohfa,
Usne di bahan kaha-
Sambhalo is anmol rattan ko.
(33) भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
Bheed ho chahe tanhai ho,
Jo kbhi na sath chhode
Bahan tum wo parchai ho.
(34) सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।
Sabse pyari meri bahna,
Nadiyo ki tarah behti rhna
Jab bhi tujhe lage meri zarurat
Bejhijhak tu mujhse khan
Brother Sister Shayari
(35) दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
(36) ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
(37) सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।
(38) अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।
(39) फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
(40) दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिस से में लड़ तो सकता हु,
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता।
(41) ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
(42) जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है
कि बहन मेरे साथ है।
Brother and Sister Shayari in Hindi
(43) भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
(44) बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
(45) बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
(46) हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।
(47) वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
(48) मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
Brother and Sister Shayari
(49) बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।
(50) वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
(51) वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।
(52) उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।
(53) छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है।
(54) ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई!
(55) अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं।
(56) तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
(57) भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
(58) रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
(59) अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
(60) मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
(61) हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए।
(62) क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।
(63) मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।
यह भी पढ़ें:-
अल्लामा इक़बाल की शायरी
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी
नए साल पर शायरी
देशभक्ति शायरी
फनी शायरी
आपको यह Bahan Ke Liye Shayari पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।