Trust Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय विश्वास पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. विश्वास बहुत ही मूल्यवान होता हैं. यह किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं. विश्वास या भरोसा ही हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता हैं.
अब आइए यहाँ पर कुछ Trust Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी विश्वास पर शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
विश्वास पर शायरी, Trust Shayari in Hindi
(1) हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्मविश्वास हूँ.
(2) हमारी आंखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर हम आंख बंद करके “Trust” करते है..!
(3) कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।
(4) विश्वास में जब विष मिल जाता है,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है।
(5) मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद और पीलाती जहर है।
(6) किसी ने पूछा क्या चीज,
बिना सोचकर करते हो।
हमने कहा अपनों पर विश्वास।
(7) भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता।
ये तो वह दौलत है जिसे पाया जाता है, कमाया नही जाता।
(8) Zindagi में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के Bharose का नही..!
(9) भरोसा बहुत महंगी चीज है साहब..
सस्ते लोग इसे, AFFORD नही कर सकते!
(10) मासुम लोग हमेशा धोखा खा जाते हैं,
क्योकि वो गलत लोगो पर Trust कर लेते हैं।
Shayari On Trust in Hindi
(11) सिर्फ प्यार ही नही बल्कि भरोसा भी जरुरी होता है,
जिन्दगी भर साथ रहने के लिये!
(12) खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं।
(13) जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है।
(14) अगर तुझे कुछ ख़ास करना
है तो कुछ नहीं करना बस
खुद पर विशवास करना है।
(15) अधिक भरोसा करके
खुद का नुकसान मत करना,
दोस्त भले ही रूठ जाएँ
मगर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत करना।
(16) दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग मोहब्बत का सबूत ज़रूर मॉगते हैं।
(17) चाँद-सितारों को छूने की आस रखना,
अपने हुनर और खुद पर विश्वास रखना,
जरूर छू लोगे एक दिन आसमान को
मगर खुद के दम पर ही उड़ान भरना।
(18) हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकङ लेते हैं
और उनके दीवाने भी इतने हैं फिर भी यकीन कर लेते हैं।
(19) खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,
जब किसी का भरोसा टूट जाता है,
बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भले
हाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है।
(20) दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं।
Vishwas Shayari in Hindi
(21) जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है।
(22) यकीन था हमे उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर,
उन्होंने सोचा भी नहीं
क्या गुजरेगी इस दिल पर।
(23) भरोसा बस तू खुद पर और खुदा पर कर
फिर देख ऐसी कोई मंज़िल नहीं होगी
जहाँ तेरा आशियाना नहीं होगा।
(24) एक बात समझ लो अगर जीना है ज़माने में,
एक पल लगता है भरोसा टूटने में
लेकिन ज़िन्दगी लग जाती है कमाने में।
(25) प्यार और विश्वास कभी भी
मत खोना क्योकि प्यार हर
किसी से नही होता और
विश्वास हर किसी पे नही होता।
(26) रख भरोसा खुद पर क्यो ढूढता है फरिश्ते
पंछियों के पास कहॉ होते है नक्शे फिर भी ढूढ लेते है रास्ते।
(27) मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर
(28) उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तीयां डूब जाती है..
कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती है,
बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा, जिसे “विश्वास” कहते है।
Bharosa Trust Shayari
(29) ये कैसा हवा का झोका आया है,
मैने तो विश्वास करके धोखा खाया है.
(30) तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.
(31) अजीब फ़ितरत रखते हो,
झूठ बोलकर विश्वास की बात करते है,
और जो विश्वास करे
उससे विश्वासघात करते हो.
(32) नसीब से ज्यादा भरोसा किया तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये.
(33) भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…
(34) हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
(35) जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है.
(36) जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर…
(37) भरोसा तो अपनी साँसों का भी नहीं
और हम इंसान पर कर बैठते हैं।
(38) यह चमत्कार केवल विश्वास ही कर सकता है,
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है।
(39) अगर तुझे कुछ ख़ास करना है,
तो कुछ नहीं करना बस
खुद पर विश्वास करना है।
(40) ज़िंदगी में क्यूँ भरोसा करते हो ग़ैरों पर
जब चलना ही है अपने पैरों पर।
(41) वो रिश्ता ख़ास होता हैं,
जिसमे प्रेम और विश्वास होता हैं।
(42) प्यार और विश्वास कभी भी
मत खोना, क्योंकि प्यार हर
किसी से नहीं होता और
विश्वास हर किसी पे नहीं होता।
(43) विश्वास जगा तू मन में,
विश्वास बिना कोई आस नहीं,
विश्वास पर चलते हैं रिश्ते
वरना फिर कोई साथ नहीं।
यह भी पढ़ें:-
आँखों पर शायरी
बेइज्जती वाली शायरी
मम्मी पापा के लिए शायरी
मॉम डैड शायरी
दुश्मनी पर शायरी
आपको यह Trust Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।