150+ वचन बदलने वाले शब्द, Vachan Badlo in Hindi, Vachan Badaliye

Vachan Badlo in Hindi – यहाँ पर 150 से ज्यादा वचन बदलने वाले शब्द की लिस्ट हिंदी में दी गई हैं. स्कूलों में भी बच्चों से हिंदी शब्द का Vachan Badaliye कहा जाता हैं. यह पोस्ट उन बच्चों के लिए सहायक होगी जो कक्षा 1 से 6 में पढ़ते हैं. वचन बदलने वाले शब्द को जानने से पहले हमलोगों को वचन के बारे में अच्छी से जानकारी होनी चाहिए. जैसे – वचन किसे कहते हैं. यह कितने प्रकार के होते हैं. इन शब्दों को कैसे पहचाने इत्यादि.

Vachan Badlo in Hindi

वचन किसे कहते हैं?

किसी शब्द का वह रूप जिससे उसके एक या एक से ज्यादा होने का बोध होता हो उसे वचन कहते हैं. वचन को “संख्यावचन” भी कहते हैं. जैसे – गुरु – गुरुजन, नदी – नदियाँ इत्यादि.

वचन के कितने प्रकार होते हैं?

वचन के दो प्रकार होते हैं.

1 एकवचन
2 बहुवचन

एकवचन किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिससे एक वस्तु का होने का बोध होता हैं. उसे एकवचन कहते हैं. जैसे – गुरु, नारी, रात इत्यादि.

बहुवचन किसे कहते हैं?

शब्द का वह रूप जिससे एक से अधिक का होने का बोध होता हैं. उसे बहुवचन कहते हैं. जैसे – गुरुजन, नारियां, रातें इत्यादि.

अब आइए वचन बदलो शब्द को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी वचन बदलने वाले शब्द आपको पसंद आयगी. इस Vachan Badaliye in Hindi शब्द को अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें.

वचन बदलने वाले शब्द, Vachan Badlo in Hindi, Vachan Badaliye

S. No. एकवचन बहुवचन
1 लड़का लड़के
2 लड़की लड़कियाँ
3 कलम कलमें
4 कली कलियाँ
5 रिश्ता रिश्ते
6 देश देश
7 घर घर
8 सखी सखियाँ
9 प्याला प्याले
10 लता लताएँ
11 बहू बहुएं
12 विधि विधियाँ
13 झाड़ी झाड़ियाँ
14 वधू वधुएँ
15 गन्ना गन्ने
16 कामना कामनाए
17 मुर्गी मुर्गियाँ
18 गली गलियाँ
19 कुत्ता कुत्ते
20 अबला अबलाएँ
21 माता माताएँ
22 तिथि तिथियाँ
23 उँगली उँगलियाँ
24 हथियार हथियार
25 औज़ार औज़ार
26 कन्या कन्याएँ
27 फसल फसलें
28 थाली थालियाँ
29 स्त्री स्त्रियाँ
30 लेखक लेखकगण
31 जाति जातियाँ
32 धेनु धेनुएँ
33 बर्फी बर्फियाँ
34 धातु धातुएँ
35 लड़ी लड़ियाँ
36 टुकड़ी टुकड़ियाँ
37 भक्त भक्तगण
38 रात रातें
39 मोर मोर
40 सब्जी सब्जियाँ
41 नारी नारियाँ
42 नदी नदियाँ
43 बच्चा बच्चे
44 खिलाड़ी खिलाड़ी
45 गुरु गुरुजन
46 ताली तालियाँ
47 श्रोता श्रोतागण
48 शिक्षक शिक्षकगण
49 कपड़ा कपड़े
50 शीशा शीशे
51 जूता जूते
52 बहिन बहिनें
53 भाई भाई
54 दलित दलित समाज
55 मित्र मित्रजन
56 कला कलाएँ
57 फूल फूल
58 नज़दीक नज़दीकियाँ
59 केला केले
60 साड़ी साड़ियाँ
61 मुर्गा मुर्गे
62 मेला मेले
63 साथी साथियों
64 डाल डालें
65 गोला गोले
66 रेखा रेखाएँ
67 रास्ता रास्ते
68 सुधी सुधिजन
69 तारा तारे
70 चश्मा चश्मे
71 बादल बादल
72 पक्षी पक्षीवृंद
73 मछली मछलियाँ
74 समुद्र समुद्र
75 जानवर जानवर
76 मिठाई मिठाईयाँ
77 बर्तन बर्तन
78 आत्मा आत्माएँ
79 सेना सेनादल
80 वस्तु वस्तुएँ
81 तरु तरुओं
82 पाती पातियाँ
83 खंभा खंभे
84 बेटा बेटे
85 शेर शेर
86 डिबिया डिबियाँ
87 पौधा पौधे
88 मटका मटके
89 व्यापारी व्यापारीगण
90 गरीब गरीब लोग
91 गहना गहने
92 पुस्तक पुस्तकें
93 अध्यापिका अध्यापिकाएँ
94 मुद्रा मुद्राएँ
95 बस्ता बस्ते
96 आप आपलोग
97 सहेली सहेलियाँ
98 कुर्सी कुर्सियाँ
99 ढेला ढेले
100 पक्षी पक्षीवृंद
101 घोंसला घोंसले
102 कवि कविगण
103 दवा दवाएँ
104 कर्मचारी कर्मचारीवर्ग
105 प्रजा प्रजाजन
106 रीति रीतियाँ
107 भुजा भुजाएँ
108 वाद्य वाद्य
109 तोता तोते
110 दाना दानें
111 गौ गौएँ
112 चुटिया चुटियाँ
113 बात बातें
114 परदा परदे
115 पेड़ पेड़
116 जु जुएँ
117 बिल्ली बिल्लियाँ
118 चुहिया चुहियाँ
119 दूरी दूरियाँ
120 गाड़ी गाड़ियाँ
121 सड़क सड़कें
122 बकरी बकरियाँ
123 भेड़ भेड़ें
124 टाँग टाँगें
125 पैर पैर
126 आँख आँखें
127 कान कान
128 सपेरा सपेरे
129 नाली नालीयाँ
130 लुटिया लुटियाँ
131 महल महल
132 विद्यार्थी विद्यार्थीगण
133 दीवार दीवारें
134 घड़ी घड़ियाँ
135 लठिया लुठियाँ
136 पपीता पपीते
137 साइकिल साइकिलें
138 गधा गधे
139 घोड़ा घोड़े
140 पत्रिका पत्रिकाएँ
141 खिड़की खिड़कियाँ
142 गऊ गउएँ
143 विद्या विद्याएँ
144 शाखा शाखाएँ
145 गति गतियाँ
146 गुड़िया गुड़ियाँ
147 मैदान मैदान
148 कविता कविताएँ
149 कथा कथाएँ
150 कहानी कहानियाँ
151 कलम कलमें
152 वस्तु वस्तुएँ

Vachan Badlo in Hindi (FAQ)

प्रश्न 01 – व्याकरण में वचन का सही अर्थ क्या हैं?

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया के रूप से किसी संख्या का होने का बोध होता हैं. उसे वचन कहते हैं.

प्रश्न 02 – हमेशा एकवचन में रहने वाले शब्द कौन हैं?

सोना, चांदी, पीतल, घी, जनता, आकाश, तेल, वर्षा, सत्य, दल, टोली आदि सदा एकवचन रहने वाले शब्द हैं.

प्रश्न 03 – सदा बहुवचन में रहने वाले शब्द कौन हैं?

हस्ताक्षर, आंसू, बाल, लोग प्राण समाचार, दर्शन आदि सदा बहुवचन रहने वाले शब्द हैं.

सारांश

आपको इस पोस्ट में 150 से ज्यादा Vachan Badlo in Hindi में शब्द की लिस्ट दी गई हैं. यह सभी वचन बदलने वाले शब्द प्रतिदिन उपयोग में आने वाले शब्द हैं. एवं वचन की परिभाषा, इसके प्रकार एवं नियम की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

हिंदी वर्णमाला
अं की मात्रा वाले शब्द
लिंग बदलने वाले शब्द
तीन अक्षर वाले शब्द

आपको यह वचन बदलने वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

2 thoughts on “150+ वचन बदलने वाले शब्द, Vachan Badlo in Hindi, Vachan Badaliye”

  1. हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। सन 1949 को संविधान सभा में यह निर्णय लिया गया कि हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योकि यह भाषा भारत के सबसे ज्यादा हिस्सों में बोली जाती है। मातृभाषा
    आप लोगों का ही हिंदी के प्रति योगदान है, जिससे हिंदी आगे बढ़ रही है। इसे आगे बढ़ाने के लिए ऐसे ही योगदान देते रहिये।

    Reply

Leave a Comment